जमुई : नए ट्रैफिक नियमों के तहत BDO और SDPO को भरना पड़ा जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

जमुई : नए ट्रैफिक नियमों के तहत BDO और SDPO को भरना पड़ा जुर्माना

bdo-sdpo-fine-by-trafik-jamui
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज नए ट्रैफिक नियमों के चलते आम और खास सभी तरह के लोग परेशान ही परेशान दिख रहे हैं।जाहिर है लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है और पहले के मुकाबले दोगुना जुर्माना भरना पड़ रहा है।नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद अब अधिकारी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे और उन्हें भी नियमों को तोड़ने के विरुद्ध जुर्माना भरना पड़ रहा है।मामला जमुई का है जहाँ बड़े रौब से शहर के बीडीओ और एसडीपीओ साहब बिना सीट बेल्ट बांधे ही दफ्तर की ओर चले जा रहे थे।उन्हें इस बात पर गर्व था कि खुद तो अधिकारी हैं ही भला उन्हें ट्रैफिक नियमों से क्या लेना देना।लेकिन शायद इन्हीं अधिकारियों की तलाश में डीटीओ साहब भी बैठे थे।नए नियमों के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे परिवहन पदाधिकारी की नजर इन अधिकारियों पर पड़ी,बस  क्या था डीटीओ साहब ने दोनों अधिकारियों की गाड़ी रुकवाकर दोनों के खिलाफ चालान काट दिया और जुर्माने की रसीद थमा दी।जुर्माने की रसीद मिलते ही अधिकारियों को यह पता चल गया कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।आखिरकार थक हार कर अधिकारियों ने जुर्माना देना ही उचित समझा और डीटीओ साहब को फाइन दे दिया और मुस्कुराते हुए  चलते बने।इस दौरान कई अधिकारियों को गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं बांधने के आरोप में जुर्माना किया गया. जुर्माने के तौर पर इन अधिकारियों से 45 हजार की राशि की वसूली की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: