बेगूसराय : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हड़ताल हुआ समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

बेगूसराय : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हड़ताल हुआ समाप्त

begusarai-municiple-staff-strike-ends
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय।हड़ताल पर डटे बेगूसराय नगर निगम के सफाई कर्मियों ने 11 वें दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में वार्ता करने के बाद अपने हड़ताल को वापस ले लिया। मालूम हो कि सफाई कर्मी अपने वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर डटे थे। इस वार्ता में बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य महामंत्री शशिकांत राय, जिला मंत्री मोहन मुरारी,नगर निगम सफाईकर्मी के जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार, जिला मंत्री दिलीप मल्लिक के साथ नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन,नगर आयुक्त अब्दुल हामिद,डिप्टी नगर आयुक्त अरुण कुमार,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी के साथ वार्ता के दौड़ान 350 रुपये प्रतिदिन नया मजदूरी सफाईकर्मियों को देने पर वार्ता सफल हुआ।उसके बाद सफाई कर्मियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया।अब नगर निगम के 45 वार्डों में पड़े हुए 10 दिनो से सड़े हुए कचरे की साफ-सफाई को अब नगर निगम के सफाई कर्मी आज से सफाई करना शुरू कर देंगे।शहर में सड़क के बगल में फेंके गए कचरे के सडाँध से सड़क के बगल होकर चलने वाले यात्रियों को चलना भी दूभर हो गया था।अब हड़ताल टूटने पर पुनः सफाई कार्य पूर्ववत होना सुनिश्चित हो गया।अब नगर साफ सुथरा नजर आने की उम्मीद की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: