अरुण कुमार (आर्यावर्त) बदमाशों ने एक बार फिर बेगूसराय में दिनदहाड़े आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बदमाशों ने गुरुवार को पीट-पीटकर एक दुकानदार की हत्या कर दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर-मिर्जापुर वनद्वार वार्ड संख्या-42 की है।दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने पड़ोस के कुछ लोगों पर लगाया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहनेवाला एक दबंग उसका घर हड़पना चाहता है। इसको लेकर अक्सर मारपीट और हम सबों को परेशान किया करता था। दो वर्ष पहले मारपीट मामले में उन्होंने दबंगों पर केस भी किया था।केस नहीं उठाने पर उनके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है।मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गुरुवार, 19 सितंबर 2019
बेगूसराय में आपराधिक मामला चरम पर
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें