20वीं आर.एस.एफ.आई राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली टीम रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

20वीं आर.एस.एफ.आई राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली टीम रवाना

delhi-rope-skeeing-depart
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित होने 20वीं आर.एस.एफ.आई राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के 84 खिलाडियों का चयन किया गया है। आज टीम को हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से फ्लैग सौंप कर रवाना किया गया। राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता 21 सितंबर से 23 सितम्बर तक शिरडी में आयोजित होगी। दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन ने इस दिल्ली टीम का चयन किया है। दिल्ली टीम जिन खिलाडियों का चयन करके आज रवाना किया गया उनकी तीन दिवसीय स्पेशल ट्रेनिंग हरिनगर स्थित श्याम खाटू स्टेडियम में हुई जिसमें राष्ट्रीय प्रशिक्षक विवेक सोनी,रामकुमार शर्मा,रवि पासवान, दीपक कुमार ने बच्चों को जीत के लिए टिप्स दिए। टीम के चयन और ट्रेनिंग के समापन के बाद टीम को दिल्ली टीम का फ्लैग सौंपते हुए दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के महासचिव निर्देश शर्मा,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार निर्भय,सदस्य हर्षवर्धन,दीपक शर्मा,परवीन गौड़ ने खिलाडियों को रोप स्किपिंग के स्पोर्ट्स प्लेइंग किट प्रदान करके जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके खिलाडियों एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए महासचिव निर्देश शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि टीम दिल्ली ने अभी तक सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है। हमारे खिलाड़ी अन्य राज्यों के खिलाडियों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं इसके पीछे बच्चों की मेहनत और हमारे प्रशिक्षकों की लगन का बहुत बड़ा योगदान है। मुझे आशा है पिछली चैंपियनशिप से अधिक पदक हमारे दिल्ली के खिलाडी जीतेंगे। इस मौके पर बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कोषाध्यक्ष अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि हम आज प्रधानमंत्री मोदी जी के उस अभियान जिसका नाम " फिट इंडिया मूवमेंट " है उसके एक तरह से पदक जीत कर ब्रांड अम्बेसडर भी बन सकते हैं। इसके लिए हमारी फडरेशन प्रयासरत है। आप स्वास्थ्य के ब्रांड अम्बेसडर बनेंगे ऐसी मेरी आशा और विश्वास है। यही बच्चे देश का भविष्य हैं और बच्चे ही कोने- कोने तक यह  " फिट इंडिया मूवमेंट " का सन्देश पहुंचा कर देश को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं। इस मौके पर प्रशिक्षक दीपक कुमार शर्मा,मोहिनी,राहुल शर्मा,राहुल कुमार,कुश रावत,श्रीमती धारणा,कन्हैया कुमार,सतेंद्र,उर्मिला,हेमलता निषाद,मुकुल गुप्ता, समेत खेल जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: