सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिसप्रशासन की खास नजर।
अरुण कुमार (आर्यावर्त), बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे के अनुसार मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो जाए इसेको लेकर जिला प्रशासन सतर्क रहे।सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए जिलों में टेक्निकल सेल को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जबकि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह को रोकने के लिए खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है।मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर कई जिलों में (RAF) रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है और जिलों के डीएम और एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।आपको बता दें कि मुहर्रम को लेकर खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें