कानून के पालन में भी भाजपा सरकार का दोहरा मापदंड : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

कानून के पालन में भी भाजपा सरकार का दोहरा मापदंड : कांग्रेस

bjp-double-standerd-folow-law-congress
नयी दिल्ली, 30 सितम्बर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अपने नजदीकी नेताओं और व्यक्तियों के लिए कानून की धज्जियां उड़ा रही है और कानून के पालन में दोहरा मापदंड अपना रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मुन सिंघवी और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में देश के कई हिस्सों से जुड़े उदाहरण दिये और कहा कि सरकार अपने लोगों के हित में कानून तोड़ रही है और विरोधियों को दबाने के लिए सख्ती बरत रही है। यदि कोई व्यक्ति भाजपा से जुड़ा है तो वह कितना भी बड़ा अपराधी हो,उसको बचाने की कोशिश शुरू हो जाताी है। उन्होंने इस संबंध में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का उदाहरण देते हुए कहा कि वह राज्य में 1997 में हुए बड़े चारा घोटाले के दोषी है। इसको लेकर उन पर 2003 में मुकदमा दर्ज हुआ और 2016 में मामूली सजा हुई लेकिन 10 नवंबर 2017 को उच्चतम न्यायालय ने उन्हें दोषी मानते हुए एक साल की सजा दी। सजायाफ्ता व्यक्ति छह साल तक चुनाव में खड़े नहीं हो सकता लेकिन भाजपा ने अपने इस चेहते सहयोगी दल के नेता के प्रति दया दिखायी और उसके लिए कानूनू का अनुपालन नहीं किया। प्रवक्ता ने कहा कि श्री तमांग ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी बनायी लेकिन वह चुनाव में खड़े नहीं हुए क्योंकि चुनाव आयोग की रोक थी लेकिन बाद में बिना चुनाव लड़े ही वह मुख्यमंत्री बन गये। हाल में ही चुनाव आयोग ने फैसले में बदलाव किया है और उनके चुनाव लड़ने पर छह साल के निष्कान को घटाकर एक साल कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने यह कदम भाजपा के दबाव में उठाया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला गया है। इसके लिए भाजपा के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने सरकार से आग्रह किया था। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती को ही हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई उदाहरण हैं जहां भाजपा मनमानी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: