दुनिया के सात देशों की जनसंख्या ही ज्यादा है भाजपा के सदस्योें की संख्या से : नड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

दुनिया के सात देशों की जनसंख्या ही ज्यादा है भाजपा के सदस्योें की संख्या से : नड्डा

bjp-worker-more-the-7-nation-population-nadda
चंडीगढ़, 30 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के तहत 54 दिनों में सात करोड़ नये सदस्य अपने साथ जोड़े हैं और इस तरह इसकी कुल सदस्य संख्या लगभग 18 करोड़ हो गई है और अब दुनिया के मात्र सात ही देश ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या पार्टी के सदस्यों की संख्या से ज्यादा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना क्यों जरूरी था, इस बारे में पार्टी के देशव्यापी अभियान के तहत ने आज यहां चंडीगढ़ प्रदेश पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान से पहले पार्टी के सदस्यों की संख्या लगभग 11 करोड़ थी जो एक रिकार्ड था और इस आधार से यह दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल था। लगभग 54 दिन चले सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के साथ सात करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं और अब इसके सदस्यों की संख्या लगभग 18 कराेड़ पहुंच गई है। पार्टी ने सदस्यता का अपना विश्व रिकार्ड स्वयं ही तोड़ कर अब नया रिकार्ड कायम किया है। भाजपा नेता ने बताया कि सदस्यता अभियान के साथ पार्टी ने स्वच्छ पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुये पौधारोपण अभियान भी चलाया और इस लगभग 19 लाख फलदार पौधे भी लगाये गये। उन्होंने कहा कि चुनावों के कारण सदस्यता अभियान रोका गया है लेकिन यह इसके बाद भी जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: