सीबीआई ने TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

सीबीआई ने TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया

cbi-took-tmc-mp-kakoli-ghosh-voice
कोलकाता, 12 सितंबर, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया।  एजेंसी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल नेता मध्य कोलकाता में निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में आयीं और उन्होंने अपनी आवाज का नमूना रिकार्ड कराया। सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन दस नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया है, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं। बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कानून का पालन करने वाली नागरिक होने के नाते मैंने पहले भी सीबीआई के साथ सहयोग किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई नारद मामले की जांच कर रही है और यह जरूरी है कि उन लोगों को बेनकाब किया जाए जिन्होंने हमारे खिलाफ साजिश की है।’’  यह कथित स्टिंग आपरेशन मामला 2014 का है जिसमें नारद न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल को एक व्यवसायी के रूप में तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं से फायदा लेने के लिए संपर्क करते हुए देखा गया तथा बदले में उन्हें नकद राशि देने की पेशकश की। जांच एजेंसी तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने एकत्र कर रही है ताकि सैमुअल के साथ हुयी बातचीत की सत्यता की जांच की जा सके। कथित स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में पिछले दो हफ्तों में, सुब्रत मुखर्जी, सौगत रॉय और मदन मित्रा सहित कई तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने जांच की खातिर लिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: