रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

cec-jharkhand-guideline-for-election
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज आगामी विधानसभा चुनाव 2019  के मद्देनजर राज्य के  सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी  को चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वोटर हेल्पलाइन 1950 की सेवाएं दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया ज्यादा प्रभावी है, युवा वर्ग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव है इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव संबंधी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु कार्य योजना बनायें। जिले में जरुरी मानव शक्ति संबंधी प्रतिवेदन यथाशीघ्र विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये वहीं उन्होंने दुर्गा पूजा के पश्चात छोटे-छोटे समूहों में चुनाव के सफल क्रियान्वयन हेतु लोगों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए और जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: