बिहार : भाकपा ने पटना में शीघ्र जल जमाव राहत की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2019

बिहार : भाकपा ने पटना में शीघ्र जल जमाव राहत की मांग की

cpi-demand-releif-patna-rain
पटना, 29 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि राजधानी पटना सहित लगभग पूरे बिहार में भारी वर्षा होने से लोगों का जीवन मुष्किल में पड़ गया है। जल-जमाव के चलते राजधानी पटना की विभिन्न मुहल्लों की नारकीय स्थिति बन गई है। लोगों का घर से निकलना भी मुष्किल है। उन्होंने राजधानी पटना के विभिन्न मुहल्लों से युद्धस्तर पर पानी की निकासी करने की मांग की है, कि लोगों का जीवन एवं यातायात सामान्य हो सके। भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिष से दर्जनों मुहल्लों में पानी भर गया है। सिपरा, महावीर काॅलोनी, श्रीकृष्णा बिहार काॅलोनी, गंगा बिहार काॅलोनी  पाटलीपुत्र काॅलोनी, कंकड़बाग पोस्टल पार्क, किदवईपुरी, राजेन्द्रनगर समेत राजधानी के अन्य इलाके वर्षा के पानी से भरे हुए है। सड़कों पर कहीं घुटना भर तो कहीं कमर तक पानी जमा हुआ है। राजधानी पटना में आॅटों, बाईक, रिक्षा, निजी गाड़ियां चल नहीं पा रही है जिससे लोगों की परेषानी काफी बढ़ गई है। घरों, पोस्टल पार्क का विद्युत सह यांत्रिक प्रमण्डल वाल्मी कार्यालय आदि पानी से भरे हुए हैं। भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि ऐसी स्थिति में सर्प समेत अन्य विषैले जीवों और बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। पटना के आसपास की नदियां यथा गंगा, सोन, पुनपुन आदि उफान पर है। इसलिए राजधानी पर बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। राजधानी की झोपड़पट्टियांे में निवास कर रहे लोगों की स्थिति और खराब है, जहां कमजोर तबके के लोगा निवास करते हैं। जल जमाव से लोगों का जीवन त्रस्त है। भाकपा राज्य सचिव ने बिहार सरकार से मांग की है कि मुहल्लों से युद्ध स्तर पर पानी की निकासी किया जाये। पानी भरे मुहल्लों, खासकर झोपड़ीपट्टियों में राहत सामग्री, दवा खाद्य पदार्थ की व्यवस्था अबिलम्ब शुरू किया जाय। उफनती नदियों पर विषेष निगरानी रखी जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: