विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर

विश्व हृदय दिवस पर  योगा एवं पोषण संबंधी कार्यक्रम 

vidisha news
विश्व हृदय दिवस आज 29 सितम्बर को योगा एवं पोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया था। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य केन्द्र करैयाखेडा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर में आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर में योगा एवं पोषण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया गया। विश्व हृदय दिवस के परिपेक्ष्य में हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों पर आमजनों के द्वारा बीपी और शुगर की जांच कराई गई है। इसके अलावा आंगतुकों को हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई।  इसके अलावा आमजनों को हृदय रोग की बीमारियों से बचने व कमजोर, बीमारग्रस्त हृदय को शक्तिशाली बनाने के लिए योग के महत्व से भी अवगत कराया गया और हर रोज नियमित योग करने से होने वाले शारीरिक फायदो एवं संतुलित आहार की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थलों पर पार्षदगणों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मुख्य रूप से डीआईओ डाक्टर दिनेश शर्मा, नोडल अधिकारी श्री राकेश पंथी, डीसीएम बीएस दांगी, हरिओम वर्मा, नीरज शर्मा मौजूद थे।

रकबा, खसरें का भौतिक सत्यापन करें

मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑन लाइन पंजीकृत किसानों के आवेदनों का संबंधित तहसीलदार की लॉगिग आईडी से भौतिक सत्यापन हेतु राष्ट्रीय सूचना केन्द्र द्वारा ई उपार्जन पोर्टल प्रारंभ किया गया है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने जिले के समस्त तहसीलदारो को निर्देशित किया है कि पंजीकृत कृषकों के रकबा खसरे का भौतिक सत्यापन कर ऑन लाइन जानकारियां 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले के शेष 39.24 हेक्टेयर असत्यापित रकबे, खसरे का भौतिक सत्यापन अपनी लॉगिग आईडी से करना सुनिश्चित करें।

दुकानविहिन 122 पंचायतों के लिए आवेदन अब 15 अक्टूबर तक आमंत्रित

जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानविहिन 122 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोले जाने की कार्यवाही प्रस्तावित है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि दुकानविहिन ग्राम पंचायतों में दुकानों के आवंटन कार्यवाही के लिए पूर्व जारी तिथि में परिवर्तन किया गया है अब ऑन लाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक  आवेदन आमंत्रित किए गए है। समस्त पात्र संस्थाओं, समूह से अनुरोध किया गया है कि नियत अवधि तक अपने-अपने आवेदन ऑन लाइन जमा कर सकते है। 15 अक्टूबर के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जाएगा। नियत अवधि में प्राप्त आवेदनों पर दुकान आवंटित अधिकारियों द्वारा विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

क्षतिग्रस्त आंगनबाडी भवनों की जानकारी शीघ्र दें

जिले में हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई आंगनबाडी भवनों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने समस्त परियोजना अधिकारियों को दिए है।  जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने समस्त सुपरवाईजरों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से कहा है कि क्षतिग्रस्त भवनों में आंगनबाडी संचालित ना की जाए बल्कि आस-पास के सुरक्षित कमरे में आंगनबाडी संचालन का कार्य किया जाए। उपरोक्त कार्य मरम्मत होने तक सम्पादित किया जाए। 

फसल क्षति की जानकारी गूगलशीट पर अपडेट करें ग्रामसभा में क्षतिपत्रक का वाचन करें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने फसल क्षति सर्वे दलों को निर्देश दिए है कि सर्वे उपरांत हर रोज अपडेट जानकारी गूगलशीट पर अनिवार्यतः दर्ज करें ताकि शासन से राहत राशि प्राप्त कर वितरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियो को निर्देशित किया है कि फसल क्षति सर्वेक्षण का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। ताकि एक एवं दो अक्टूबर को क्षति पत्रक का प्रकाशन पंचायत के बोर्डो पर प्रकाशित किया जाए तथा दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभा में वाचन कर जानकारी दी जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि एक से आठ अक्टूबर तक क्षतिपत्रकों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर राहत राशि की अंतिम स्वीकृति की जाए। राहत राशि वितरण हेतु कृषक की जानकारी त्रुटिपूर्ण नही हो इसके लिए बैंक का खाता, क्रमांक व आईएफएससी कोड सही-सही दर्ज करें। 

एनीमिया से बचाव पर कार्यक्रम आज

vidisha news
राष्ट्रीय पोषण मासांत के तहत 30 सितम्बर को किशोरी बालिका एनीमिया से बचाव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सरस्वती शिशु मंदिर पेढ़ी चौराहा में उपरोक्त कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद रहेगा और आंगनबाडी केन्द्र पर वार्ड की महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया है।

अवकाश निरस्त

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने 31 अक्टूबर तक जिले में पदस्थ सभी पटवारियों, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार जिनके पूर्व में कोई अवकाश स्वीकृत किए गए है वह निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है और संबंधितों के निर्देशित किया है कि जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई क्षति मकान हानि, जनहानि, फसल हानि इत्यादि प्रभावितों को सुनियोजित कार्यक्रम के तहत राशि राशि का वितरण कार्य समय पर हो सकें को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों के अवकाश को निरस्त किया है।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में पूर्व उल्लेखित अधिकारी, कर्मचारियों के लिए अवकाश केवल, कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किए जा सकेंगे। जारी आदेश का कढाई से पालन करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को प्रसारित किए गए है।  

रविवार को 9.4 मिमी तथा अब तक 1672.5 मिमी औतस वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 1672.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 850.1 मिमी वर्षा हुई थी। रविवार को जिले की गुलाबगंज तहसील को छोड़कर सभी तहसीलो में वर्षा दर्ज की गई है। तदानुसार विदिशा में 28 मिमी, बासौदा में चार मिमी, कुरवाई व सिरोंज में क्रमशः आठ-आठ मिमी, लटेरी में 19 मिमी, ग्यारसपुर में सात मिमी तथा नटेरन तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज हुई है। 

आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर द्वारा आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई तहसील के ग्राम मंजूरखेडी निवासी श्री राहुल कुशवाह की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान करंट लगने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री कमल लाल कुशवाह को चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है जिसमें अन्त्येष्टि अनुदान चार हजार रूपए भी शामिल है। 

शांति समिति की बैठक आज

आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक आज 30 सितम्बर सोमवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शाम चार बजे से आयोजित की गई है। समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण बैठक में शामिल हो कि अपील की गई है।

गांधीजी के विचारों को सहेजना हर देशवासी की जिम्मेदारी है-शशांक भार्गव

vidisha news
विदिशा/ आज स्थानीय निजी धर्मशाला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिशा शहर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी  की 150 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे स्थानीय अम्बेडकर प्रतिमा अहमदपुर चैराहा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए, गांधी प्रतिमा नीमताल तक अहिंसा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। संगठन के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता रसीद बुक का वितरण किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि गांधी जी  इस देश की विरासत हैं। उनके विचारों से ही दुनिया में भारत की पहचान है। आज के अशांतिपूर्ण वातावरण एवं भौतिकवाद में गांधीजी के सद्भावना पूर्ण विचारों को सहेजना व आज की पीढ़ी को उनसे अवगत कराना हर देशवासी की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांधी जयंती के आयोजन में अपने परिवार व इष्ट मित्रों के साथ सफेद परिधान पहनकर शामिल होने की अपील की। सदस्यता अभियान को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय में नगरीय निकाय व पंचायतों के चुनाव सम्पन्न होना है। सदस्यता अभियान के माध्यम से हर परिवार के एक सदस्य को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। सदस्यता के माध्यम से ही सक्रिय सदस्य व कार्यकर्ता तैयार होते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नियमानुसार जो सदस्य 25 साधारण सदस्य बनाएगा, वही सुपात्र सदस्य बनने का हकदार होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट डोंगरसिंह, रघुवीर सिंह रघुवंशी, रतनसिंह यादव, नंदकिशोर शर्मा, सुरेश मोतियानी, मजीद भाई, रईस अहमद कुरैशी, मनोज कपूर, देवेन्द्र राठौर, अजय दांतरे, लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, आनंदप्रताप सिंह, अजय कटारे, राजा यादव, सुरेन्द्र भदौरिया, प्रियंका किरार, अनुज लोधी, दीवान किरार, पार्षद नवनीत कुशवाह, मंडलम अध्यक्षगण विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, धर्मेंन्द्र यादव, बृजेन्द्र वर्मा एवं मोहरसिंह रघुवंशी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि उपाध्याय, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, रवि कपूर, सुरेश बाबू पाठक, एड. विनोद शिवहरे, अवधेश दुवे, अनिल मेहरा, अंशुज शर्मा, सुजीत देवलिया, अर्पित उपाध्याय, आशीष माहेश्वरी, धन्नालाल कुशवाह, महेश पाल, डी.के. रैकवार, शहजाद खां मुन्नै भाई, आरिफ मंसूरी, विनोद राजपूत, राजकुमार डिडोत, सुनील शर्मा, दशन सक्सेना, संजीव प्रजापति, नीलू चैधरी, निखिल दांगी, अनिल साहू, भागीरथ शिल्पी, दीपक दुबे, मनोज जटव, सोनूमांझी, लालू लोधी, प्रभुलाल, गुलशन मोद, प्रहलाद गर्ग, जावेद मंसूरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: