---स्पष्टीकरण पर समुचित निर्णय लिये जाने तक वेतन स्थगित
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी को मोबाईल पर अभद्रतापूर्वक बात करने को लेकर 24 घंटे के अंदर वस्तु-स्थिति पर आधारित प्रतिवेदन एवं अपना स्पष्टीकरण भेजने का निदेश दिया गया है। प्राप्त स्पष्टीकरण पर समुचित निर्णय लिये जाने तक वेतन स्थगित करने का भी निदेश वरीय कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी को पत्र के माध्यम से बताया गया है कि श्री हरे राम मिश्र, ग्राम-लक्ष्मीपुर, पंचायत रैयाम पूर्वी, प्रखंड-जयनगर से प्राप्त आवेदन के अवलोकन से स्पष्ट है कि श्री मिश्र द्वारा फसल सहायता योजना से संबंधित लंबित भुगतान के संदर्भ में जानकारी देने हेतु मोबाईल पर संपर्क करने पर आपके द्वारा उनसे अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी आपकी आवाज के वायरल होने की सूचना मिली है। यह घटना अत्यंत ही आपत्तिजनक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा इस संदर्भ में 24 घंटे के अंदर वस्तु-स्थिति पर आधारित प्रतिवेदन एवं अपना स्पष्टीकरण भेजने का निदेश दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण पर समुचित निर्णय लिये जाने तक वेतन स्थगित रखने हेतु भी वरीय कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें