कोटा, 16 सितंबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में देश में भय, हिंसा और तनाव का माहौल है जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों का रोजगार छिन रहा है और आर्थिक मंदी के कारण नए रोजगार पैदा नहीं हो रहे जो आने वाले समय में कानून व्यवस्था की बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में तनाव, हिंसा और भय का माहौल है। ... देश में ऐसे खतरनाक हालात पहली बार बने हैं।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘लोगों का रोजगार छिन रहा है और आर्थिक मंदी के कारण नई नौकरियां नहीं हैं। जिन्हें रोजगार नहीं मिला, वे क्या करेंगे? इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होगी। आने वाले समय में हालात और खराब होने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में देश में लोकतंत्र खतरे में है और प्रधानमंत्री को अपना रवैया सकारात्मक बनाना चाहिए। गहलोत ने कहा, ‘‘देश के हालात अच्छे नहीं हैं। समाज का कोई भी तबका आज खुश नहीं है भले ही वे 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे हों।’’ कश्मीर मुद्दे पर गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को देश को संबोधित करना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि कश्मीर में क्या चल रहा है। सभी देशवासी राष्ट्रवादी हैं, लेकिन धारणा ऐसी बनाई गई है जैसे केवल मोदी ही राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, लेकिन नई पीढ़ी को इस बात की जानकारी नहीं है कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में पाकिस्तान का विभाजन हुआ और एक नया देश बांग्लादेश बना।’’
मंगलवार, 17 सितंबर 2019
देश में भय, हिंसा और तनाव का माहौल : गहलोत
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें