मधुबनी : डीएम ने विभिन्न फरियादियों के आवेदन पर दिया गया त्वरित कार्रवाई का निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

मधुबनी : डीएम ने विभिन्न फरियादियों के आवेदन पर दिया गया त्वरित कार्रवाई का निदेश

dm-madhubani-listen-public-grivances
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में   विभिन्न परिवादियों के समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर विभागीय निदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इस क्रम में सबसे अधिक आई0सी0डी0एस0 विभाग के सेविका/ सहायिका  चयन में अनियमितता बरते जाने से संबंधित परिवादी उपस्थित हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई0सी0डी0एस0), मधुबनी को सभी प्राप्त हो रहे आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय निदेश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मामलों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी को भी अवगत कराने का निदेश दिया गया।  उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी को परिवादियों के परिवाद पर कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना आवेदक को भी दें तथा मामले के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन को सूचना पट्ट पर भी प्रकाशित कराने का निदेश दिया। वही दूसरे मामले में मत्स्यजीवी संघ के सदस्यों द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी को मत्स्यजीवी संघ के जिला मंत्री के साथ बैठक करते हुए आगामी शुक्रवार तक उपरोक्त मामले का निष्पादन करने का निदेश दिया। इस दौरान श्री बुद्धप्रकाश, डी0सी0एल0आर0,सदर मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी तथा कई प्रशिक्षु वरीय उप-समाहत्र्ता समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: