जमशेदपुर : उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जमशेदपुर : उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम समीक्षा बैठक

dc-jamshedpur-meeting
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में* आज समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में *जिला* *बाल संरक्षण समिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का त्रैमासिक बैठक* *का आयोजन किया गया ।* बैठक में सर्वप्रथम रेलवे चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक एवं नव भारत जागृति केंद्र के जिला समन्वयक द्वारा बाल संरक्षण पर इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में एवं कार्य के दौरान आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई।

उपायुक्त द्वारा बैठक में दिए गए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-

1. बाल संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर वॉल पेंटिंग की जाए ताकि बाल संरक्षण संबंधी जानकारी लोगों को हो।

2. नवजात शिशुओं के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में पालना लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

3. दिव्यांग बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु जिले में संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ।

4. पोक्सो एवं अन्य संबंधित मामलों में बालिकाओं के अल्पकालीन आवासन हेतु जिले में संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी बालिका गृह में रखे जाने हेतु निर्देश दिया गया।

5. जिला बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु एवं वन स्टॉप सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। 
6. सभी अस्पतालों में बच्चों के उपचार हेतु आए सभी मामलों को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिया गया ।

7. ग्राम एवं प्रखंड स्तर पर संरक्षण हेतु चिन्हित बच्चों को सरकारी योजना से जोड़ने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के मासिक बैठक में लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिया गया।

8. ग्राम स्तरीय संरक्षण समिति एवं प्रखंड स्तरीय संरक्षण समिति के बैठक में संबंधित सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया साथ ही इस बैठक में जेएसएलपीएस के एसएचजी ग्रुप को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया ।

9. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में चाइल्ड लाइन द्वारा ओपन हाउस एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को सर्कुलर निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया ।

10. बाल श्रमिकों के रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति- दिनेश साव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सिटी चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन, सब सेंटर चाइल्डलाइन के निदेशक, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, नवभारत जागृति केंद्र के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: