मधुबनी : डीएम की अध्यक्षता में हुआ राजस्व विभाग का समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

मधुबनी : डीएम की अध्यक्षता में हुआ राजस्व विभाग का समीक्षा बैठक

dm-madhubani-meeting-for-revenyu
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री बुद्धप्रकाश,भूमि-सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी समेत सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा ऑनलाईन म्यूटेशन के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे अधिक ऑनलाईन म्यूटेशन के लंबित मामले विस्फी में कुल-3513, लौकही में कुल-3478, लदनियां में कुल-3244, जयनगर में कुल-3130 है। सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को ऑनलाईन म्यूटेशन के लंबित मामलों को एक सप्ताह में निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही ऑनलाईन लगान भुगतान की भी समीक्षा की गयी। जिसमें दिनांक 01.04.2019 से 12.09.2019 तक सबसे कम लगान फुलपरास अंचल से मात्र 160 रूपये की वसूली की गयी। वही ऑनलाईन लगान वसूली में मधेपुर से मात्र 4400, खुटौना से मात्र 1560, अंधराठाढ़ी से 5900, बासोपट्टी से 6670, बेनीपट्टी से 6890 लक्ष्य के अनुरूप काफी कम राशि वसूल की गयी। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को ऑनलाईन लगान की वसूली में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेश दिया गया।  उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना हेतु जल संरक्षण के लिए लघु जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूची के आधार पर तालाबों से अतिक्रमण को खाली कराने हेतु आवश्यक निदेश दिया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को पूरी सक्रियता के साथ थाना दिवस आयोजित कराने एवं निष्पादित किये गये मामलों को वेवसाईट पर ससमय अपलोड कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं डी0सी0एल0आर0 को थाना दिवस की समीक्षा कर प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: