मधुबनी : जिले में भारी वर्षा तथा संभावित बाढ़ के मद्देनजर पदाधिकारियों के अवकाश रद्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

मधुबनी : जिले में भारी वर्षा तथा संभावित बाढ़ के मद्देनजर पदाधिकारियों के अवकाश रद्द

---सभी पदाधिकारियों को दिनांक 30.09.2019(सोमवार) तक अलर्ट मोड में रहने का निदेश----आम लोगों से सतर्क रहने एवं प्रशासन को सहयोग करने की जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने की अपील
flood-and-heavy-warning-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार एवं मौसम विभाग,बिहार द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त सूचनानुसार अगले 72 घंटे में उत्तर बिहार के विशेषकर मधुबनी एवं दरभंगा जिले में भारी वर्षापात तथा संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिले के सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द करते हुए सभी पदाधिकारियों को दिनांक 30.09.2019(सोमवार) तक अलर्ट मोड में रहने का निदेश दिया गया। है।  आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार एवं मौसम विभाग,बिहार से प्राप्त सूचना के पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निदेश दिया गया है। विशेषकर सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही बाढ़ से तटबंध में कटाव हुए स्थलों के आस-पास के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया है।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को कमला बलान, भुतही बलान, कोशी एवं अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया गया है। उन्होंने जयनगर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, फुलपरास, मधेुपर, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधवापुर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को कम्युनिटी किचेन में कार्यरत शिक्षकों/कर्मियों को सोमवार तक अलर्ट पर रहने एवं सभी का अवकाश रद्द करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बांधों एवं कटाव स्थलों पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को संभावित वर्षापात एवं बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां रखने एवं स्थिति पर नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं: