जमशेदपुर : निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 20 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2019

जमशेदपुर : निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 20 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान हुई

20 सितंबर को पुर्णिमा नेत्रालय में मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन होगीब्रह्मानंद हॉस्पिटल, पुर्णिमा नेत्रालय एवं जुगसलाई हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम पहुंचीहरहरगुट्टू सोमाय झोपड़ी शिविर में कुल 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और निशुल्क दवा वितरण की गई
free-eye-camp
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजर्स ( INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS & ANTI CRIME ORGANISATION ) के द्वारा आयोजित हरहरगुट्टू स्थित सोमाय झोपड़ी समुदायिक भवन में एक दिवसीय निशुल्क दवा वितरण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन घाघीडीह केंद्रीय कारा के जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव, संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह, मुखिया लक्ष्मी सोय, उप मुखिया सुनील गुप्ता, अधिवक्ता विनीता देवी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किए। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा, समाजसेवी राजवीर सिंह, कृष्णा चंद्र पात्रो, छोटे राय मुरमुर, राही ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास कुमार शाहनी, मुकेश सिंह, रीता शर्मा, रीना साह, शीलू सिंह, अनिता कुमारी, फातिमा शाहीन उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात उक्त सारे अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया, वहीं जेलर, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों समाजसेवियों के द्वारा ब्रह्मानंद हॉस्पिटल  डॉक्टरों की टीम, पुर्णिमा नेत्रालय डॉक्टरों की टीम एवं जुगसलाई हॉस्पिटल डॉक्टरों की टीम को बारी-बारी से बुके देकर सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज की सही सेवा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच सहायता पहुंचाना ही है। उन्होंने ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किए। वही प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने दबे कुचले, गरीब गुरुवा, असहाय के बीच यह निशुल्क शिविर का आयोजन कर जरूरतों को फायदा पहुंचाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य बताया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर आगे भी ऐसा शिविर लगाने की बात कही। इस शिविर में कुल 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें हर बीमारी का डॉक्टरों ने इलाज कर निशुल्क दवा दिए। इसके अलावे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, ईसीजीसी जैसे संबंधित बीमारियों की भी जांच निशुल्क किया गया। इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों मरीजों का आंख जांच कर निशुल्क आई ड्रॉप भी दिया गया और 20  मोतियाबिंद मरीज की पहचान हुई है। जिसका दिनांक 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे हरहरगुट्टू सोमाय झोपड़ी सामुदायिक भवन के पास वाहन से निशुल्क पुर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। दिनांक 20 सितंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर निशुल्क चश्मा दिया जाएगा। उसके बाद 21 सितंबर को वापस हरहरगुट्टू सोमाय झोपड़ी सामुदायिक भवन के पास मरीजों को पहुंचा दिया जाएगा।  शिविर को सफल बनाने में शेखर कुमार, प्रदीप ठाकुर, सपन दास, रामेश्वर शर्मा, सूरज कुमार, रवि सिंह, शशि सिंह , रोहित कुमार, बलराम पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: