मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना के को लेकर कला जत्था एवं प्रचार रथ को हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना के को लेकर कला जत्था एवं प्रचार रथ को हरी झंडी

green-flag-to-jal-jivan-hariyali-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर, मधुबनी से बिहार शिक्षा परियोजना,मधुबनी द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चलाये जा रहे नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, वरीय उप-समाहत्र्ता(प्रशिक्षु), मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकारों द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने जिससे की वर्षा चक्र बना रहें, रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि थीम पर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। कलाकारों के कला कौशल की उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहना की गयी। तत्पश्चात कला जत्था के टीम को जिले के विभिन्न स्थानों पर जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: