बेगूसराय (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में फ़िल्म निर्माण पर सब्सिडी दिए जाने के बिहार सरकार के निर्णय पर बेगूसराय के शनिचरा स्थान स्थित राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के कलाकारों ने प्रसन्नता जाहिर की है।सोमवार को फिल्मसिटी परिसर में सिनेमा क्षेत्र के कलाकारों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त किया और एक दूसरे को बधाई दी।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक से हमलोगों ने इसके लिए चरणबद्ध तरीके से माँग उठाई जिसके कारण सरकार की नज़र इस ओर पड़ी।उन्होंने कहा की बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास ही हम कलाकारों का संकल्प है जिसके लिए लगातार प्रयास किये जाते रहेंगें।ये भी कहा कि हमलोगों ने पचास प्रतिशत सब्सिडी की माँग की थी किन्तु सरकार ने पच्चीस प्रतिशत देने का निर्णय लिए।आगे इसके पचास प्रतिशत करने का भी प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संस्था सिनेमा क्षेत्र से जुड़े अपने तीन सूत्री मांगों के लिए संघर्ष करती रहेगी।माँगों में शीघ्र फिल्मसिटी का निर्माण, पचास प्रतिशत सब्सिडी एवम बिहार में सेंसर बोर्ड की स्थापना आदि हैं।कलाकारों ने फैसले को देर से आये सही फैसला कहा।मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह,फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महंथ, सरोज कुमार चौधरी, आज़ाद चंचल,रंजीत गुप्त, बबलू आनंद, अरविंद पासवान, देवानंद सिंह,पंकज पराशर आदि थे।
सोमवार, 16 सितंबर 2019
बिहार : फ़िल्म सब्सिडी पर दिनकर फिल्मसिटी के कलाकारों ने जताई प्रसन्नता।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें