मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर बैठक का आयोजन


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष, मधुबनी में जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी निदेशक, डी0आर0डी0ए0, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री गणेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री आशुतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी समेत सभी अंचल अधिकारी एवं मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग, विभाग, बिहार पटना के निदेश के आलोक में जल-जीवन-हरियाली योजना का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2019 से किया जाना है। इस अभियान को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वयन के लिए ग्राम/प्रखंड/जिला स्तर पर जागरूकता हेतु आई0ई0सी गतिविधियां संचालित की जानी है। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिनांक 30.09.2019 से पूर्व ग्राम/प्रखंड स्तर पर जल-जीवन-हरियाली से संबंधित संदेश, सूचना एवं नारों का लेखांकन प्रत्येक पंचायत(दो दीवाल पेंटिंग) कराने का निदेश दिया गया। दिनांक 22.09.2019 को क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ठेला को जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित फ्लैक्सों से सजाकर साउंड सिस्टम द्वारा स्लोगन, अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु जानकारियों का प्रसारण कराने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) को दिया। इसकी समय-समय किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करने का निदेश निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण को दिया गया। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) को प्रखंड स्तर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जागरूकता हेतु दिनांक 26.09.2019 को साईकिल रैली का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसमें प्रखंड/पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी/कर्मी भाग लेंगे। साथ ही जिला स्तर पर भी साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। जिससे संबंधित तैयारी जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगी। साईकिल रैली वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी से स्टेशन चौक होते हुए शंकर चौक तथा बाटा चौक होते हुए पुनः वाटसन स्कूल पहुंचेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में दिनांक 21.09.2019 को  में जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर जल-जीवन-हरियाली से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता तथा दिनांक 23.09.2019 को निबंध लेखन प्रतियोगिता, दिनांक 24.09.2019 को वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा दिनांक 30.09.2019 तक सभी कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद, नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि दिनांक 27.09.2019 से दिनांक 28.09.2019 तक अपने-अपने क्षेत्र के रास्ते में पड़े प्लास्टिक कचड़ा की सफाई, संग्रहण एवं उसका निष्पादन करायेंगे। दिनांक 01.10.2019 को अपने-अपने क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान तथा जिला स्तर पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाने का निदेश दिया गया। जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को जीविका दीदीयों के माध्यम से जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक 18.09.2019 से 20.09.2019 तक आयोजित कराने का निदेश दिया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी को जिला एवं प्रखंड स्तर पर जल-जीवन-हरियाली से संबंधित होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी को प्रखंड स्तर पर कम सिंचाई निर्भरता वाले वैकल्पिक फसलों,टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं नयी तकनीकों के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु दिनांक 25.09.2019 तक कार्यशाला का आयोजन करेंगे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, मधुबनी एवं बियाडा के सहायक अभियंता को दिनांक 30.09.2019 को निजी भवनों में सौर उर्जा संयंत्र लगाने हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला/जागरूकता शिविर का आयोजन करने का निदेश दिया गया।  दिनांक 02.10.2019 को नगर भवन, मधुबनी में उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया गया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सदस्यों एवं पेंटिंग, निबंध लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: