झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर

आदिवासी समाज को दिये जाने वाले बर्तनो मंे पुरी पारदर्षीता
भाजपा व सांसद के आरोप बेबुनियाद एवं राजनेैतिक दुर्भावना से ग्रस्त-कांतिलाल भूरिया
jhabua news
झाबुआ । आदिवासियो के सामाजिक विकास में प्रदेश  केे मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाये आदिवासी समाज के विकास मे महत्वपूर्ण साबित हो रही है ओर इसी क्रम में हाल ही प्रदेश के आदिवासी समाज में सामुहिक सामाजिक कार्यक्रम के लिये भोजन व्यवस्थाओ हेतु प्रदेश सरकार की मदद योजना से जो बर्तन दिये जा रहे है वह पंचायत के खाते में 25 हजार रूपये शासन द्वारा जमा कर सरपंचो को आहरण करने के अधिकार दिये गये है। तथा बर्तन खरिदी के बाद जो शेष रकम बचती है वह पंचायतो के खाते में जमा करने के प्रावधान किये गये है। जिसमें पुरी पारदर्शीता होने के साथ भ्रष्टाचार करने की कोई गुंजाइश ही नही है। झाबुआ जिला भाजपा एवं उसके क्षेत्रिय सांसद गुमानसिह डामोर द्वारा मीडिया के माध्यम से जो बर्तन वितरण करने में तथा खरीददारी करने में जो भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये है वे पुरी तरह निराधार है। पलटवार करते हुये पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने श्री डामोर के इन आरोपो को पुरी तरह बेबुनियाद बताते हुये कहा कि भाजपा एवं उनके सांसद ने राजनितिक दुर्भावना के चलते आदिवासी समाज के विकास में किये जा रहे रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यो से खिंचकर इस प्रकार के उलुल जुलुल बयान दे रहे है। श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही इस प्रकार का काम होता रहा है ओर भाजपा नेताओ को अपने दामन में झांककर देखना चाहिये। श्री भुरिया ने आगे कहा कि झाबुआ विधानसभा सीट पर आगामी दो माहो में उपचुनाव होना है ओर भाजपा को इस सीट से अपनी धरती खिसकते हुये नजर आ रही है। भाजपा का जनाधार पुरी तरह खत्म हो चुका है। पार्टी के अंदर ही गुटबाजी पनप रही है। ऐसे मंे श्री डामोर स्वयं अपने गिरेबान में झांके। आये दिन डामोर कभी कांग्रेस संगठन पर तो कभी कमलनाथ सरकार पर अपनी खींच निकाल रहे है। ओर प्रदेश में विकास कार्यो पर बोखलाते हुये झुठे बेबुनियाद एंव विषवमन जैसे वक्तव्य जारी कर मीडिया की सुर्खियो को बंटोरने का शढयंत्र  कर रहे है। किन्तु क्षेत्रवासी एवं मतदाता भाजपा के इन शढयंत्रो से भली भंाती परिचित है। अंत मे श्री भूरिया ने कहा कि न केवल झाबुआ विधानसभा वरन संपूर्ण आलिराजपुर झाबुआ जिले के आदिवासी भाजपा की कथनी ओर करनी को समझ चुके है। यहा के आदिवासियो ने भाजपा को पुरी तरह नकार दिया है। वही झाबुआ जिला मुख्याालय पर प्रदेश सरकार की संहयोगात्मक निति तथा विभिन्न विभागो के मंत्रियो के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल द्वारा की जा रही सतत निगरानी एवं प्रशासनिक समीक्षा से पुरी भाजपा बोखला गई है। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट एवं साबिर फिटवेल ने दी।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की महारैली एवं जनसभा 15 सितंबर को इंदौर में, करणी सेना ने जिले के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग समाज से अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु निकाली अपील रैली

jhabua news
झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं समस्त सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग संगठन ,द्वारा मिलकर आगामी 15 सितंबर को महालक्ष्मी नगर के सामने मैदान, इंदौर में महारैली एवं महा-जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन देष में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने एवं एक्ट्रोसिटी एक्ट के विरोध में होगा।ै इस महारैली एवं महासभा को सफल बनाने को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय झाबुआ पर 10 सितंबर, मंगलवार को दोपहर शहर के राजवाड़ा से अपील रैली निकाली गइ्र्र। जिसमें विषेष रूप से जिला संरक्षक जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, जिलाध्यक्ष ठा. महेन्द्रसिंह झकनावदा, जिला संयोजक नीतिराजसिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष अजीतसिंह चिचैड़िया, गजेन्द्रसिंह शक्तावत (बंटी भैया), तहसील अध्यक्ष झाबुआ लोकेन्द्रसिंह सलुनिया, तहसील अध्यक्ष पेटलावद विजयपालसिंह राठौर, नगर महामंत्री अभिजीतसिंह बेस, तहसील उपाध्यक्ष बसंतसिंह झाला, अमितसिंह राठौर, जिनेन्द्रंिसंह चैहान सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में आगे वाहन से करणी सेना के 15 सितंबर को इंदौर में होने वाले आयोजन की जानकारी दी जा रहीं थी। बाद करणी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पैदल चलते हुए उनके द्वारा राहगीरों, वाहन चालकों एवं दुकानदारों को आयोजन को पर्चे देकर महारैली एवं जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की गई। यह अपील रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली।

राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिथि के रूप मंे होंगे शामिल
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गजेन्द्रसिंह चंद्रावत (बंटी भैया) ने बताया कि इंदौर में होने वाली इस महारैली एवं जन सभा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसिंह शेखावत एवं योगेन्द्रसिंह कटार तथा मप्र अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर अतिथि के रूप में षिरकत करेंगे।

यह रहेगी मुख्य मंागे
करणी सेना की मुख्य मांग जातिगण आरक्षण की पुनः समीक्षाकर आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया जाने, ताकि देष के हर जाति एवं धर्म के गरीबों को इसका लाभ मिल सके, एक्ट्रोसिटी एक्ट में बदलाव किया जाए, एक देष एक कानून लागू हो, पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाए, सामान्य-पिछड़ा वर्ग की भांति अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए भी क्रीमीलेयर लागू हो, एक बार आरक्षण प्राप्त परिवार को आरक्षण का लाभ दूसरी बार ना मिले, ताकि गरीब परिवार को लाभ मिल सके, कंेद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए 10 प्रतिषत स्वर्ण आरक्षण में मकान एवं भूमि संबंधी नियम हटाया जाए, इंदौर संभागीय मुख्यालय पर राजपूत समाज को छात्रावास हेतु 1 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया जाए, फिल्म पद्मावत एवं एक्ट्रोसिटी एक्ट विरोध में जिन लोगों पर मुकदमे बने है, वह सरकार वापस ले। उज्जैन जिले की सेवा सहकारी संस्थाओं से हटाए गए 273 कर्मचारियों को सरकार पुनः बहाल करे एवं मप्र में किसी भी जिले में कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई ना हो।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा चार दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर 11 सितंबर से

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चार दिवसीय रोग प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर का आयोजन 11 सितंबर से स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में किया जा रहा है। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 11 बजे तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि षिविर में विषाणुजन्य एवं मौसमी रोग निवारणार्थ के लिए षिविरार्थियों को आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करवाया जाएगा। षिविर 14 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान शासकीय आयुर्वेदक चिकित्सालय की प्रभारी डाॅ. मीना भायल, संभाग आयुष अधिकारी डाॅ. रमेष भायल के साथ चिकित्सकीय स्टाॅफ और आसरा ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य अपनी सेवाएं दी जाएगी। षिविर का शुभारंभ डाॅ. भायल दंपति के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर किया जाएगा। बाद षिविर निर्बाध रूप से आरंभ होगा। संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर एवं ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों-सदस्यों ने शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों से चार दिवसीय षिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर मौसमी बिमारियों से निजात हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने की अपील की है।

डोल ग्यारस पर शहर में निकले ढोल, नीमा समाज ने चारभुजा नाथ मंदिर से निकाला चल समारोह  

jhabua news
झाबुआ। शहर में 9 सितंबर, सोमवार शाम को डोल ग्यारस पर अलग-अलग समाजजनों द्वारा मंदिरों से ढोल (चल समारोह) निकाले गए। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। शहर के श्री चारभुजा नाथ मंदिर से शाम करीब 5.30 बजे श्री दषा नीमा समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस पर चल समारोह निकाला गया। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। डोल में समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। विषेष वाहन पर भगवान श्री चारभुजानाथजी की प्रतिमा विराजमान की गई। भगवान के जगह-जगह श्रद्धालुओं ने दर्षन किए। यह चल समारोह शहर के श्री गौवर्धनाथ नाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट सहित अन्य मार्गेों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचा। जहां भगवान श्री चारभुजानाथजी की आरती बाद प्रसादी वितरण हुआ।

माहेश्वरी समाज एवं सोनी समाज ने भी निकाला चल समारोह
मिली जानकरी के अनुसार ढोल ग्यारस पर माहेष्वरी समाज द्वारा शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं सोनी समाज द्वारा राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर से ढोल निकाले गए। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। विषेष वाहन या रथ पर भगवान की प्रतिमाएं विराजमान की गई। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकले। साथ ही ढोल ग्यारस शहर के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए।

विक्रम कनेरिया ने मूरली से छेड़ी ऐसी तान की श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध, भव्य संगीतमय भजन संध्या में विक्रम कनेरिया एंड पार्टी मुंबई (महाराष्ट्र) ने बांधा समां, श्री राम गणेष मंडल ने किया आयोजन 

jhabua news
झाबुआ। शहर के तुलसी गली स्थित अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर श्री राम गणेष मंडल द्वारा इस वर्ष 35वां गणेषोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बाप्पा की प्रतिदिन सुबह एवं रात में आरती के साथ 9 सितंबर, सोमवार रात यहां विघ्नहर्ता की आरती करने का लाभ सकल व्यापारी संघ ने लिया। बाद पैलेस गार्डन पर भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें मुंबई (महाराष्ट्र) से पधारे विक्रम कनेरिया (मूरली वाले) एवं उनकी आर्केस्ट्रा पार्टी ने एक से बढ़कर एक समुधर भजनों के साथ विक्रम कनेरिया की मूरली की आवाज ने उपस्थित दर्षकों को मंत्रमुग्ध किया। 

यह आयोजन देर रात तक चलता रहा।
श्री राम गणेष मंडल द्वारा 9 सितंबर, सोमवार रात 9 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर पर मंगलमूर्ति की आरती का आयोजन रखा गया। जहां सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, वरिष्ठ मनोज सोनी, हार्दिक अरोरा, अमित जैन के साथ श्री राम गणेष मंडल के गोपाल सोनी, अंकुष कांठी, श्री चोरसिया, अभिजीीतसिंह बेस आदि ने गणेषजी की आरती की। बाद खेड़ापति हनुमानजी की भी आरती उतारी। पूजन मंदिर के पूजारी प्रकाष त्रिवेदी ने संपन्न करवाई। इस दौरान खेड़ापति सरकार की शान में विक्रम कनेरिया ने अपनी मूरली से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

भगवान के जयकारांे से गूंजा पैलेस गार्डन
बाद पैलेस गार्डन पर 9.30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विक्रम कनेरिया ने बांसुरी से समुधर भजन प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। साथ ही उनकी आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान के भजन गाकर समां बांधा। संगीतमय भजनों पर श्रोताओं ने तालियां बजाने के साथ नृत्य भी किया। यहां भजनों का श्रवण करने मुख्य रूप से सकल व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ निर्मल अग्रवाल, रमेष जैन, पार्षद अजय सोनी, रामेष्वर सोनी, हेमेन्द्र नाना राठौर, ओम सोनी सहित मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों एवं श्रद्धालुआंे ने बड़ी संख्या में पहुंचकर समुधर भजनों का देर रात तक आनंद लिया। इस दौरान श्री राम गणेष मंडल की ओर से सभी भक्तों को स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी का भी वितरण किया गया।

11 सितंबर को होगा महाआरती का आयोजन
श्री राम गणेष मंडल के सक्रिय सदस्य गोपाल सोनी एवं अंकुष कांठी ने बताया कि गणेषोत्सव पर्व के तहत 11 सितंबर को मंगल मूर्ति सिद्धी विनायक गणेषजी की महाआरती का आयोजन रात 9 बजे से किया गया है। भगवान को 1111 लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान बड़नगर के प्रसिद्ध ब्रास बैंड की प्रस्तुति विषेष आकर्षण रहेगी। महाआरती बाद सभी को लड्डूओं की प्रसाद के साथ फरियाली खिचड़ी एवं ठंडाई का भी वितरण किया जाएगा।

भक्त के वश में ही है भगवान । भक्त प्रहलाद ने सच्चे भक्त होने का संदेश दिया- भागवताचार्य अनुपानंदजी
भागवत कथा के तीसरे दिन प्रहलाद चरित्र से सभी को आनंद विभोर किया
झाबुआ । जब-जब इस संसार में दैत्य असुरी शक्तियों का अत्याचार बढ़ा है तब-तब भगवान श्रीनारायण ने किसी ना किसी रूप में अवतार लेकर उन दुराचारी शक्तियों का विनाश किया। भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार रहते है और जब भी भक्तों पर संकट आया है तो भगवान ने उनकी रक्षा की है। यह बात राठौर धर्मशाला में श्री पदमवंशीय मेवाडा राठोर तेली समाज द्वारा आयोजित 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन पण्डित अनुपानंदजी महाराज भगवताचार्य ने कथा के दौरान वृन्तासुर भक्त प्रहलाद चरित्र नृसिंह अवतार का वृतांत सुनाते हुए कहा कि जब इस सृष्टि में दैत्य असुर हिरण्यकश्यप का अत्याचार दिनोदिन बढने लगा तो भगवान को अपने परम भक्त प्रहलाद की रक्षा के साथ-साथ संपूर्ण मानव जाति कल्याण के लिए नृसिंह रूप में अवतार लेना पड़ा। महाराज ने कहा कि भागवत कथा त्रय तपो का नाश कर व्यक्ति के जीवन अंत को सुधारती है। पण्डित रामानुजजी जी कहा कि विष्णुपुराण की एक कथा के अनुसार जिस समय असुर संस्कृति शक्तिशाली हो रही थी, उस समय असुर कुल में एक अद्भुत, प्रह्लाद नामक बालक का जन्म हुआ था। उसका पिता, असुर राज हिरण्यकश्यप देवताओं से वरदान प्राप्त कर के निरंकुश हो गया था। उसका आदेश था, कि उसके राज्य में कोई विष्णु की पूजा नही करेगा। परंतु प्रह्लाद विष्णु भक्त था और ईश्वर में उसकी अटूट आस्था थी। इस पर क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने उसे मृत्यु दंड दिया। हिरण्यकश्यप की बहन, होलिका, जिस को आग से न मरने का वर था, प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठ गई, परंतु ईश्वर की कृपा से प्रह्लाद को कुछ न हुआ और वह स्वयं भस्म हो गई। अगले दिन भग्वान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप को मार दिया और सृष्टि को उसके अत्याचारों से मुक्ति प्रदान की। व्यास पीठ से उन्होने कहा कि भक्त के वश में ही है भगवान ,यहां जब भक्त प्रहलाद ने होलिका की रक्षा की एवं सच्चे भक्त होने का संदेश दिया जो आज दुनिया में उनको याद किया जाता है । वहीं मारवाड़ की मीराबाई ने अपने प्रेम के बलिभूत होकर कृष्ण को अपने वश में कर भगवान का भक्त कहलाया है जिन्हे आज सारी दूनिया याद करती है । कथा सुनने के बडी संख्या में समाजजन एवं श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है । भागवत कथा के पांचवे दिन कल पण्डित रामानुजजी के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मात्सव का प्रसंग सुनाया जावेगा । इस अवसर पर  भागवत कथा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण के मनोहारी बाल स्वरूप  की जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की जावेगी । आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद भागवत कथा का रसपान ग्रहण करने के लिये अपील की है ।

मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर रहेगे 
    
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 11 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 11 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11ः45 बजे झाबुआ पहुचेगे। उसके बाद 12ः00 बजे झाबुआ में स्थानीय पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ के परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पष्चात दोपहर 3.30 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए हेलीकाॅपटर से प्रस्थान करेगे।

श्रमिकों के बच्चों से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित
     
झाबुआ ।  प्रदेश के बीडी, चूना-पत्थर, डोलोमाइट, लौह मैग्नीज और क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों से प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता योजना में पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पदध्ीमसचकमेा-देच/हवअण्पद  पर आवेदन कर सकते हैं। प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर, 2019 है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता, जानकारी, शर्तें आदि प्रदर्शित हैं। योजना में कक्षा-एक से चार तक अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं को 250, पाँचवीं से आठवीं तक छात्रों को 500, छात्राओं को 940, कक्षा-नवीं में छात्रों को 700 और छात्राओं को 1140, कक्षा दसवीं के छात्रों को 1400 और छात्राओं को 1840, 11वीं और 12वीं के छात्रों को 2 हजार, छात्राओं को 2440, स्नातक, तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को 3-3 हजार, अव्यावसायिक स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, बीसीए, बीबीए, डीसीए और पीजीडीसीए छात्र-छात्राओं को 3-3 हजार, बी.ई., बी.टेक., एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी कृषि, एमसीए, एमबीए के छात्र-छात्राओं को 15-15 हजार और आईटीआई छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये छात्रवृत्ति का प्रावधान है। राज्य में श्रमिकों के बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या के निदान के लिये जबलपुर कार्यालय के दूरभाष क्रमांक-0761-2626021, 2678595, ई-मेल ूब.रंइंसचनत/तमकपििउंपसण्बवउ, ेइक2020/तमकपििउंपसण्बवउ सागर स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय के दूरभाष क्रमांक-7582-260675 या इंदौर में दूरभाष क्रमांक-0731-2703530, ई-मेल ूंपदक/उचण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर सकते हैं।

दिव्यांग छात्रों से छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
       
झाबुआ । दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृति ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु दिव्यांग विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पंजीयन कार्य शुरू है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है। योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांग विद्यार्थी, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर, छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शिका भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।

सातवी आर्थिक गणना अगस्त/सितम्बर 2019 और नवंबर/दिसंबर 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी
     
झाबुआ । भारत सरकार सांख्यिकी कार्यक्रम मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देषो के अनुसार सातवी आर्थिक गणना अगस्त/सितम्बर 2019 और नवंबर/दिसंबर 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी। जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियो से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाईल एप्लिकेषन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रो (बेब) द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणको/पर्यवेक्षको द्वारा एकत्रित/सत्यापित की जाएगी। इसलिए नागरिको से अनुरोध है कि वे उन्हे सही जानकारी प्रदान करे। आर्थिक गणना से एकत्र की गई जानकारी जिले में उदयमो की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी। एकत्र की गई आर्थिक गतिविधियो में लगे लोगो के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत सहायक होगी, और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। आपके द्वारा प्रदाय की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में आप आष्वस्त रहे। झाबुआ के सभी नागरिको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अपील की है, कि आप सातवी आर्थिक गणना 2019 के लिए नियुक्त किए गए प्रगणको और सुपरवाईजरो को अपना सहयोग और समर्थन देवे और सही जानकारी प्रदान करे ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवता के साथ पूरा किया जा सके।

20 सितम्बर तक लगेगे वेतन निर्धारण शिविर, क्मिश्नर द्वारा संभाग के कर्मचारियो के वेतन निर्धारण के निर्देश

झाबुआ । कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिले में सभी कर्मचारियो के वेतनमान के निर्धारण हेतु विशेष शिविर लगायंे। मध्यप्रदेश शासन के शासकीय कर्मचारियो के सातवे वेतनमान की द्वितीय किश्त के आहरण के पूर्व संबंधित कार्यालय द्वारा किये गये वेतन निर्धारण का अनुमोदन जिला पंेशन अधिकारी अथवा संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर से कराया जाना अनिवार्य है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण पर वसूली या न्यायालयीन प्रकरणो की स्थिति निर्मित न हो। इस उदेश्य से भी कर्मचारी के वेतन निर्धारण की जाॅच एवं अनुमोदन आवश्यक है। इस कार्य को अतिषीघ्र सम्पादित करने के उदेष्य से संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर के पर्यवेक्षण में वेतन निर्धारण षिविर जिलो के जिला पेंषन कार्यालयो में तथा संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कार्यालय इंदौर में 20 सितम्बर 2019 तक आयोजित किये जायेगे।

जिले में 24 घण्टो मे 16.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
         
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1067.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 16.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 23.6,रामा में 36.0 मि.मी.,थांदला मे 3.6 मि.मी.,पेटलावद मे 10.6 मि.मी.,राणापुर मे 15.0 मि.मी, मेघनगर मे 11.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवद्र्वन सिंह 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर रहेगे 

झाबुआ । श्री जयवद्र्वन सिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन 11 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री जयवद्र्वन सिंह 11 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11ः45 बजे झाबुआ पहुचकर स्थानीय पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ के परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र बघेंल 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर रहेगे 
    
झाबुआ । श्री सुरेन्द्र बघेंल सिंह नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री 11 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 11 सितम्बर को प्रातः 08ः00 बजे कुक्षी से प्रस्थान कर 09ः30 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुचेगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के साथ स्थानीय पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ के परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ झाबुआ से भोपाल के लिए हेलीकाॅपटर से प्रस्थान करेगे।

मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव 11 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर रहेगे 
    
झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री सचिन सुभाष यादव 11 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव 11 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल से प्रस्थान कर 11ः45 बजे झाबुआ में स्थानीय पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ के परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे झाबुआ से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: