झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु अभिनव योजना- ओम प्रकाश शर्मा
सेवा सप्ताह में भाजपा नगर मंडल ने अन्त्योदय रसोई केन्द्र में भोजन एवं मिठाई का वितरण किया
jhabua news
झाबुआ । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अन्तिम पक्ति के व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। हम सभी का दायित्व है कि हम केन्द्र सरकार व प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाये तो यह पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित दीन दयाल जी की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति की झोपड़ी तक विकास का उजियारा पहुंचे। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि समाज के निर्धन, शोषित वर्ग को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिले, जिससे वे जागरूक बने और प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ उठा सकें। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों से जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है तथा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे विकास परक व जनकल्याणकारी कार्यों से भी जनसामान्य को परिचित करा कर केन्द्र की मोदी सरकार की अन्त्योदय योजना के तहत जितने भी लाभ प्राप्त हो रहे है उससे जन जन तक प्रचारित किया जावे । उक्त बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69 वें जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जारहे सेवा सप्ताह के दौरान पांचवे दिन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने स्थानीय दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु  तत्कालीन शिवराजसिंह सरकार के दौरान प्रारंभ की गई अन्त्योदय रसोई योजना के तहत संचालित किये जारहे रसोई केन्द्र जहां सिर्फ 5 रुपये में  भरपेट भोजन दिया जारहा है, में करीब 150 से अधिक लोगों को नगर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित  भोजन एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर  कहीं । प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जारहे सेवा सप्ताह के पांचवे दिन  मानव सेवा माधव सेवा, जीव सेवा शिव सेवा, जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को अंगीकार करते हुए अति गरीब व्यक्तियों को भोजन एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक करीब 150 से अधिक लोगों को भाजपा नगर मंडल द्वारा सेवाये दी गई । इस अवसर पर संचालन करते हुए भूपेश सिंगोड ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के मानवतावाद एवं अन्त्योदय के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भाजपा के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई है। इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा पूरे प्रदेश मे लागू की गई थी । उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना से न सिर्फ कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो रहा है बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने का सुअवसर भी मिलेगा। श्री सिंगोड ने कहा कि पांच रुपये की थाली में कई व्यक्ति प्रतिदिन यहां भरपेट भोजन करते है  तथा तृप्त होते है। प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दापेहर 1 बजे तक रसोई घर मे निस्वार्थ भाव से सेवायें दी जाती है । इसके लिये संचालनकर्ता प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इस कार्य को करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर इस तरह का मानव सेवा का आयोजन हर किसी के लिये अनुकरणीय है । धानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर भाजपा मंडल द्वारा मनायें जारहे सेवा सप्ताह में आयोजित इस कार्यक्रम में अजय पारेवाल ने भी प्रखर मानवतावादी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की अन्त्योदय कल्पना का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि इसका ध्येय ही समाज के अन्तिम व्यक्ति तक हम उनकी हर तरह से मदद करके उसे समाज मे बराबरी के स्थान पर लाने के लिये प्रयास करें । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को एक सन्देश बताते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से कई सीख मिलती है, । पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के प्रखर मानवता वाद एवं अन्त्योदय भारतीय जनता पार्टी का मुख्य ध्येय एवं सेवा प्रकल्प है और इसके तहत भाजपा का कार्यकर्ता अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं सहित सभी लाभ मिल सकें इसके लिये कार्य कर रहा है । कार्यक्रम के अवसर पर संगीता पलासिया, कार्तिक हटिला, महेश वर्मा, मनोज अरोरा, शालीनी डामोर, शोभा कटारा, कलसिंह भूरिया, अविनाश भूरिया, राकेश कटारिया, सहित बडी संख्या में नगर मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । अन्त्योदय रसोई केन्द्र को प्रारंभ से अभसी तक सफलता पूर्वक निस्वार्थ भाव से  संचालित करने वाले  दीप्तिन मकवाना एवं पिंजू भाई का नगर मंडल झाबुआ की और से सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा अन्त मे आभार प्रदर्शन नाना राठौर ने व्यक्त किया ।

नगरपालिका परिषद् झाबुआ की नई उपलब्धि, अब नोड्यूस, स्वामित्व प्रमाण-पत्र के लिए नहीं लगाना पड़ेंगे कार्यालय के बार-बार चक्कर
ई-नगरपालिका पोर्टल का हुआ शुभारंभ, स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से दिलवाई गई शपथ
jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा नित नई उपलब्धि के तहत शहर के रहवासियों की सुविधा के लिए ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिए जाने की प्रक्रिया का 18 सितंबर, बुधवार को दोपहर शुभारंभ किया गया। यह नपा परिषद् एक अनोखी एवं बड़ी उपलब्धि है। ई-नगरपालिका पोर्टल का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के साथ समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति में हुआ । जानकारी देते हुए नगरपालिका के वार्ड क्र. 4 के पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि पूर्व में नगरपालिका द्वारा नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को लिखित आवेदन देने के बाद प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाता था। जिसके कारण शहर के नागरिकों को नगरपालिका के बार-बार चक्कर काटना पड़ते थे। विभागीय प्रक्रिया में समय भी काफी अधिक लगता था। शहर के नागरिकों को इस महत्वपूर्ण समस्या से निजात दिलवाते हुए नगरपालिका कार्यालय झाबुआ के राजस्व विभाग द्वारा नोडल अधिकारी से संपर्क करके एक फार्मूला तैयार किया गया। जो सफल होने पर नगरीय प्रषासन विकास विभाग भोपाल के ई-नगरपालिका पोर्टल द्वारा उक्त फार्मूले को मप्र की संपूर्ण 378 नगर निगम, नगरपालिका परिषद् के लिए लागू कर दिया गया है।

राजस्व शाखा के अयूब खान और मुकेष चैहान के विषेष प्रयास
नगरपालिका परिषद् की इस बड़ी उपलिब्ध मंे विषेष प्रयास राजस्व शाखा के अयूब खान एवं मुकेष चैहान के है। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष राजस्व शाखा के प्रभारी अयूब खान एवं मुकेष चैहान की सराहनीय पहल से ही संपत्ति कर की आॅनलाईन वसूली में नगरपालिका झाबुआ मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। नगरपालिका परिषद् शहरवासियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगामी वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। शुभारंभ कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने उपस्थित सभीजनों को स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलवाई। आयोजनस्थल पर स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सफाई संबंधी होर्डिंग्स एवं बेनर भी लगाए गए।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पार्षदगणों में साबिर फिटवेल, रषीद कुरैषी, हेमेन्द्र बबलू कटारा, अविनाष डोडियार, नूरजहां अब्दुल शेख, उषा विवेक येवले, जाकिर कुरैषी, विवेक मेड़ा, स्वास्थ्य निरीक्षक यूनूस उद्दीन कुरैषी, राजस्व निरीक्षक अयूब खान, मुकेष चैहान, शहर के वरिष्ठ नागरिकों में लाखनसिंह सोलंकी, ललित शाह देवझिरी, ऋषि डोडियार, मनसुख, सुनिल अलावा, पार्वती चैहान, अनिषा राजसिंह, रूपसिंह, सवितासिंह, निधि ठाकुर, पंकजकुमार, प्रेमकुमार, महेष मेवाड़ा, अरविन्दकुमार आदि सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति ने गोद लिए गांव बाड़कुआं में मच्छरदानियों का किया वितरण, नेकी की एक्टीवा का प्रोजेक्ट भी इसी गांव में संचालित किया जाएगा

jhabua news
झाबुआ। शहर की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति ने 3 वर्ष के लिए गोद लिए समीपस्थ ग्राम बाड़कुआं में नवीन वर्ष का प्रथम प्रोजेक्ट किया। जिसमें इनरव्हील क्लब शक्ति की पदाधिकारी एवं सदस्याओं ने ग्राम में पहुंचकर महिलाओं की प्रतिदिन की दिनचर्या जानकर उन्हंे जानलेवा बिमारियों, जो मच्छरों के काटने से होती है, उससे बचाव हेतु ग्रामीण महिलाओं को डबल बेड की मच्छरदानियां प्रदान की गई। जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति की अध्यक्ष शीतल जादौन (यादव) ने बताया कि सर्वप्रथम संस्था की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याआंे ने ग्रामीण महिलाओं से उनकी सुबह से लेकर रात तक की दिनचया्र्र क बारे में विस्तार से जाना। उनसे धर, परिवार एवं गांव की स्वच्छता (सफाई) संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। साथ ही गांव की अन्य समस्याओं, जिसमें बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की।

मलेरिया और डंेगू जैसी बिमारियों से निजात हेतु मच्छरदानियों का किया वितरण
अध्यक्ष श्रीमती जादौन ने आगे बताया कि वर्तमान में वर्षाकाल में विभिन्न मौसमी बिमारियां, जिसमें सर्दी-जुखाम, बुखार के साथ मलेरिया और डेंगू भी जन्म ले रहा है। मलेरिया और डंेगू, जैसी खतरनाक एवं जानलेवा बिमारियां, जो प्रायः मच्छरों के काटने से होती है। इनके लार्वाः मच्छर रात्रि में सोते समय अधिक काटते है, जिससे बचाव हेतु करीब 20 परिवार के सदस्यांे को सभी ने मिलकर मच्छरदानियां बांटी, जिसे पाकर ग्रामीण महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।

नेकी की एक्टीवा का संचालन भी बाड़़कुआं मंे
जानकारी देते हुए क्लब सचिव ऋतु सोडानी ने बताया कि संस्था द्वारा बाड़़़कुआं को सरपंच के लिखित अनुमोदन से 3 वर्षों हेतु गोद लिया है। इस हेतु इन्हरव्हील क्लब शक्ति अपना अगला प्रोजेक्ट नेकी की एक्टीवा भी इसी गांव में संचालित करेगा। आयोजित कार्यक्रम में क्लब की कोषाध्यक्ष प्रीती चैधरी, आईएसओ श्वेता जैन, विधि धारीवाल, सोनम जैन, परी गादिया, रक्षा गादिया, निकीता जैन, हंसा कोठारी आदि उपस्थित थीं।

कमला नेहरू मार्ग में करीब 100 वर्ष पुराने जीर्ण-षीर्ण मकान को नगरपालिका ने करवाया डिस्मेंटल, वार्ड पार्षद पपीष पानेरी के रहे विषेष प्रयास
3-4 बार नोटिस जारी करने के बाद भी मकान मालिक द्वारा नहीं दिया जा रहा था ध्यान
jhabua news
झाबुआ। शहर के कमला नेहरू मार्ग में स्थित ऐतिहासिक समय का वर्षों पुराना जीर्ण-षीर्ण मकान आखिरकार नगरपालिका ने 18 सितंबर, बुधवार को दोपहर डिस्मेंटल कर ही दिया। इसमें विषेष प्रयास वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद पपीष पानेरी के रहे। लगातार खतरे एवं दुर्घटना के अंदेषे को देखते हुए इस मकान मालिक को पूर्व में 3-4 बार नोटिस जारी किया जा चुके थे, लेकिन मकान मालिक द्वारा लापरवाही बरती जा रहंी थी। अंततः वार्ड पार्षद श्री पानेरी द्वारा मकान मालिक से चर्चा उपरांत इसे खाली करवाकर अंततः नगरपालिका ने बुधवार दोपहर इसे डिस्मेंटल किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वर्षाकाल के दौरान पिछले दिनों हुई तेज बारिष के कारण मकान का पिछला हिस्सा लगातार क्षतिग्रस्त होकर गिर रहा था। बारिष के पानी से उसका मलबा बहकर कई बार सड़क पर आने से आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस जीर्ण-षीर्ण एवं जर्जर मकान के कारण पल-पल हादसे का भय आसपास के रहवासियांे के साथ राह चलते लोगों और वाहन चालकों में बना होने से वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

युवा पार्षद ने जेसीबी से करवाया था मलबा साफ
पिछले दिनों इस मकान के पिछले हिस्सा का मलबा तेज बारिष के कारण लगातार बहकर सड़क पर आ जाने से मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाने से जब इसकी जानकारी आसपास के रहवासियों ने वार्ड पार्षद पपीष पानेरी को दी थी, तो वार्ड पार्षद द्वारा तत्काल गंभीरता दिखाते हुए नरगपालिका के अधिकारियों से चर्चा कर जेसीबी मषीन बुलवाकर मलवा सड़क एवं नाले से साफ करवाया। बाद यहां सुरक्षा की दृष्टि मकान के इर्द-गिर्द बेरीकेट्स एवं ठेलागाड़ियां भी रखवाई गई।

लगातार चर्चा करने के बाद मकान मालिक ने खाली करवाएं किरायेदार
ज्ञातव्य है कि नगरपालिका की ओर से इस मकान के मालिक अब्दुल रहमान शेख को पूर्व में स्वयं मकान को डिस्मेंटल करने हेतु 3-4 बार नोटिस दिया जा चुका था, चूंकि जीर्ण-षीर्ण मकान वर्तमान में दो मंजिला होकर उसमें 5 पोरसन बने हुए थे, जिसमें किरायेदार निवास कर रहे थे एवं उनका सामान रखा हुआ था, उनके साथभी मकान की जर्जर हालत के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। मकान मालिक से वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने आसपास के रहवासियों की सुविधा को देखते हुए किरायेदारों से खाली करवाकर डिस्मेंटल करवाने हेतु चर्चा की गई। लगातार समझाईष एवं चर्चा के बाद श्री शेख ने किरायेदारों से पूरा मकान खाली करवाकर इसे डिस्मेंटल करवाने की स्वीकृति नपा एवं वार्ड पार्षद श्री पानेरी को प्रदान की।

बुधवार को जेसीबी से करवाया डिस्मेंटल
जिसके बाद बुधवार दोपहर 2 बजे से नगरपालिका अमले ने सब इंजिनियर सुरेष गणावा एवं धीरेन्द्र रावत के साथ पार्षद श्री पानेरी की मौजूदगी में लोक निर्माण शाखा के कर्मचारियों ने जर्जर मकान को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई आरंभ की। जेसीबी मषीन से पूरे मकान को करीब तीन धंटे की मषक्कत बाद पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। इस दौरान मार्ग के सभी प्रवेष द्वार पर बेरीकेटस लगाकर आवामन बंद किया गया। इस कार्रवाई में विषेष सहयोग जेसीबी मषीन के चालक धुमसिंह कतीजा, लोक निर्माण शाखा के किषन नलवाया, मोनू गंभीरसिंह आदि का रहा। जर्जर मकान पूरी तरह से डिस्मेंटल होने के बाद आसपास के रहवासियों और नागरिकों ने राहत की सांस ली।

जवाबदारों का कहना
- नगरपालिका की ओर मकान को अतिषीघ्र डिस्मेंटल करने हेतु कई बार नोटिस मालिक को दिए जा चुके थे। बुधवार को नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर हमने वार्ड पार्षद के सहयोग से जर्जर मकान को पूरी तरह से ध्वस्त करने की कार्रवाई पूर्ण की। सुरेष गणावा, सब इंजिनियर, नगरपालिका झाबुआ। 
- जीर्ण-षीर्ण मकान का पिछला हिस्सा पिछले दिनों हुई तेज बारिष के बाद लगातार मलबा ढ़़हकर सड़क पर आ रहा था। आसपास के रहवासियों ने इससे मुझे सूचित किया। पूर्व में जेसीबी मषीन से मलबा हटाने के बाद मकान मालिक से चर्चा उपरांत पूरा मकान खाली करवाने के बाद इसके डिस्मेंटल की कार्रवाई बुधवार को हुई। पपीष पानेरी, पार्षद, वार्ड क्र. 1 झाबुआ।
- यह मकान करीब 100 वर्ष पुराना ऐतिहासिक समय का है। मकान में किरायेदारों के रहने से एवं उनके द्वारा खाली नहीं करने से मैं स्वयं इसे डिस्मेंटल नहीं करवाया पाया। अब नवीन निमा्र्रण व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। अब्दुल रहमान शेख, मकान मालिक, कमला नेहरू मार्ग झाबुआ।

एक शाम भाई के नाम .... भजन संध्या का आयोजन 19 सितंबर को तेलीवाड़ा (लक्ष्मीबाई) में

झाबुआ। शहर के तेलीवाड़ा मौहल्ला (लक्ष्मीबाई मार्ग) में प्रतिवर्ष गणेषोत्सव पर्व के दौरान रिद्धी-सिद्धी विनायक गणेष मंडल द्वारा रिद्धी-सिद्धी गणेषजी की सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाती है। मंडल द्वारा इस वर्ष 10 दिनों तक गणेषोत्सव पर्व धूमधाम से मनाने के बाद मंडल के युवा सक्रिय सदस्य रहे जय भाटी के द्वितीय पुण्य स्मरण पर ‘एक शाम भाई के नाम’ भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जानकारी देते हुए मंडल के सदस्य एवं जय भाटी के बड़े भाई दर्पण भाटी ने बताया कि जय की द्वितीय पुण्यतिथि के स्मरण पर ‘एक शाम भाई के नाम’ भव्य भजन संध्या का आयोजन तेलीवाड़ा मौहल्ला (लक्ष्मीबाई मार्ग) में 19 सितंबर, गुरूवार को रखा गया है। भजन संध्या रात्रि 8.30 बजे से शुरू होगीं जिसमें जय परमार, बंसी पटेल एंड ग्रुप बड़ौदा (ंगुजरात) की पार्टी द्वारा श्री राम, हनुमान एवं कृष्ण के सुंदर भजन प्रस्तुत कर समां बांधा जाएगा। आयोजक रिद्धी-सिद्धी विनायक गण्ेाष मंडल के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने शहरवासियों से इस भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

विद्युत उपभोक्ताओ की मीटर एवं विद्युत बिल संबंधी षिकायतो के निवारण के लिए आज 24 गांवो में षिविर लगाकर किया गया समस्याओ का समाधान

jhabua news
झाबुआ । म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.झाबुआ के कार्यपालन यंत्री श्री नितिन चैहान ने बताया कि राज्य षासन द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनुसार झाबुआ सम्भाग के विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत समस्याओ/षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु झाबुआ सम्भाग अंतर्गत संचालित 13 वितरण केन्द्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र के दो ग्रामो में प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सायं 4 बजे तक सम्बंधित ग्राम के पंचायत भवन में षिविर आयोजित किये जावेगे। षिविर में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी, बंद खराब मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज कम/ज्यादा होने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने सम्बंधी एवं अन्य विद्युत समस्याओ/षिकायतो का निराकरण यथा सम्भव मौके पर ही वितरण केन्द्र के प्रभारी द्वारा किया जाएगा। लम्बित प्रकरणो का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में सम्बन्धित वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा। आज 18 सितम्बर को जिले के 24 गांवो में षिविर आयोजित कर विद्युत उपभोक्ताओ की समस्याओ का समाधान किया गया। आज वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम नवापाडा में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम बिसोली में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम महुडा मोरी फलिया में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली धामना साथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम हमीर फलिया में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम अलीपुरा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम डिग्गी में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम कंजावानी में, पारा वितरण केन्द के ग्राम खरडु छोटी में, पारा वितरण केन्द के ग्राम जसौदा में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम करंजपाडा में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम केंषरपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम केषरपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम गंगाखेडी में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम कागलखो में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम तीखी में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम कचनारिया में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम झौंसर में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रताम्बा में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम सुआपाट में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम उमरकोट में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम गुलरीपाडा में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम करडावद बडी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम करडावद छोटी में षिविर आयोजित किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 19 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम लोहारिया में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम भमरदा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम धामंजर में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम गुजरपाडा में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम चरेल में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम तलाई में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम छापरखंडा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम भांडाखेडा में, पारा वितरण केन्द के ग्राम छोटी हिडी में, पारा वितरण केन्द के ग्राम लखपुरा में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम कोटनई में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम पंचपिपलिया में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम खाखरापाडा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम रेला महुडिपाडा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम हिम्मतगढ में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम कामठिया में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम गोविन्दपाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम मेलपाडा में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम झावलिया में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम मनास्या में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम बोलासा में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम भुरिघाटी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम खेडी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम देवझिरी में षिविर आयोजित किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेंल 19 सितम्बर को झाबुआ जिला के भ्रमण पर रहेगे 
    
झाबुआ । श्री सुरेन्द्र सिंह बघेंल नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेष षासन एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री 19 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 19 सितम्बर को प्रातः 11ः30 बजे कुक्षी से प्रस्थान कर 01ः00 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुचेगे। तत्पष्चात स्थानीय कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियो के साथ भेट कर रात्रि विश्राम करेगे।

काकनवानी के षासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गंाधी की 150 वी जयती पर स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित

jhabua news
झाबुआ । विगत 17 सितम्बर 2019 को गांव काकनवानी विकासखण्ड थांदला जिला झाबुआ के षासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गंाधी की 150 वी जयती पर स्वच्छता पर विषेष प्रचार कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत फिट इण्डिया मुवमंेट एवं जल षक्ति संरक्षण पोषण आहार केन्द्र विषेष जनसंवाद एवं स्वच्छता ही सेवा विषय पर ग्रामीणो को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रष्न मंच एवं रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की सुपरवाइजर श्रीमती दिव्य चरपोटा, जनपद थांदला केजीआर ढोहरे, पीसीओ एवं बर्नार्ड कटार, प्रधान अध्यापक जीएमएस, पीएन अहिरवार प्रचार्य, स्कूल परिवार, आगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री सीडी भुरिया क्षेत्रीय प्रचार सहायक क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो झाबुआ द्वारा किया गया।

आपकी सरकार आपके द्वारष् य¨जना का षिविर 23 सितम्बर को कुन्दनपुर में आयोजित होगा
अधिकारियो की टीम गांव के हर वार्ड में चैपाल लगाकर सुनेगी समस्याए
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 23 सितम्बर को रानापुर ब्लाक के ग्राम कुन्दनपुर में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियो की टीम गंाव के हर वार्ड में चैपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याए सुनेगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 23 सितम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रानापुर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से कुन्दनपुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

किसान एप पर देख सकेगे उपार्जन एवं अन्य खेती संबंधी जानकारी
    
झाबुआ । भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लाॅच किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकाॅर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषण करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावे/आपति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजन के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेगे।

सेवाये षुरू की जाएगी
इस एप में भविष्य में वर्तमान भूमि रिकार्ड की प्रमाणित प्रतिया खरीदी एवं आरसीएमएस में दर्ज किए गए नोटिफिकेषन रिंग केस, अधिसूचनाएं भूमि अभिलेखो में किए गए किसी भी बदलाव को लिंक किए गए खसरा/जोत से संबंधित, भू-राजस्व का भुगतान, फाइल केस, म्यूटेषन,विभाजन और सीमांकन के लिए ट्रैक की स्थिति, भूमि ,हाॅर्टीकल्चर, कृषि सेरीकल्चर आदि के अन्य सरकारी योजनाओ के लिए लाभ के लिए आवेदन जमा करने संबंधी सेवाए भी षुरू की जाएगी। इस एप से किसान को सबसे बडा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनो से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओ मे षामिल होने के सुझाव और इसके कामकाज/मुदो पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेगे। इस एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

रोग नियंत्रण अभियान 20 सितम्बर से
    
झाबुआ । असंचारी रोग नियंत्रण अभियान माह सितंबर में चलाया जाएगा जिसकी विधिवत शुरूआत 20 सितंबर से की जाएगी। अभियान के अंतर्गत जिले मे चिन्हित उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी ग्रामों में तथा शहरी क्षेत्रों में अंसचारी रोग (जिसमे मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप, हदयघात आदि प्रमुख रोग है) की पहचान तथा उपचार सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा है। वर्तमान मे इन रोगों के कारण बडी संख्या मे व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो रही है। इन रोगों की समय रहते पहचान कर उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं पर रेफर किया जाएगा। अभियान अंतर्गत डिजिटल इंडिया के आधार पर सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाईन पोर्टल तथा एप मे दर्ज की जाएगी।

नगरीय निकाय¨ं में य¨जनाअ¨ं के निरीक्षण, पर्यवेक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त
    
झाबुआ । प्रदेश के नगरीय निकाय¨ं में संचालित केन्द्र अ©र राज्य सरकार की य¨जनाअ¨ं के पर्यवेक्षण अ©र निरीक्षण के लिये अधिकारिय¨ं की ड्यूटी लगाई गयी है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे नगर पालिका निगम भ¨पाल अ©र इंद©र का पर्यवेक्षण करेंगे। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि क¨ नगरीय निकाय उज्जैन अ©र जबलपुर की जिम्मेदारी स©ंपी गई है। अपर आयुक्त श्री आशीष सक्सेना क¨ कटनी, सिंगर©ली, अपर आयुक्त श्री स्वतंत्र कुमार सिंह क¨ ग्वालियर, मुरैना, उप सचिव श्री मनीष सिंह क¨ देवास, रतलाम, अपर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी सिंह क¨ उज्जैन, धार, खरग¨न, प्रमुख अभियंता श्री प्रभाकांत कटारे क¨ रीवा, छिंदवाड़ा, मुख्य अभियंता श्री एन.जी. मालवीय क¨ सतना, खण्डवा, सतना, जबलपुर, अपर संचालक श्री पी.एन. पाण्डेय क¨ सागर, दम¨ह अ©र सीधी, उप सचिव श्री राजीव निगम क¨ बुरहानपुर, मंदस©र अ©र इंद©र (नगर निगम के अतिरिक्त) जिले के नगरीय निकाय की पर्यवेक्षण जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त संचालक श्री आर.के. कार्तिकेय क¨ सागर, भिण्ड एवं मुरैना, संयुक्त संचालक श्री सुरेश बेलिया क¨ गुना, दतिया, अश¨क, संयुक्त संचालक (वित्त) श्री राजेश सिंह क¨ देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, संयुक्त संचालक श्री अनिल ग©ड़ क¨ भ¨पाल, ह¨शंगाबाद, हरदा तथा मण्डला, संयुक्त संचालक श्री जे.जे. ज¨शी क¨ कटनी, बालाघाट, अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश शेजकर क¨ ग्वालियर, शिवपुरी, अधीक्षण यंत्री श्री राजीव ग¨स्वामी क¨ बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, कार्यपालन यंत्री श्री आनन्द सिंह क¨ छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कार्यपालन यंत्री श्री रवि चतुर्वेदी क¨ रतलाम, नीमच, उप संचालक श्री अ¨.पी. झा क¨ पन्ना, श्य¨पुरकलां, उप संचालक श्री परमेश पल¨टे क¨ बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, उप संचालक श्री नीलेश दुबे क¨ शहड¨ल, अनूपपुर, उप संचालक श्री सी.यू. राय क¨ राजगढ़ एवं विदिशा अ©र सहायक संचालक श्री फरीद कुरैशी क¨ उमरिया एवं डिण्ड¨री जिले के नगरीय निकाय¨ं का जिम्मा दिया गया है। सभी अधिकारिय¨ं के लिये 4 माह में कम से कम एक बार संबंधित निकाय का निरीक्षण करना जरूरी होगा।

आदिवासी संस्कृति एवं देवठान संरक्षण य¨जना में 10.50 कर¨ड़ का प्रावधान 
     
झाबुआ । प्रदेश में आदिवासिय¨ं की संस्कृति के संरक्षण अ©र उनके कुल ग्राम व देवी-देवता के स्थान¨ं में निर्मित देवगुढ़ी, मढ़िया अ©र देवठान के निर्माण एवं जीणर्¨धार की य¨जना शुरू की है। इस य¨जना में इन स्थान¨ं पर आने वाले श्रद्धालुअ¨ं के लिये सामुदायिक भवन अ©र सभा कक्ष निर्माण, पेयजल अ©र अन्य सुविधाअ¨ं के विकास कार्य ह¨ंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा य¨जना के लिये इस वर्ष 10 कर¨ड़ 60 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। य¨जना के संबंध में आस्ठान नियम 2019 का प्रकाशन राजपत्र में किया जा चुका है। य¨जना का उद्देश्य विभिन्न आदिवासी समुदाय¨ं के पारम्परिक देव-स्थल¨ं अ©र उनसे संबंधित सांस्कृतिक विशेषताअ¨ं, धार्मिक विश्वास¨ं अ©र मान्यताअ¨ं के संरक्षण का विस्तार अ©र प्रचार प्रसार करना है।

शिक्षा का अधिकार-दूसरे चरण में 20 सितम्बर तक होगा प्रवेश
    
झाबुआ । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2019-20 में कमजोर एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की ऑनलाईन लॉटरी एनआईसी द्वारा की जा चुकी है। द्वितीय चरण की ऑनलाईन लाटरी में जिन आवेदकों को स्कूल आवंटित हुआ हैं उनके ऑनलाईन आवेदन में पालक के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। ऐसे आवेदक आरटीई पोर्टल ूूूण्तजमचवतजंसण्उचण्हवअण्पद से आवंटन पत्र डाउनलोड करें ऑप्शन से आवंटन की स्थिति चेक कर आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन आवेदकों को द्वितीय चरण में स्कूल आवंटन हुआ है वे आवंटन पत्र, फोटो एवं आवंटन के लिए संलग्न किए गए दस्तावेज की छायाप्रति सहित आवंटित स्कूल में 20 सितम्बर  तक निःशुल्क प्रवेश के लिए उपस्थित हो सकते हैं। निर्धारित समयावधि में स्कूल में प्रवेश नहीं लेने पर आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन अब 20 सितम्बर तक

झाबुआ । राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2019-20 के लिये विद्यार्थी अब 20 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितम्बर निर्धारित की गई थी। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर दोनों परीक्षाओं के आवेदन निःशुल्क किये जा सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकृत प्रपत्रों के आधार पर एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क से निःशुल्क आवेदन किये जा सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिये किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 1200 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है। इस परीक्षा के लिये शासकीय विद्यालयों, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी, जिन्होंने 7वीं में कम से कम “सी” ग्रेड प्राप्त किया हो तथा जिनके पालकों की वार्षिक आय डेढ़ लाख तक हो, आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शासकीय एवं अशासकीय सभी विद्यालयों के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को पीएचडी तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा
    
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। फोटो निर्वाचक नामावली का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतर्गत 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाना है। इस हेतु पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र प्रारूप 6 में बीएलओ अथवा तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार प्रारूप 8 में परिचय पत्र की त्रृटि सुधारने हेतु एवं एक ही विधानसभा में एक मतदान केन्द्र से अन्य मतदान केन्द्र  में नाम स्थानांतरित करने हेतु प्रारूप 8 में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इसी प्रकार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता के विवरणों को सत्यापित करने और विवरणों में सुधार, परिवार के सदस्यों का विवरण प्राप्त करने और उनकी प्रविष्टियों के पुष्टि करने के लिए, संपर्क विवरण प्राप्त करने के लिए, मतदाता सूची स्वास्थ्य सुधार हेतु एवं निर्वाचन संबंधी सेवाओं के सुधार के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। अतः इस संबंध में सभी मतदाता अपनी मतदाता सूची में अपने नाम का परीक्षण कर ले एवं इसमें वांछित सुधार करा सकते है। अतः इस संबंध में सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे इस संबंध में अपनी जानकारी अपने क्षेत्र के बीएलओ से प्राप्त कर सुधार कराने का कष्ट करंे।

कृषक खेतों में जलभराव की स्थिति में इंश्योरेन्स कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है

झाबुआ । जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण यदि कृषकों के खेतों में यदि जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हो तो कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नम्बर 18001035499 पर सूचना दे सकते है, साथ ही साथ टोल फ्री नम्बर पर संपर्क न होने की स्थिति में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में एवं उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में आॅफलाईन आवेदन देकर सूचना दी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: