झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर

नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका की महिलाआंे ने शहर में निकाली कुमकुम यात्रा, सुबह प्रचार रथ को भी किया रवाना, विषाल चल समारोह की तैयारियां जोर-षोर से जारी

jhabua news
झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा इस वर्ष 30वां विषाल चल समारोह शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पर 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से स्थानीय बस स्टेंड के पीछे शहनाई गार्डन से निकाला जाएगा। जिसकी पूर्व तैयारियां समिति द्वारा जोर-षोर से की जा रहंी है। आयोजन के क्रम में ही 26 सितंबर, गुरूवार को दोपहर विषाल चल समारोह के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को राजगढ़ नाका से समिति के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं शाम करीब 5.30 बजे नेहरू मार्ग स्थित महाकालिका माता मंदिर से महिलाआंें द्वारा कुमकुम यात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए। इसके पीछे ढोल के साथ बालिकाएं अपने हाथों में शस्त्र लेकर नृत्य करते हुए चली। सबसे पीछे महिलाओं का समूह एक जेैसी वेषभूषा में बड़ी संख्या शामिल हुआ।

अम्बे माता मंदिर पर हुआ समापन
कुमकुम यात्रा शहर के श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थंादला गेट, रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा होते हुए काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर समापन हुआ। यात्रा के माध्यम से महिलाओं ने शहर की मातृ शक्ति से विषाल चल समारोह में पधारने की विनती है।

यह महिलाएं रहीं विषेष रूप से उपस्थित
यात्रा में श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका से जुड़ी वरिष्ठ सुषमा दुबे, किरण शर्मा, वंदना जोषी, चंचला सोनी, सुश्री रूक्मणी वर्मा, मोना (स्मृति) भट्ट, किर्ती देवल, बसंती बारिया, लता देवल,राखी परमार, शारदा सिक्का, श्रीमती व्यास आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता रहीं।

प्रचार रथ को विधि विधान से पुजा कर किया बिदा 29 सितम्बर को झाबुआ नगर में दिखेगा मीनी इण्डिया का नजारा

jhabua news
झाबुआ ।  श्री नव दुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्री पर्व के प्रथम दिन 29 सितम्बर को नगर में देश के छ राज्यों सहित देश भर के  सैकडो कलाकारों के साथ मातारानी का  ऐतिहासिक चल समारोह नि काला जावेगा । जिसके लिये समिति द्वारा कार्यो का विभाजन करके जिम्मेवारिया सौप दी गई हे । गुरूवार को राजगढ नाके पर इस भव्य एंतिहासिक चल समारोह के प्रचार प्रसार के लिये तथा गा्रमीण अंचलों में  गा्रम गा्रम तक भ्रमण करके सभी को ’’ इस ऐतिहासिक आयोजन को भळवा आवजों’’ के  संदेश के साथ प्रचार प्रसार के लिये  प्रचार रथ को केशरिया ध्वज बता कर  रवाना किया गया । प्रचार रथ की विधिवत पूजा करके तथा नारियल बदारक नवकार आटो के मालिका दीव्य अरविन्द चैपडा ने झण्डी बता कर बिदा किया । इस अवसर पर ईरशाद कुर्रेशी, संजय  शाह, दिनेश पालीवाल, सौरभ जायसवाल, जयदेव दवण्डे भाउ सहित बडी संख्या में  राजगढ नाका मित्र मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ईरशाद कुर्रेशी ने करते हुए कहा कि नगर में पिछले तीस बरसों से नवरात्री पर माता रानी के इस भव्य चल समारोह ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करली है  तथा महानगरों की तज्र पर झाबुआ नगर की  धर्म धरा पर साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के साथ ही देश के कोने कोने से कलाकार यहां आकर अपना प्रदर्शन करके मीनी भारत की कल्पना को साकार करते है। अन्त में सौरभ जायसवाल ने  जिलेवासियों को इस अनुपम कार्यक्रम में शामील होने की अपील की ।

आईसेक्ट कौषल विकास यात्रा पहुंची झाबुआ, किया गया भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ। आईसेक्ट कौषल विकास यात्रा 2019-20 का आयोजन आईसेक्ट के रीजनल मैनेजर जितेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में इंदौर संभाग में किया जा रहा है। यह यात्रा इंदौर से शुरू हुई, 26 सितंबर गुरूवार को यात्रा के झाबुआ आगमन पर स्थानीय राजगढ़ नाके पर आईसेक्ट झाबुआ की ओर से भव्य स्वागत किया गया। यहां से यात्रा अगले गंतव्य स्थल थांदला के लिए रवाना हुई। जानकारी देते हुए आईसेक्ट के झाबुआ जिला प्रबंधक युवा अंकुर पाठक ने बताया कि यात्रा इंदौर से बड़वानी, आलीराजपुर, चन्द्रेखर आजाद नगर (भाबरा), जोबट होते हुए झाबुआ आगमन गुरूवार को सुबह हुआ। जहां राजगढ़ नाके पर जिला प्रबंधक श्री पाठक एवं अन्यजनों ने आगवानी कर यात्रा मं शामिल आईसेक्ट इंदौर संभाग के मार्केटिंग इंचार्ज अभिजीत चैबे एंव क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के सेंटर मैनेजर शुभम चतुर्वेदी का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया।

विद्यार्थियों को स्वयं के कौषल का विकास करने की आवष्यकता
इस दौरान अभिजीत चैबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विद्याथियों को अपने कौषल का विकास कर आगे बढ़ने की नितांत आवष्यकता है। शुभम चतुर्वेदी ने बताया कि आज का विद्यार्थी षिक्षा ग्रहण के बाद रोजगार पाने के लिए भटक रहा है। देष में नौकरियां का अभाव है, ऐसे में युवाओं को स्वयं स्वावलंबी होकर स्वयं का कोई कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक श्री पाठक ने किया एवं अंत में आभार रिंकू सिसौदिया ने माना।

थांदला के लिए रवाना हुई यात्रा
कौषल विकास यात्रा द्वारा शहर भ्रमण करने के बाद यहां से थांदला एवं बाद पेटलावद के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर देवांष शर्मा, सुरेष, विपिन गंगराड़े, रवि सूर्यवंषी, राहुल, रितिक, गब्बू, नवल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

यह संसार निमित्तों से भरा हुआ है -ः अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी, आचार्य ने उपाध्याय प्रवर मोहन विजयजी की महामांगलिक श्रवण करवाई,

झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित पोषध शाला भवन मंे 26 सितंबर, गुरूवार को  सुबह धर्मसभा में प्रवचन देते हुए प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ने समाजजनांे से कहा कि नर्क के जीवों को परमा धामी देवता कष्ट देते है। क्षेत्र कृत ठंडी-गर्मी सहना पड़ती है, वे एक-दूसरे को मार काट देते है।  पहली नर्क में जघन्य से 10000 वर्ष का उत्कृष्ट आयुष्य होता है। दूसरा नर्क में 3 सागरोपम, तीसरी में 7, चैथी में 10, पांचवी में 17, छट्टी में 22 एवं सातवीं नर्क में 33 सागरोपम का उत्कृष्ट आयुष्य होता है। ठीक उसी प्रकार प्रन्यास प्रवर ने आगे देवलोक का वर्णन करते हुए कहा कि वहां वैक्रिय शरीर होता है। असूची नही होती, योवन काया का अनुभव करती है। जिनेन्द्र विजयजी ने कहा कि जन्म के समय पीढ़ा नहीं, रोग नहीं, बाल्यावस्था, वृद्धावस्था नहीं, देवताआंे का जघन्य आयुष्य 10000 वर्ष एवं उत्कृष्ट 33 सागरोपम होता है।

यह संसार निमित्तों से भरा हुआ है
प्रन्यास प्रवर ने आगे बताया कि जिस तरह सोने में संुगध नहीं होती, गन्ने के फल नहीं होती, चंदन के फूल नहीं होते एवं विद्वान के पास धन नहीं होता है, ठीक उसी प्रकार लक्ष्मी चिरंजीवी नहीं होती। गुरूवार को प्रवचन बाद अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने उपाध्याय प्रवर श्री मोहन विजयजी मसा की महामांगलिक श्रवण करवाई एवं कहा कि यह संसार निमित्तों से भरा हुआ है। संत तुकाराम एवं संत एकनाथ के दृष्टांत से उन्होंने इस दौरान अवगत करवाया।

निर्वाचन कार्य में लगी सभी टीमो को प्रषिक्षण देना सुनिष्चित करे-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
उप चुनाव की तैयारियो की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा
jhabua news
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष निर्वाचन आयोग श्री व्ही.एल. कांताराव ने आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की गतिविधियो की तैयारियो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु जिले में अवैधानिक गतिविधियो पर पेनी नजर रखे। आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये जाए, अवैधानिक गतिविधियो में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिष्चित करे, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग निष्पक्षता के साथ कर पाए। आवष्यक पुलिस बल एवं संसाधनो की व्यवस्था अभी से प्लान कर ले। बार्डर चेक पोस्ट पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये। क्रिटिकल एवं वल्नेरेबल मतदान केन्द्रो पर अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात करें। अभ्यर्थीयो के व्यय लेखो के संधारण के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कार्यवाही सुनिष्चित करें। पेड न्यूज नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही करे।  विधानसभा क्षे़त्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु सभी मतदान केन्द्रो पर मूलभुत सुविधाए सुनिष्चित करें। चुनाव ड्यूटी हेतु नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो/मतदानदलो को प्रषिक्षण दिया जाना सुनिष्चित करे। सभी आवष्यक सामग्री की सूची बनाकर उपलब्धता सुनिष्चित करें। निर्वाचन के संबंध में निर्वाचन आयोग को निर्देषानुसार जानकारिया प्रतिदिन भिजवाना सुनिष्चित करें। स्वीप गतिविधियो के तहत मतदान जागरूकता हेतु होर्डिंग्स, बेनर, फ्लेक्स, नारालेखन, नुक्कड नाटक, गीत संकल्प/षपथ, सेल्फी पाईंट  इत्यादी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें। मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करने के लिए हर मतदान केन्द पर ईवीएम एवं व्हीव्हीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने का प्रषिक्षण दिया जाए। राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो को भी ईवीएम व्हीव्हीपेटी मषीन के बारे में जानकारी दे। स्वीप अंतर्गत मेहंदी, रंगोली इत्यादी प्रतियोगिता आयोजित करवायं। स्वीप गतिविधियो के लिए केलेण्डर बनाकर कार्यवाही करे। रोजगार के लिए जिले से बाहर गये मतदाताओ को बुलाने के लिए दल भेजकर संपर्क करे और वोटिंग के लिए उन्हे अवष्य बुलाये। उपनिर्वाचन के लिए सुविधा, सुगम्य,मत प्रतिषत, 1950, सीविजिल एप इत्यादि को प्रारंभ करवाले सभी नोडल अधिकारीे अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन तत्परता से करे। सीविजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। बैठक में आई जी लाॅ अनंत कुमारसिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने पाॅवर पाईंट के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिए की गई तैयारियो एवं अब तक की गई गतिविधियो की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कानून व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियो एवं कार्यवाहीयो की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव ने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की भी बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में चर्चा की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कांताराव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
     
jhabua news
झाबुआ । जिले में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ में होने वाले उपचुनाव की तैयारियो की समीक्षा के लिए भ्रमण पर आये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष श्री व्ही.एल कांताराव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर आई जी लाॅ एण्ड आर्डर अनंत कुमार सिंह ने पाॅलोटेक्नीक काॅलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाने, नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचन कार्यालय, मिडिया रूम, कंट्रोल रूम एवं 1950 काॅल सेन्टर की व्यवस्थाओ का जायजा लिया
     
jhabua news
झाबुआ । जिले में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ में होने वाले उपचुनाव की तैयारियो का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर आये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष श्री व्ही.एल कांताराव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर आई जी लाॅ एण्ड आर्डर श्री अनंत कुमारसिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी साथ ही विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की निर्वाचन नामावली का अवलोकन किया एवं आवष्यक निर्देष दिये। उन्होने जिले में संचालित 1950 काॅल सेन्टर, मीडिया रूम, कंट्रोल रूम की व्यवस्थाए भी देखी निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाने सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

चैथे दिन भी एक भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही
     
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 23 सितम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री अभयसिंह खराडी द्वारा लिये जा रहे है। अधिसूचना के चैथे दिन भी एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 30 सितम्बर 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 01 अक्टूबर 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 03 अक्टूबर 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 21 अक्टूबर 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न होगी।

होर्डिग्स लगाकर मतदाताओ को किया जा रहा जागरूक
     
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 में सार्वजनिक स्थलो, बस स्टेण्ड, अस्पताल, षासकीय कार्यालयो, मुख्य चैराहो, कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय इत्यादी जगहो पर होर्डिग्स, बेनर, पोस्टर लगाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत कुण्डला में मषीन में ट्रायल वोट डालकर आमजनो ने देखा किसे मिला वोट
      
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए आज ग्राम पंचायत कुण्डला एवं अन्य गांवो के मतदान केन्द्रो पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

जिले में 24 घण्टो मे 4.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
    
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1304.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 4.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 4.6,रामा में 2.0 मि.मी.,थांदला मे 2.4 मि.मी.,पेटलावद मे 5.0 मि.मी.,राणापुर मे 14.0 मि.मी, मेघनगर मे 1.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित

झाबुआ । ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये उचण्उलहवअण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस मध्यप्रदेश द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील भी की गई है। राज्य लोक सेवा अभिकरण के संचालक ने बताया कि राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: