झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर

राजवाडा मित्र मंडल के बैनर तले निकला मातारानी का भव्य चल समारोह,
बम्बई के ढोलताषा, गुजरात के कलाकार एवं आदिवासी नर्तक दलों ने नगर में अपनी कला का प्रदर्षन किया ।चल समारोह  का नगर मे जगह जगह हुआ आत्मीय स्वागत
jhabua news
झाबुआ । नगर के हृदय स्थल राजवाडा चैक पर प्रातः 10 बजे से ही मातारानी के जय जय कारों के साथ पूरा वातावरण मातामय हो गया ।राजवाडा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा श्री देवधर्मराज मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 34 वां नवरात्री महोत्सव का आगाज धुमधाम से हुआ । राजवाडा मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्र शर्मा चुन्नुभैया के नेतृत्व में प्रातः 10-30 बजे से मातारानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई नवरात्री महोत्सव की महिला सरंक्षक शोभना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शोभायात्रा में नगर के सभी समाजों, वर्गो के लोगों ने भाग लिया । उद्योगपति राजू नायक, विद्याधर जोशी, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र पटेल, देवेन्द्र चैहान, संजय कटकानी, लाखन सोलंकी, गोपाल नीमा, पंकज चैधरी, दीपक भंडारी, भावेश सहित नगर के बडी संख्या में लोंगों ने शोभायात्रा में सहभागिता की । राजवाडा चैक पर लम्बोदर ढोल ताशा पार्टी मुंबई के करीब 50 महिला एवं पुरूष कलाकारों ने एक साथ समवेतरूप  से ढोल पर अदभुद एवं कर्णप्रिय धुने बजाकर तथा ध्वज लहराते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया । शोभायात्रा में सबसे आगे जोबट की भगोरिया आदिवासी नर्तदल के 50 महिला एवं पुरूष कलाकार पारम्परिक वाद्य यंत्रों पर अपनी आदिवासी संस्कृति का नुमाइश करते हुए तथा नृत्य करते हुए चल रहे थे । इनके नृत्य को देख कर नगरवासियों ने इनकी कला की प्रसंशा की । इसके पीछे बेंड बाजों पर माता रानी के भजनों के कर्ण प्रिय संगीत ने पूरे नगर को मातामय कर दिया । इसके पीछे अहमदाबाद गु1ध्  जरात की गरबा पार्टी के 50 से अधिक सदस्य गरबों की संगीत मय प्रस्तुति देकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे । इसके पीछे विशान घंट नाद के साथ ही मुम्बइ्र से आई ढोल ताशा पाटी जिसमें छोटे बच्चों, महिलाओं सहित पुरूष कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे । इसके बाद विशाल जन समुह का नेतृत्व चुन्नु भाई शर्मा, राजू नायक, विद्याधर जोशी, सहित राजवाडा मित्र मंडल के सदस्यगण कर रहे  थे । नेहरू मार्ग पर जेैसे ही जुलुस पहूंचा जगह जगह पुष्प वर्षा की गई तथा राजवाडा मित्र मंडल के सभी पदाधिकारियों का आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेश नागर, सुधीर कुश्वाह द्वारा, आजाद साहित्य परिषद द्वारा डा. के के त्रिवेदी, प्रवीण सांनी, पीडी रायपुरिया द्वारा स्वागत किया गया । वही चारभूजा चैराहे पर करणी सेना राजपुत मंडल द्वारा रविराजराज राठौर के नेतृत्व में पुष्पमालाओं से स्वागत किया, श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली पर दिलीप आचाय्र, रमेश त्रिवेदी, अधिकारी त्रिवेदीजी, राधेश्याम पटेल, हरिशशाह,, आदि ने पुष्पमालाओं एवं दुपट्टा पहिनाकर स्वागत किया । आजाद चैक भी व्यापारियों ने जुलुस का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया । बाबेल चैराहे पर बोहरा समाज के शब्बीरभाई, बाबेल परिवार, कनकमल कटकानी परिवार की ओर से स्वागत किया गया । थांदला गेट पर पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से रतनसिंह राठौर, एमसी गुप्ता, बाल मुकुन्दसिंह, राजेन्द्र कुमार सोनी सहित बडी संख्या में उपस्थित पेंशनरों ने शोभायात्रा एव्रं आयोजकों का पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया ।नगर के विभिन्न चैराहों पर चल समारोह मे शामील कलाकारों को कुल्फी, एवं निंबु रस, आदि का भी वितरण व्यापारियों क्षरा किया गया । बोहरा समाज ने भी जुलुस का स्वागत गर्मजोशी से किया । नगर के राधाकृष्ण मार्ग,जैन मंदिर चैराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग में भी जगह जगह स्वागत का क्रम जारी रहा । विशाल चल समारोह नगर के आजाद चैक पर पहूंचा जहां बेंड बाजों की कर्णप्रिय धुन एवं मातारानी के जय जय कारों के साथ श्री देवधर्मराज मंदिर में मातारानी की विशाल प्रतिमा का विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई तथा महा मंगल आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया । राजवाडा मित्र मंडल द्वारा आज से राजवाडा चैक पर गुजराती परिवेश में आकर्षक परिधानों में गुजरात अहमदाबाद के 50 कलाकारों सहित नगर के युवा, महिलाओं, बच्चों द्वारा गराबों में सहभागिता की जावेगी । पूरा राजवाडा चैक रविवार से माता रानी की आराधना में गरबों के माध्यम से अपनी भक्ति भावना को प्रवाहित करेगा ।

श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में शनिवार को सांजी पर्व का हुआ भव्य आयोजन संगीत की स्वर लहरियों के बीच भगवान के हुए दीव्य दर्षन

jhabua news
झाबुआ । नगर के हृदयस्थल पर स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में सांयकाल राजभोग के समय भगवान गोवर्धननाथ जी हवेली में चतुर्दशी के अवसर पर पुष्प  से किलाकोट का निर्माण किया गया तथा भगवान गोवर्धननाथ जी को हरियाली से आच्छादित झुले में बिराजित किया गया । इस अवसर पर जमुना महिला मंडल की चन्द्रकांता आचार्य, यशोद आचार्य, मीना पंवार, संगीता शाह, श्रीमती त्रिवेदी, पप्पु भाटी, प्रेमलता भाटी विणा कटलाना, संगीता पारिक, मंजु मिस्त्री, चंचला सोनी, वर्षा सोनी, दीपा सोनी,ज्योत्सना चैहान, संगीता पारिक, आदि ने इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर भगवान के दीव्य दषर्र््ान के लिये पुरा मंदिर खचाखच भर गया । मुखिया दिलीप आचार्य द्वारा भगवान को मयूर पंख से निर्मित चंवर ढुला  कर उनकी सेवा की जारही थी । इस अवसर पण्डित रमेश त्रिवेदी, कान्हा अरोडा द्वारा संगीत के साथ सांलली की आई रे राधे, वरण वरण के फुल बिन कर अपने हाथ बनाई... श्री राधे सांझ बली वन आई रे राधे ..... पर पारम्परिक प्रस्तुति दी जारही थी । करीब एक घंटे तक भगवान के दीव्य दर्शनों के बाद शयन आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया ।

झाबुआ उपचुनाव में भूरिया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर आदिवासियों में प्रसन्नता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया धन्यवाद।

झाबुआ । आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाने पर केवल झाबुआ जिले के ही नहीं म0प्र0 के सभी आदिवासी जनसंख्या प्रधान जिलों के आदिवासियों ने प्रसन्नता प्रकट की है। कांग्रेस के इस फेसले को लेकर आदिवासियों ने कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया है। प्रदेश के आदिवासी जानते है कि श्री भूूिरया ने अपने चालीस साल के सार्वजनिक जीवन में विधायक और सांसद के साथ-साथ प्रदेश और केन्द्र में मंत्री रहते झाबुआ क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया है। वे म0प्र0 आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी प्रदेश के आदिवासियों के जीवन में खुशहाली लाने और उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए काम कर रहे है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भट ने कहा है कि अब से करीब चार दशक पहले तक झाबुआ जिले में सर्वत्र गरीबी, शोषण और अशिक्षा का बोलबाला था। आदिवासी जीविका चलाने के लिए मजबूर होकर लूटपाट करते थे। इस कारण जिले को अपराध जिला माना जाता था। श्री भूरिया ने जिले के माथे पर लगे इस कलंक को धोने के लिए निर्वाचित जन प्रतिनिधि के बतौर अन्य प्रयास किये है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि अब बाहर के लोग रात-बिरात भी जिले में निडर आ जा सकते है। यह बदलाव खेती, बाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जो विकास हुआ है, उसी के कारण दिखाई दे रहा है। जिले को पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त कराने की दिशा में भूरिया जी की कोशिशें अब भी जारी है। वे झाबुआ अंचल को विकास के मामले में अन्य उन्नत जिलों की बराबरी में खड़ा करने के लिए कटिबद्ध है। श्री पडियार ने झाबुआ जिले के विकास के लिए श्री भूरिया के प्रयासों और उनकी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा है कि श्री भूरिया की पहल पर पिछले वर्षो में जिले में बड़ी संख्या में स्कूल-काॅलेज और छात्रावास खुले है। शिक्षा सुविधाओं के व्यापक विस्तार के फलस्वरूप यहा के युवा बड़ी संख्या में पढ़-लिखकर निकल रहे है। अब म0प्र0 का शायद ही कोई ऐसा जिला होगा जहां झाबुआ जिले के आदिवासी डाॅक्टर, अधिकारी, इंजीनियर, शिक्षक और कर्मचारी के पदों पर कार्यरत न हों। दूसरी तरफ माही सिंचाई परियोजना जो कि श्री भूरिया की कोशिशों से स्वीकृत हुई है जिले के पेटलावद क्षेत्र में खुशहाली का नया इतिहास लिख रही है। अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्टापडेम भी बनाये गए है। वर्षो की लगातार मेहनत के बाद श्री भूरिया इस आदिवासी अंचल में रेल सुविधा लाने में सफल हुए है। यह सुविधा मिलने से झाबुआ जिले के आदिवासियों के विकास के नये द्वार खुलने जा रहे है। अब इस अंचल के उत्पादन रेलों के जरिये आसानी से बाहर भेजना संभव होगा।। इससे आदिवासियों को उनके उत्पादनों के अच्छे दाम मिलेंगे।

आज विशाल रेली के साथ नामांकन भरेगे कान्तिलाल भुरिया

झाबुआ । विधानसभा उपचुनाव हेतू कांगे्रस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधानसभा नागरिकों की उपस्थिति में विशाल रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुच कर अपना नामांकन जिला कांगे्रस में रैली को सफल बनाने का किया आव्हान। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कांतीलाल भूरिया 30 सितम्बर सोमवार को दोपहर बाद शुभ घड़ी में विशाल रेली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मंत्री जी सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त प्रभारी मुजीब कुरेशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली से पूर्व झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भूरिया जी के समर्थन में विशाल आम सभा का आयोजन रखा गया है इस आम सभा में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रदेेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरियाजी, सहप्रभारी सजय कपुर जी, प्रदेश कांगे्रस महामंत्री राजीव सिंह (भोपाल) मंत्रीगण सर्व श्री बाला बच्चन जी, जीतू पटवारी जी, जयवर्धन सिंह जी, प्रियवत सिंह जी, डाॅ. विजयालक्ष्मी साधौ, ओमकारसिंह मरकाम, कमलेश्वर पटेल, हर्ष यादव, विधायकगण सचिन बिरला, ग्यारसीलाल रावतजी, हर्ष विजय गेहलोत, सुश्री कलावती भूरिया, मुकेश पटेल, मनोज चावला, पांचीलाल मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करेंगे तथा श्री निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सभा पूर्वाहन 11 बजे से प्रारम्भ होगी जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। सभा के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में विशाल रेली उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से प्रारम्भ होकर गांधी चोराहा, थांदला गेट, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डी.आर.पी. लाईन होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुचेगी जहां पर अनुविभागीय अधिकारी खराडी जी को अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन. एस यू. आई. विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीयों ने विधानसभा के मतदाताओं से इस आयोजन में पहुंचकर आम सभा एवं रैली को सफल बनाने की अपील की है।

फ्लाइंग स्काॅट एवं एसएसटी दल की समीक्षा बैठक सम्पन्न
    
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी दल एवं कंट्रोल रूम, नियंत्रण कक्ष मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियो की बैठक लेकर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की एवं आगामी दिवसो में होने वाले कार्यो के बारे में आवष्यक निर्देष दिये। टीम सदस्यो को बैठक में बताया गया कि वाहन चेंकिग के दौरान विडियोग्राफी अवष्य करें। आमजनता को परेषानी ना हो इस तरह से कार्यवाही करे। साथ ही सीविजल एप पर आने वाली षिकायतो के निराकरण के संबंध मे समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करे। बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर पैसा बंटने, षराब बंटने, हथियार का उपयोग किये जाने, पेड न्यूज संबंधी षिकायते,आमजन, अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को कर सकेगे इसलिए षिकायतो के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम में षिकायत प्राप्त होते ही संबंधित को तत्काल सूचित करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैधानिक कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाने, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध लगाने हेतु कोलाहल अधिनियम का कडाई से पालन करवाने हेतु निर्देषित किया। बैठक में कंट्रोल रूम प्रभारी सहित फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी दल एवं कंट्रोल रूम, नियंत्रण कक्ष मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
    
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आमजन आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
    
झाबुआ । आम नागरिक अब निर्वाचन के दरम्यान आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज करवा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन की निगरानी के लिए इस एप को षुरू किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों, आचार संहिता का उल्लंघन संबंधी फोटो/वीडियो भेजकर शिकायत कर सकेगा। इसमें पहचान भी गोपनीय रहेगी। यह एप केवल आचार संहिता अवधि तक ही सक्रिय रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के आमजनों से अपील की है कि आचार संहिता के दौरान इस तरह का प्रकरण पाए जाने पर बने इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज जरूर करवाएं।

मजदूरो को मिलेगी संवैतनिक अवकाश की सुविधा
       
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में मतदान के दिन 21 अक्टूबर को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जावेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा बताया गया है कि उक्ताशय के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 में निहित प्रावधानों के मुताबिक लागू रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मतदान के दिन दैनिक, आकस्मिक कर्मी है, को मतदान दिवस के लिये मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यवसाय स्वामी (नियोक्ता) को जुर्माने से दंडित किया जायेगा। यह आदेश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होंगे जिनकी अनुपस्थिति में नियोजन में कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है।

नाम निर्देषन पत्र स्वीकार करने हेतु अब 30 सितम्बर अंतिम दिवस षेष
   
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु अधिसूचना दिनांक 23 सितम्बर 2019 को जारी होने के बाद 30 सितम्बर तक नाम निर्देषन पत्र लिये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा समय अवधि तय की गई है। अभ्यर्थीयो के लिए नाम निर्देषन प्रस्तुत करने के लिये अब 30 सितम्बर अंतिम दिवस षेष है।

जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए किसानो को दी गई सलाह
   
झाबुआ । कृषि विभाग झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिन आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,तापमान सामान्य रहने व वर्षा 51.0 मि मी होने की संभावना है। आगामी 5 दिनो तक लगातार वर्षा होने की संभावना है। अतः फसल मे फली व दाना बनने की अवस्था को देखते हुए खेत में अधिक देर तक वर्षा का जल ना रूकने दे। जल निकासी हेतु खेत में उचित दूरी पर नालिया बनाए व इसका निकास खेत से बाहर करे। खरीफ फसलो मे पक कर तैयार उडद की फलीयो की तुडाई करे। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च, अदरक एवं हल्दी की फसल में जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए एवं अनुषंसित मात्रा में उर्वरक दे। दुधारू पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पषु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पषु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दे।

जिले में 24 घण्टो मे 4.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
    
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1322.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 4.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 3.6,रामा में 19.0 मि.मी.,थांदला मे 0.0 मि.मी.,पेटलावद मे 0.0 मि.मी.,राणापुर मे 3.0 मि.मी, मेघनगर मे 0.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

दस हजार से अधिक का नकद भुगतान नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार
     
झाबुआ । चुनाव लडने वाले उम्मीदवार निर्वाचन व्यय के किसी भी मद में किसी भी व्यक्ति या इकाई को दस हजार रूपये से अधिक का भुगतान नकद में नहीं कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार को अपने निर्वाचन व्यय के किसी मद पर दस हजार से अधिक की राशि का भुगतान रेखांकित या एकाउंट पेई चेक, ड्राफ्ट अथवा आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही करना होगा। आयोग ने ये निर्देश आयकर अधिनियम की धारा 40ए(3) में एक अप्रैल 2017 को हुए संशोधन के मद्देनजर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा दस हजार रूपये से अधिक की राशि नगद के रूप में न तो खर्च की जा सकती है और न ही किसी से चंदे के रूप में ली जा सकती है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक निर्वाचन व्यय के रूप में दस हजार रूपये तक राशि का भुगतान भी उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय के प्रयोजन से पृथक से खोले गये बैंक खाते से आहरित कर ही किया जा सकेगा।

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के लिये श्री हजारिका प्रेक्षक नियुक्त 30 सितम्बर को पहुचेगे झाबुआ

झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिये श्री साजाद जमान हजारिका आईएएस को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री हजारिका 30 सितम्बर को झाबुआ मे पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेगे।

फ्लाइंग स्काॅट एवं एसएसटी दल को दिया गया प्रषिक्षण
        
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे श्री संत कुमार चैबे ने फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी को व्यय लेखा एवं सीविजल एप सबंधी प्रषिक्षण दिया। साथ ही सीविजल एप पर आने वाली षिकायतो के निराकरण के संबंध प्रषिक्षण मे बताया कि विधानसभा क्षेत्र-193 उप निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर पैसा बंटने, षराब बंटने, हथियार का उपयोग किये जाने, पेड न्यूज संबंधी षिकायते, आमजन अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को कर सकेगे। षिकायतो का त्वरित निराकरण करे। इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल एप बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: