मधुबनी : पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

मधुबनी : पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री मयंक बरबड़े, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 सभागार, मधुबनी में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के क्रियान्वयन में भू-अर्जन को लेकर हो रही कार्रवाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, दरभंगा,  श्री त्यागराजन एस0एम0, श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी समेत विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, तथा भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा एवं मधुबनी तथा सभी डी0सी0एल0आर0 एवं अंचल अधिकारी तथा कोशी नहर निर्माण परियोजना से जुड़े कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा सभी अधिकारियों से भू-अर्जन से संबंधित भुगतान एवं अन्य विंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास को 18 सितंबर को कार्यपालक अभियंता एवं अंचल अधिकारी के साथ घोघरडीहा अंचल के चिकना मौजा के रैयतोें से बात करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर को लखनौर मौजा के 25 बेनामी रैयतों के संबंध में भी स्थलीय जांच कर जानकारी उपलब्ध करने को कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि भू-अर्जन की कार्रवाई से संबंधित लंबित मौजा के गांवों में कैंप लगाकर रैयतों के मामलों को सुनकर कार्रवाई की जायेगीं। उन्होंने कहा कि लगभग रैयतों के भुगतान से संबंधित राशि प्राधिकार में जमा करायी जा चुकी है। प्राधिकार के निर्णय के आलोक में विभाग आवश्यक कार्रवाई करेंगा। आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा किंग्स कैनाल के काकरघाटी के समीप रेल लाईन पर पुल निर्माण की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा रेलवे को पुल निर्माण हेतु राशि का भुगतान कर दिया गया है। शीघ्र उसपर कार्रवाई की जायेगी। आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा कोशी पश्चिमी नहर परियोजना से संबंधित सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कत्र्तव्यों को जिम्मेदारीपूर्वक एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने तथा किसी प्रकार की कोताही बरतने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के निर्धारित लक्ष्य को मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही इस परियोजना से संबंधित अगली बैठक से पूर्व सभी निदेशों के अनुपालन करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: