मधुबनी : पंचायत सचिव पर जिला पदाधिकारी ने की निलंबन की कार्रवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

मधुबनी : पंचायत सचिव पर जिला पदाधिकारी ने की निलंबन की कार्रवाई

madhubani-dm-action-against-panchayat-sachiv
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाबूबरही के द्वारा सूचित किया गया कि श्री दुर्गानंद झा, पंचायत सचिव, दिनांक 23.08.2018 से बिना सूचना एवं अनुमति के कार्यालय से लगातार अनुपस्थित है। श्री झा फुलपरास प्रखंड से बाबूबरही प्रखंड में योगदान किये थे एवं उनका सेवापुस्त तथा अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र भी फुलपरास प्रखंड से अप्राप्त है। श्री झा वत्र्तमान में कहां है, कार्यालय को कोई जानकारी नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाबूबरही द्वारा अत्यधिक विलंब से एक साल बाद इसकी सूचना जिला कार्यालय को दी गयी है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाबूबरही से इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी के माध्यम से एक पक्ष के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री दुर्गानंद झा, तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत-धनौजा, प्रखंड-फुलपरास सम्प्रति प्रखंड-बाबूबरही के विरूद्ध धनौजा पंचायत का पूर्ण प्रभार नहीं सौंपने तथा धनौजा पंचायत का पेंशन मद की एक बड़ी राशि मो0 89,55,500 रूपये गवन करने के आरोप में पूर्व से एक विभागीय कार्यवाही संचालित है, जिसमें उप-विकास आयुक्त, मधुबनी संचालन पदाधिकारी है। जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बिहार सरकारी सेवक(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 भाग 4 नियम 09(1) (क) एवं (ग) के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाबूबरही से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर श्री दुर्गानंद झा, पंचायत सचिव प्रखंड-बाबूबरही को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त नियमावली के नियम10(1) के अधीन श्री झा को अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन-निर्वाह-भत्ता और इसके अतिरिक्त अनुमान्य महंगाई भत्ता देय होगा। इसकी सूचना सभी संबंधित पदाधिकारियों को दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: