मधुबनी : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

मधुबनी : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

district-vigilance-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय, मधुबनी स्थित सभाकक्ष में अनु0जाति और अनु0जनजाति(अत्याचार निवारण) के तहत अनु0 जाति और अनु0जनजाति अत्याचार राहत अनुदान से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रामप्रीत पासवान, माननीय विधायक, राजनगर, सुश्री कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री राजेश कुमार वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, श्री संजय राम, सदस्य जिला परिषद, श्री बुद्धप्रकाश,सदस्य, श्री हिमांशु कुमार,सदस्य समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में अनु0जाति एवं अनु0जनजाति अत्याचार राहत अनुदान मद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल प्राप्त आवंटन 10000000.00 की जानकारी दी गयी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष राशि शून्य था, परंतु दिनांक 04.07.2019 को हुई बैठक में विभिन्न लाभुकों को स्वीकृत राशि के अनुसार 2200000.00 रू0 विभागीय निदेश के आलोक में  दूसरे मद से भुगतान किया गया है। इस राशि का सामंजन वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त आवंटन से सामंजन किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में  अद्यतन अवशेष राषि 7800000 रू0 है। साथ ही जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में व्यय होनेवाली राशि 3662500.00 है। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से प्राप्त मुआवजा प्रस्ताव अनुशंसा के साथ 33 तथा 02 पेंशनधारी पर होने वाले व्यय 3822500.00 है। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा विभिन्न पत्रोें से मुआवजा हेतु प्राप्त अनुशंसित मामलों की संख्या-33 है। जिसमें हत्या से संबंधित मामला-01, लज्जा भंग से संबंधित मामला-0, अनु0जाति से संबंधित अन्य मामला(नवीन-23, पूर्व लंबित-09) कुल-32, तथा पेंशन से संबंधित कुल 02 मामले है। कुल मामले की संख्या-35 है।  बैठक में दिनांक 24.07.2019 को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में 01 हत्या से संबंधित मुआवजा हेतु जिला कल्याण कार्यालय,दरभंगा को पत्र निर्गत कर सूचना प्राप्त करने का निर्णय हुआ था, उक्त निर्णय के आलोक में पंडौल थाना कांड सं0 146/18 दिनांक 11.08.2019 आश्रित वादिनी राजकुमारी देवी, पति-पन्ना लाल पासवान, सा0 मुर्तुजापुर, थाना-बहेड़ी, जिला-दरभंगा द्वारा किसी प्रकार का कोई मुआवजा आवेदन जिला कल्याण कार्यालय, दरभंगा में नहीं दिया गया। समिति द्वारा उक्त मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी को जांच कर आश्रितों की पहचान कर अगले बैठक में मुआवजा हेतु प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।  साथ ही गुलाव देवी, पति-जीवछ राम, सा0 बलुआ, थाना-लौकही, मधुबनी तथा जीवछ राम, पिता-स्व0 अमृत राम, सा0 बलुआ, थाना-लौकही, मधुबनी से संबंधित मुआवजा आवेदन पर समिति द्वारा स्वीकृत किये जाने संबंधी निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: