बिहार : पांच दिवसीय मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

बिहार : पांच दिवसीय मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर

mc-cleanness-training
गया। परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्हें मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की है। अब प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने राज्यों में जाकर इसका प्रचार प्रसार करें। व्यक्तित्व विकास, व्यवहार और दृष्टिकोण में परिवर्तन, विद्यालय, सामुदायिक स्थलों के शौचालयों की स्वच्छता, सेनेटरी पैड का सुरक्षित निस्तारण जैसे अनेक विषयों के प्रति जागरूक जरूरी है। बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तेलगंना सहित अन्य राज्यों के लगभग 100 से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया है। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटकर स्वच्छता प्रबंधन जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। वहां से लौटकर आने के बाद मुकेश कुमार ने जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: