जामताड़ा 18 सितंबर, केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में देश को कांग्रेस की देन भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का दावा करते हुये आज कहा कि इस सरकार में देश सुरक्षित है और वह उसे कभी टूटने नहीं देगी। श्री शाह ने यहां बेना काली मंदिर मैदान से झारखंड में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुये कहा कि मोदी सरकार ने देश को कांग्रेस सरकारों की देन भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है इसलिए लोग निर्भीक होकर अपना काम करें और देश हित के लिए झारखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को कभी टूटने नहीं देगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाला संविधान का अनुच्छेद 370 तथा 35 (ए) देश के लिए एक अभिशाप था, जिसे मोदी सरकार ने रिकॉर्ड समय में खत्म कर एक इतिहास बनाया और देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।
बुधवार, 18 सितंबर 2019

देश को टूटने नहीं देगी मोदी सरकार : अमित शाह
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें