इस्लामाबाद, 18 सितंबर, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे के लिए उनके विमान के अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इन्कार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए श्री मोदी के जर्मनी दौरे के लिए उनके विमान का अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, “भारत ने आग्रह किया था कि श्री मोदी हमारे हवाई क्षेत्र के रास्ते जर्मनी जाना चाहते हैं। इसके लिए 20 सितंबर को जर्मनी जाने और 28 सितंबर को वहां से लौटने के लिए हमारे हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भारत के उस क्षेत्र के लोगों के अधिकारों का हनन करने के कारण हमने श्री मोदी के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला लिया है।”
बुधवार, 18 सितंबर 2019

मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से नहीं जाने देगा पाकिस्तान : कुरेशी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें