'मोतीबाग' आस्कर के लिये नामित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

'मोतीबाग' आस्कर के लिये नामित

motibag-nominated-for-oscar
देहरादून, 17 सितम्बर, उत्तराखंड के किसान विद्यादत्त के जीवन संघर्ष पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'मोतीबाग' को आस्कर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के आस्कर अवार्ड के लिये नामित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म युवाओं को अपने गांव में रहकर सेवा करने की प्रेरणा देने के साथ ही वहां से पलायन रोकने की दिशा में भी सहायक होगी। यह फिल्म प्रदेश के सुदूर पहाड़ी जिले पौड़ी गढवाल के किसान विद्यादत्त के जीवन संघर्ष पर बनी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पारम्परिक व्यवसाय कृषि तथा पशुपालन रहा है तथा इन क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनायें सचालित की जा रही हैं । उन्होंने युवा किसानों से योजनाओं का लाभ लेकर कृषि एवं उद्यान को आर्थिकी का प्रभावी संसाधन बनाने तथा पलायन रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: