मुंबई 25 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास में पिता की छवि देखती है। प्रियंका चोपड़ा ने यह बात मानी है कि कैसे वह निक जोनस से शादी करके खुद को दुनिया की सबसे लकी महिला मानती हैं। प्रियंका ने बताया कि निक से शादी करके वह कैसा फील करती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बताया ,मैंने जो अपने पैरंट्स को देखा बस उसी से रिलेट कर सकती हूं। उस शादी में बराबरी की भागीदारी थी, दोनों का एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार और आदर था। निक और मेरे साथ भी ऐसा है। मैं अब तक जितने भी पुरुषों से मिली उनमें वह सबसे समझदार हैं। वह जो भी करते हैं मुझे आगे रखते हैं। बहुत अच्छा लगता है जब आप सोकर उठें और ऐसा लगे कि कोई ऐसा इंसान है जो आपसे ज्यादा आपकी परवाह करता है। आप बस यही चाहते हैं, कोई आपको वैसे चाहे जैसे किसी को हग करने की चाहत होती है। प्रियंका से जब पूछा गया कि क्या वह निक में अपने पिता की छवि देखती हैं तो उन्होंने इस बात को स्वीकर किया और कहा, मैं जितना उन्हें जानती जाती हूं उतना ही मुझे लगता है कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की है जो कि मेरे पिता की छवि है। सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, दोनों स्टेबल, मजबूत, जमीन से जुड़े और भरोसेमंद है।
बुधवार, 25 सितंबर 2019
निक जोनास में अपने पिता की छवि देखती है प्रियंका चोपड़ा
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें