योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को खाड़ी देश क़तर में बैन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पतंजलि पर यह बैन उसके प्रोडक्ट्स की एक जांच के बाद लगाया गया है। जांच में पतंजलि के प्रोडक्ट्स में भारी मात्रा में केमिकल पाए गए हैं। क़तर सरकार ने इस जांच के बाद आदेश जारी कर कहा है कि देश में पतंजलि के प्रोडक्ट्स खरीदे और बेचे नहीं जाएंगे। ग़ौरतलब है कि जिस पतंजलि को तय मात्रा से ज़्यादा केमिकल इस्तेमाल करने के लिए क़तर में बैन किया गया है वह भारत में अपने प्रोडक्ट्स को नेचुरल बताकर धड़ल्ले से बेच रही है। हालांकि, पतंजलि पर बैन की यह ख़बर पुरानी है लेकिन इस ख़बर को भारतीय मीडिया में कवरेज नहीं मिली। किसी भी चैनल ने इसपर रिपोर्ट नहीं की। कवरेज न मिलने की वजह भी साफ़ है, देश के लगभग सभी चैनलों पर पतंजलि का प्रचार होता है। जिससे चैनलों की कमाई होती है। ऐसे में पतंजलि के ख़िलाफ़ ख़बर को चलाना किसी भी चैनल के लिए आसान नहीं। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में किसी ख़बर को दबाना भी आसान नहीं। यह ख़बर भी लोगों तक सोशल मीडिया के ज़रिए पहुंची। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी ट्विटर पर विवेक पांडे नाम के एक यूज़र के हवाले से इस ख़बर को शेयर किया। अगर निशांत की जगह कोई मुस्लिम ‘ISI एजेंट’ होता तो अबतक पूरी क़ौम को गद्दार बता दिया जाता इसमें क़तर सरकार के एक पत्र को शेयर करते हुए लिखा गया कि कतर सरकार ने रामदेव की कंपनी के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दिया। शशि थरुर ने लिखा कि अगर ये खबर सही है, तो ये काफी गंभीर मामला है।
शनिवार, 7 सितंबर 2019

कतर में पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स बैन, नेचुरल बताकर खतरनाक केमिकल बेच रहे हैं रामदेव!
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें