पूर्णिया : सात दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का सांसद व मेयर ने किया उदघाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

पूर्णिया : सात दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का सांसद व मेयर ने किया उदघाटन

physiotherapy-seminar-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर स्थानीय लाइन बाजार स्थित महर्षि मेंही प्रोएक्टिव फिजियोथेरेपी क्लीनिक में वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रणव कुमार विश्वास द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर सविता देवी उपस्थित रहे। सांसद, मेयर, डॉ नौशाद आलम, डॉ प्रणव कुमार विश्वास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का उदघाटन किया गया। सांसद ने वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रणव कुमार विश्वास द्वारा लगाई गई इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की शिविर से जहां जरूरतमंद लाभ प्राप्त कर पाएंगे वहीं आम जनमानस भी इस सुविधा के माध्यम से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी बीमारी के प्रति सचेत हो सकेंगे। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सक प्रणव कुमार विश्वास ने बताया कि गर्दन में दर्द से परेशान लोगों की निःशुल्क चिकित्सा के निमित्त 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर इस शिविर का आयोजन किया गया है जो 14 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन समाजसेवी रविंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ अर्जुन विश्वास, डॉ आलोक कुमार, डॉ ब्यूटी कुमारी, डॉ अनुपम आलोक, डॉ विक्रम कुमार, पूर्णिया नवनिर्माण मंच के कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, विनय विश्वास उर्फ बबलू, मो तल्हा सलीम, भोला कुशवाहा, अरविंद कुमार, अमित कुमार एवं कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: