पूर्णिया जंक्शन पर चित्रकला प्रतियोगिता में 35 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

पूर्णिया जंक्शन पर चित्रकला प्रतियोगिता में 35 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

child-penting-purnia-junction
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : एनएफ रेलवे एवं वूमेन्स वेल्फेयर सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पूर्णिया जंक्शन स्थित रेलवे अस्पताल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रेलवे कर्मियों के 35 बच्चों ने हिसा लिया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए में सात से नौ वर्ष तक के बच्चे, ग्रुप बी में नौ से 11 वर्ष तक के बच्चे और ग्रुप सी में 11 से 13 वर्ष तक के बच्चों का शामिल किया गया था। स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि रेलवे में काम करने वाले कर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष चित्र कला एवं अन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता मंडल स्तर पर संचालित किया गया है। इसमें चयनित बच्चों को कटिहार रेल मंडल में पुरस्कृत किया जाएगा। मुन्ना कुमार ने कहा कि इसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसमें चयनित बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य कल्याण निरीक्षक राज कुमार, सीएसआई चंदन कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार व श्रवण कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: