दिल्ली राज्य रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

दिल्ली राज्य रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

rope-skeeing-delhi
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ  इंडिया के निर्देशानुसार जम्प रोप एसोसिएशन द्वारा 13 वीं दिल्ली राज्य रोप स्किपिंग चैंपियनशिप- 2019 का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाराजा अग्रसेन इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोहिणी में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्राह्मण आर्गनइजेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक श्री पंडित सुखबीर शर्मा, रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर डॉ. रवि दत्त गौड़,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री निर्देश शर्मा थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुप्ता,तकनीकी सलाहकार श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश मित्तल, उपाध्यक्ष श्री रजनीश गुप्ता,डॉ.सुरेंद्र लाठर,डी एम सी ग्रुप के निदेशक श्री इंद्रजीत बंसल एवं कार्यकारिणी सदस्य विनोद गुप्ता,श्री महाराजा अग्रसेन इंस्टीयूट आॅफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. एस. के गर्ग, इंदिरा गाँधी  इंस्टीयूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश गुप्ता,दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार श्री अशोक कुमार निर्भय भी उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल हॉस्पिटल के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने अपने आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया अभियान की शुरूवात राष्ट्रीय खेल दिवस पर करके हमें सन्देश दिया है कि हम खेलों से जुड़कर युवाओं की भागीदारी तय करें। मेरा मानना है कि आज स्किपिंग से अच्छा कोई खेल नहीं है। हम बहुत आभारी है दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के जो राष्ट्रीय खेल दिवस पर 13 वीं दिल्ली राज्य रोप स्किपिंग चैंपियनशिप- 2019 का आयोजन महाराजा अग्रसेन जी संस्थान के प्रांगण में किया है। इस मौके पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ  इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि हम आभारी है पी एम मोदी के जो उन्होंने देश के पारम्परिक खेलों को आगे बढ़ाने के लिए फिट इंडिया मूवमैंट को लांच किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यायाम को करने का एक सही समय होता है। वैसे तो रस्सी कूदना एक ऐसा व्यायाम है जिससे कही भी और कभी भी किया जा सकता हैं। निर्देश शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि जो स्किप-एन-फिट के माध्यम से पिछले छः सालों से रोप स्किपिंग खेल के माध्यम से आगे बढ़ा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: