अरुण कुमार (आर्यावर्त) नाबालिग बेटे को गाड़ी का चाबी दिए और अगर वह गाड़ी लेकर रोड पर लेकर निकल गया तो समझिए कि पॉकेट से गया 25 हजार रुपया नकद। जी हां 1 सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम के बड़े बदलाव के बाद जुर्माना की राशि भी बदल जाएगी।इतना ही नहीं नाबालिग के वाहन चलाने पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज होगा और वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया जाएगा। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के अनुसार अगर आपका बेटा नाबालिग है और ड्राइविंग करते पकड़ा गया तो इसका दोष सिर्फ नाबालिक पर ही नहीं जाएगा, बल्कि अभिभावकों पर भी जाएगा। नाबालिक पर तो जुर्माना लगेगा ही साथ में 25 हजार जुर्माने का प्रावधान अभिभावकों के लिए भी किया गया है।
स्पीड कंट्रोल
स्पीड रेसिंग करने वालों के लिए भी नए मोटर वाहन अधिनियम में काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। उसमें भी 500 से लेकर 5 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें