मधुबनी : विभिन्न विधाओं में कई छात्र-छात्राएं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में चयनित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

मधुबनी : विभिन्न विधाओं में कई छात्र-छात्राएं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में चयनित

school-sports-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता-2019-20, दिनांक-30 अगस्त  से 01 सितम्बर तक उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित की गयी।   प्रतियोगिता के समापन समारोह तिथि- 01.09.19 के मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर- मधुबनी एवं भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी ने विजेता व उपविजेता स्कूल प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही उनके भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू होते है। पराजित होने वाले प्रतिभागी को हार से भविष्य में जीत की सीख लेनी चाहिए। जीत वाले को कभी भी घमंड नहीं करनी चाहिए और इसे अपनी तैयारियों का एक परिणाम मानकर आगे इससे भी बेहतर परिणाम देने को तैयार रहनी चाहिए।  मौके पर श्री सुनील कुमार ठाकुर, नवनीत कुमार, राकेष कुमार गुड्डु, मो0 वसी अख्तर, मनीष सिंह, मिथिलेश कुमार रंजन, उपेन्द्र राम, प्रमोद कुमार, जीवछ सिंह, श्रवण कुमार, मिनाक्षी कुमारी, आभा कनक, जीतेश कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी ने किया। कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय,जितवारपुर विजेता तथा पोल स्टार, मधुबनी उप विजेता, कबड्डी अंडर-19 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय, जितवारपुर विजेता तथा उच्च विद्यालय, बाबूबरही उप विजेता, 100 मीटर अंडर 19 बालक वर्ग में विकास कुमार को प्रथम, गौतम कुमार को द्वितीय विकास कुमार पासवान को तृतीय, 100 मीटर दौड़ अंडर-19 बालिका वर्ग में सुप्रिया राही को प्रथम, चंदा कुमारी को द्वितीय, 200 मीटर दौड़ अंडर-19 में गौतम कुमार रावपाल को प्रथम, विरजू कुमार सहनी को द्वितीय, मो0 अमन को तृतीय, 400 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग में मो0 सगीर को प्रथम, मो0 हिदायतुल्लाह को द्वितीय, 400 मीटर दौड़ अंडर-19 बालिका वर्ग में सुप्रिया राही-प्रथम, चांदनी कुमारी को द्वितीय, 800 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग के मो0 सितारे- प्रथम, परमानन्द कुमार नंद-द्वितीय, रवि शंकर राम-तृतीय, 1500 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग के सरविन्द कुमार यादव-प्रथम, मो0 सितारे-द्वितीय, परमानंद कुमार नंद-तृतीय, 5000 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग के अभिषेक मंडल-प्रथम, सुरेश यादव-द्वितीय, गोला फेंक बालिका अंडर-19 तनुजा बेगम-प्रथम, भाला फेंक बालिका अंडर-19 अलका कुमारी-प्रथम, भवना कुमारी-द्वितीय, उॅची कूद बालक अंडर-19 के दीपक कुमार झा-प्रथम, मो0 कलीमुद्दीन-द्वितीय, मो0 वसीर अकरम-तृतीय, लम्बी कूद बालक अंडर-19 के सरविन्द कुमार यादव-प्रथम, दीपक कुमार-द्वितीय, विन्दास कुमार पासवान-तृतीय, लम्बी कूद बालिका अंडर-19 के भावना कुमारी-प्रथम, अलका कुमारी-द्वितीय, तनुजा बेगम-तृतीय, चकका फेंक बालिका अंडर-19 प्रतिभा कुमारी-प्रथम, बैडमिंटन बालक अंडर-19 कौशल किशोर-प्रथम, चंद्र प्रकाश-द्वितीय, ऋषि कांत लाल दास-तृतीय, बैडमिंटन बालिका अंडर-19 कल्याणी-प्रथम, प्रीति कुमारी-द्वितीय, ज्योति कुमारी-तृतीय, वालीबाॅल बालक अंडर-19 के पोल स्टार,मधुबनी-विजेता, उ0वि0, राजनगर-उप विजेता, वालीबाॅल बालक अंडर-19 के जे0डी0एस0 महिला काॅलेज, जयनगर-विजेता, युमनाधर रूॅगटा उ0वि0, जयनगर-उप विजेता, हैण्बाॅल बालक अंडर-14 उ0वि0, लोहा, बेनीपट्टी-विजेता, हैण्डबाॅल बालक अंडर-17 के उ0वि0, लोहा, बेनीपट्टी-विजेता, उ0वि, शंभुआर, रहिका-उप विजेता, हैण्डबाॅल बालिका अंडर- 17 के उ0वि0, शंभुआर, रहिका-विजेता, हैण्डबाॅल बालक अंडर-19 के उ0वि0, लोहा, बेनीपट्टी-विजेता,  कराटे बालिका अंडर-14/ भार वर्ग-35 क्रि0गा0 कोमल रानी-प्रथम, सुरूची कुमारी-द्वितीय, कराटे बालिका अंडर-14/भार वर्ग-40 क्रि0गा0, अंजलि कुमारी-प्रथम, उफनाग नाज-द्वितीय,  कराटे बालिका अंडर-14/भार वर्ग-45 क्रि0गा0, फरजाना खातुन-प्रथम, कराटे बालिका अंडर-14/भार वर्ग-50 क्रि0गा0, काजल कुमारी-प्रथम, कराटे बालिका अंडर-17/भार वर्ग-40 क्रि0गा0, के अनुपमा राय-प्रथम, रूकमिणी राय-द्वितीय, नित्या भनसुम-तृतीय, कराटे बालिका अंडर-17/भार वर्ग-50 क्रि0गा0, के शहनाज खातुन-प्रथम, कराटे बालिका अंडर-17/भार वर्ग-65क्रि0गा0 के श्रेया कुमारी-प्रथम, कृपा कौर-द्वितीय, कराटे बालका अंडर-14/भार वर्ग-30 क्रि0गा0 के पीयुष कुमार दास-प्रथम, कराटे बालक अंडर-14/भार वर्ग-35 क्रि0गा0 के आनंद कुमार-प्रथम, लक्ष्य राज-द्वितीय, अमन आनंद-तृतीय, कराटे बालक अंडर-14/भार वर्ग-40क्रि0गा0 के अमित कुमार-प्रथम, उज्जवल कुमार-द्वितीय, आयुष कुमार-तृतीय, कराटे बालक अंडर-14/भार वर्ग-45क्रि0गा0 के रोहण कृष्ण-प्रथम, अनील कुमार-द्वितीय, कराटे बालक अंडर-14/भार वर्ग-45 क्रि0गा0 के मंयक कुमार झा-प्रथम, अभिजीत शांडिल्य-द्वितीय, सरोज कुमार-तृतीय, कराटे बालक अंडर-14/भार वर्ग-55 क्रि0गा0 के प्रभात कुमार-प्रथम, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-40 क्रि0गा0 के अभिनव कुमार झा-प्रथम, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-45 क्रि0गा0 के अमन आनंद-प्रथम, सतीश कुमार-द्वितीय, राजा कुमार यादव- तृतीय, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-50 क्रि0गा के बाबुल कुमार-प्रथम, मनीष कुमार राय-द्वितीय, पुशवंत कुमार-तृतीय कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-55 क्रि0गा0 के अंकित कुमार रंजन-प्रथम, सुमन सौरभ-द्वितीय, कृष्ण कुमार-तृतीय, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-55 क्रि0गा0 के नौशाद आलम-प्रथम, अनुराग राय-द्वितीय, अंकुर झा-तृतीय, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-70 क्रि0गा0 के गोकुल कुमार-प्रथम, कराटे बालक अंडर-17/भार वर्ग-75 क्रि0गा0 के सुमन कुमार-प्रथम, आशुतोष कंठ-द्वितीय, कराटे बालक अंडर-19/भार वर्ग-65 क्रि0गा0 के सुरेश कुशवाहा-प्रथम, कराटे बालक अंडर-19/भार वर्ग-75 क्रि0गा0 के सुमीत कुमार-प्रथम, कराटे बालिका अंडर-19/भार वर्ग-50 क्रि0गा0 के प्रज्ञा कर्ण-प्रथम, संगीता भारती-द्वितीय, रिया कुमारी-तृतीय, बुशू बालिका अंडर-17/भार वर्ग-28-32 क्रि0गा0 के काजल कुमारी-प्रथम, मनीषा कुमारी-द्वितीय, निजर्रा कुमारी-तृतीय, मेघना कुमारी-तृतीय, बुशू बालिका अंडर-17/भार वर्ग-36-40 क्रि0गा0 के रौशनी कुमारी-प्रथम, रजिया खातुन-द्वितीय, राज नंदनी कुमारी-तृतीय, कल्पना कुमारी-तृतीय, बुशू बालक अंडर-17/भार वर्ग-40-45 क्रि0गा0 के राहुल कुमार-प्रथम, मो0 अजाम- द्वितीय, रवि कुमार-तृतीय, रोहित कुमार-तृतीय, बुशू बालक अंडर-17/भार वर्ग-45-48 क्रि0गा0 के कृष्ण कुमार-प्रथम, दिनेश कुमार-द्वितीय, निखिल कुमार-तृतीय, आनंद कुमार राय-तृतीय, बुशू बालक अंडर-17/भार वर्ग-48-52 क्रि0गा0 के मो0 मुजस्सम-प्रथम, अभिषेक कुमार-द्वितीय, लालु कुमार-तृतीय, प्रशांत कुमार-तृतीय, बुशू बालक अंडर-17/भार वर्ग-52-56 क्रि0गा0 के विशम्भर कुमार-प्रथम, मो0 शहुद हुसेन-द्वितीय, चंदन कुमार-तृतीय, अजित कुमार-तृतीय, बुशू बालक अंडर-17/भार वर्ग-60-65 क्रि0गा0 के अयान अदीव-प्रथम, शिव कुमार-द्वितीय, बुशू बालिका अंडर-19/भार वर्ग-45-48 क्रि0गा0, के ज्योति कुमारी-प्रथम, कंचन कुमारी-द्वितीय, सपना कुमारी-तृतीय, बुशू बालिका अंडर-19/भार वर्ग-52-56 क्रि0गा0 के गुड़िया कुमारी-प्रथम, प्रज्ञा कुमारी-द्वितीय, बुशू बालिका अंडर-19/भार वर्ग-60-65 क्रि0गा0 के श्रेया कुमारी-प्रथम, रूची कुमारी-प्रथम, प्रीति कुमारी-द्वितीय, आफरीन प्रवीन-तृतीय, पिंकी कुमारी-तृतीय, बुशू बालक अंडर-19/भार वर्ग-40-45 क्रि0गा0 के कृष्णा कुमार यादव-प्रथम, हिमांशु राज-द्वितीय, आनन्द कुमार सिंह-तृतीय, सतीश कुमार कारक-तृतीय, बुशू बालक अंडर-19/भार वर्ग-45-48 क्रि0गा0 के प्रदीप कुमार-प्रथम, राजा कुमार ठाकुर-द्वितीय, बुशू बालक अंडर-19/भार वर्ग-52-56 क्रि0गा0 के दयानंद कुमार-प्रथम, सुजित कुमार-द्वितीय, बुशू बालक अंडर-19/भार वर्ग-56-60 क्रि0गा0 के संतोष कुमार मंडल-प्रथम, बुशू बालक अंडर-19/भार वर्ग-60-65 क्रि0गा0 के शिव नारायण यादव-प्रथम के रूप में चयनित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: