जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की बैठक में उठी जेपीएससी मेंं मैथिली को शामिल करने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की बैठक में उठी जेपीएससी मेंं मैथिली को शामिल करने की मांग

international-maithili-parishad-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की नयी कार्य कारिणी की पहली बैठक परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी समिति मंदिर प्रांगण में हुई ।  बैठक में शुभारंभ बाबा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर हुई । उसके बाद जय जय भैरवि असुर भयाउवनि भगवती वंदना हुआ । बैठक में नयी कार्यकारिणी का परिचय और स्वागत किया गया। बैठक में परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी सदस्यो का परिचय करवाते हुए स्वागत किया।ं बैठक मे सदस्योंने झारखंड लोकसेवा आयोग (जे. पी. एस. सी )में मैथिली को शामिल करवाने की मांग पर जोर दिया गया । झारखण्ड लोकसेवा आयोग के गठन के बाद उसमें उस समय उन सभी विषयों को शामिल किया गया, जो बिहार लोकसेवा आयोग में था । मैथिली का मामला उस समय सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा था । इस कारण बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा मैथिली का नाम नहीं दिया गया था । जबकि 1978 से ही मैथिली बिहार लोकसेवा आयोग में है । मैथिली झारखण्ड  की द्वितीय राज्य भाषा है । इसे झारखण्ड लोकसेवा आयोग मे वैकल्पिक विषय के रूप में सरकार शामिल करे । इस दिशा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सरकार को ज्ञापन दिया जाय । बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरे झारखण्ड से मैथिली सेवी संस्था झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे । बैठक में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत कोल्हान विशवविद्यालय के प्रोकटर डॉक्टर अशोक कुमार झा ने सभी सदस्यों को शपथ दिलायी । बैठक में परिषद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार झा ,संरक्षक अमलेश झा ,उपाध्यक्ष डा0 अरविन्द कुमार लाल ,कमल कांत झा महासचिव पंकज कुमार झा सचिव दीपक कुमार झा ,विक्रम आदित्य सिंह ,कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार झा ,परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र महासचिव भगवान दत्त झा ,टी .एन. झा,ललित नारायण मिश्र समाजिक सांस्कृति छोटागोविन्दपुर के अध्यक्ष परमा नंद झा  ,मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर महासचिव ललन चौधरी ,अरुण कुमार झा ,शिव कुमार झा टिल्लू ,कृष्ण मुरारी झा प्रदेश संगठन मंत्री ,विभाष चौधरी महासचिव सरायकेला खरसावां आदि बैठक में शामिल थे । बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की ।बैठक के अंत मे परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविन्द कुमार लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं: