सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 सितंबर

भारत देव देश, पाक बंग्लादेश का हुआ जन्म  मृत्यु होना निश्चित, ब्रहमदेश में समाना होगा - सोनी 
देश धर्म के लिए विहिप रहता है हमेशा तत्पर विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया अपना स्थापना दिवस 
sehore news
सीहेार। जिस का जन्म होता है उसकी मौत निश्चित है भारत देव देश है अमर है पाकिस्तान और बग्लादेश को अनाया गया है उनकी मौत निश्चित है, उनको एक दिन ब्रहमलीन अर्थात भारत में हीं समाहित होना है। कश्मीर से ३७० हट चुकी है पीओके भी हमारा है जल्द हीं तिरंगा वह भी लहराएगा यह बात त्यागी बाबा आश्रम मेें आयोजित विश्वहिन्दू परिषद के ५५ वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री गोपाल सोनी ने कहीं।  उन्होने  कहा की विहिप १९६४ से लगातार देश सहित हिन्दू संस्कृति गंगा, गाय और संतों के हित के लिए कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबेाधित करते हुए प्रांत सह संगठन मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा की संगठन समरसता का भाव जगा रहा है हिन्दू एकता के लिए देश भर मेें खंड प्रखंड स्तर तक काम कर रहा है हजारों कार्यकर्ता नि स्वार्थभाव से भगवाध्वज के लिए समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान बीते ५५ सालों में हुए राष्ट्र हितैशी एवं संस्कृति के लिए कार्यो की समीक्षा की गई। विहिप के आगामी कार्यक्रमों के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रमों को विहिप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, संत उद्धव दास महाराज, कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम  पाठक जिला सहमंत्री कमलेश कुकंदा जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष महेश मेवाड़ा, नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश, ग्रामीण मंत्री कमल परमार,राम सिंह धनगर राजेंद्र श्रीवास्तव महेंद्र सोलंकी भगवानदास महेंद्र मेवाड़ा कुशवाह एवं विश्व हिंदू परिषद नगर एवं प्रखंड सीहोर ग्रामीण के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
       
एक घंटें में ईकों फ्रेंडली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाना सीखकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश 
गोविंद नेत्रालय के सहयोग से ब्ल्यू बर्ड स्कूल पर आयोजित वर्कशाप में सैकड़ों लोगों ने मिट्टी से प्रतिमा बनाना सीखी
sehore news
सीहोर। सांई भक्त परिवार द्वारा गोविंद नेत्रालय के सहयोग से आयोजित  दो दिवसीय वर्कशाप के अंतिम दिन ब्ल्यू बर्ड स्कूल में एक घंटें में ईकों फ्रेंडली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाना सीखकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। रविवार को दूसरे दिन की वर्कशाप ब्ल्यू बर्ड स्कूल भोपाल नाका पर आयोजित की गई जिसका शुभारंभ शिर्डी के संाई बाबा संाई भक्त परिवार महिला विंग की श्रीमती शोभा चांडक और श्रीमती संतोष विजयवर्गीय सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गोविंद नेत्रालय के सहयोग से आयोजित इस वर्कशाप में उपस्थित लोगों को नि: शुल्क मिट्टी प्रदान की जाकर उन्हें प्रारंभ से लेकर अंत तक प्रतिमा स्वरुप का विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया एक घंटे में ईकों फ्रेंडली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाते हुए छोटे से लेकर बड़ों तक ने पूरे समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। सांई भक्त परिवार के संयोजक बसंत दासवानी ने मिट्टी से बनाई जाने वाली प्रतिमाओं से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतिमाओं का विर्सजन न केवल आसान है बल्कि यह पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से भी लाभप्रद है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जयंत दासवानी ने करते हुए आभार व्यक्त किया।

हिन्दू हेल्प लाईन ने किया नि: शुल्क  रोग निवारण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

sehore news
सीहेार। अंतराष्ट्र्रीय हिन्दू परिषद के अनुवांशिक संगठन हिन्दू हेल्प लाईन ने रविवार को सुदेश नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नि: शुल्क रोग निवारण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गगन नामदेव,डॉ मितेश राठौर ने शिविर के दौरान सौ से अधिक विभिन्न बीमारियो से पीडि़त मरीजों और नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में पहुंचे जरूरतमंद मरीजों को दवाईयो का भी वितरण किया गया।  शिविर का शुभारंभ किसान परिषद के जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह मेवाड़ा,व्यापारी परिषद के जिला संयोजक बंटी आर्य और हिन्दु हेल्प लाईन के जिला संयोजन नवीन राठौर, इंडियन हेल्प लाईन के जिला संयोजक अवधेश राठौर और जिला सह संयोजक रोहित कीर ने भगवान हनुमान जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर आयोजन में हिन्दू हेल्प लाईन के ओमदीप सेन,सौरभ राठौर, हिमांशु राठौर, राजवीर कोरी, अनुराग राठौर, सिद्धांत शर्मा, महेंद्र नायक, विकास राठौर, प्रशांत राठौर की प्रमुख भूमिका रहीं। 

आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण

sehore news
सीहोर - आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ राजेश वर्मा का स्वागत एवं नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करने पर  कृषि महाविद्यालय सीहोर के मजदूर कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर मजदूर कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोहर बैरागी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मजदूर संघ के सदस्यों में मांगीलाल मालवीय , राम प्रसाद मालवीय , मदन लाल प्रजापति , जगदीश परमार , मनोज चंद्रवंशी , दिनेश वर्मा , मोहन , नागेंद्र , धर्मेंद्र , अजीज़ खान , बाबूलाल आदि उपस्तिथ थे।  

समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 4 सितंबर से       

जिला कोषालय अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोषालय अन्तर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को IFMIS प्रोजेक्ट अन्तर्गत विभिन्न मॉड्यूल का विस्तृत हेन्ड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 04, 05, एवं 06 सितंबर 2019 को कलेक्टर परिसर स्थित ई-दक्ष केन्द्र में होगा। प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्वयं एवं एक कंप्यूटर में दक्ष कर्मचारी को साथ लाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त प्रकार के अवकाश संबंधी आवेदन, ई-सर्विस बुक में समस्त प्रकार के सुधार संबंधी, जीपीएफ/डीपीएफ अग्रिम एवं पार्टफाइनल संबंधी, मेडिकल, यात्रा भत्ता संबंधी, पे-रोल मॉड्यूल अन्तर्गत विभिन्न कार्यवाही, सर्विस मेटर मॉड्यूल अन्तर्गत नवीन व्यवस्था, एम्पलाई मास्टर स्क्रीन का उपयोग, एन.पी.एस. संबंधी जानकारी, तोजी सत्यापन एवं राजस्व प्राप्ति चालानों के सत्यापन के संबंध में, सातवें वेतनमान के अनुमोदन के संबंध आदि बिन्दुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में अलग से समय दिया जाएगा। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने-अपने कार्यालय से संबंधित कॉल लॉग (जिनका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है) एवं सातवें वेतनमान अनुमोदन की समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी प्रशिक्षण में साथ लाना सुनिश्चित करें।      

अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्रीमती प्रगति वर्मा ने संभाला पदभार     

म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा द्वारा जिला सीहोर में 28 अगस्त को उपस्थिति प्रस्तुत किये जाने से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी इछावर आदित्य जैन को अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के लिए एवं पदस्थापना हेतु प्रतिक्षारत श्रीमती प्रगति वर्मा को अनुविभागीय अधिकारी इछावर का कार्यभार सौंपा गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को जिले के भम्रण पर रहेंगे     

किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव 04 सितंबर बुधवार को सीहोर जिले भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को प्रात: 8 बजे इन्दौर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे जिले आष्टा पहुंचेंगे। जहां मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगे। प्रात: 11 बजे आष्टा से सीहोर के लिए प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। सीहोर में आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय का भम्रण, दोपहर 12:30 बजे किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में अनुविभागीय कृषि कार्यालय/मिट्टी परीक्षण, दोपहर 1 बजे गेस्ट हाउस (किसेन्ट चौराहा) पहुंचेंगे। मंत्री श्री यादव दोपहर 2 बजे फास्को फुड रायपनिंग चेंबर लसुड़िया परिहार का अवलोकन करेंगे। सांय 4 बजे झरखेड़ा (श्यामपुर) में फसल निरीक्षण कर सायं 5 बजे श्यामपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिले में अब तक 1083.3 मि.मी. औसत वर्षा     

जिले में आज 01 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 9.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1083.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 823.6  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 8.2, श्यामपुर में 58, आष्टा में 2 एवं बुधनी में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि जावर, इछावर, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1377.2, श्यामपुर में 1075, आष्टा में 1163, जावर में 720.9, इछावर में 1065, नसरूल्लागंज में 1176, बुधनी में 1010 तथा रेहटी में 1079.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1182, श्यामपुर में 863, आष्टा में 773, जावर में 662.3, इछावर में 839, नसरूल्लागंज में 549.2, बुधनी में 802 तथा रेहटी में 918 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा कराया जाएगा भाषण प्रतियोगिता आयोजन     

नेहरु युवा केन्द की जिला समन्वयक निक्की राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरु युवा केन्द्र सीहोर द्वारा देश भक्ति और राष्ट्रनिर्माण पर सबका साथ सबका विकास के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 18-29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में बढ़ती भागीदारी के लिए युवकों और जनता के बीच देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस प्रतियोगिता में वही युवा भाग लेंगे जिन्हों गत पांच वर्षों में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किसी भाषण प्रतियोगिता में भाग ना लिया हो। यह विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता की रजिस्ट्रशन की आखिरी तिथि 6 सितंबर 2019 है। प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर के पहले होगा। इसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगामी माह में सपन्न कराई जाएगी जिसमें प्रतियोगियों को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागी अन्य जानकारी के लिए स्थानीय नेहरु युवा केन्द्र से संपर्क सकते हैं।   

कोई टिप्पणी नहीं: