सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर

पितरों का स्मरण कर सीवन तट पर किया तर्पण 

sehore news
सीहेार। शुक्रवार श्रीबजरंग अखाड़ा परिसर बडिय़ा खेड़ी स्थित सीवन नदी तट पर पंडित ओम प्रकाश पाठक के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का स्मरण कर उन्हे जल अर्पित किया। उल्लेखनीय है की प्रतिवर्ष पंडित ओम प्रकाश पाठक द्वारा भाद्रप्रद मास की पूर्णिमा से अश्वनी मास की पितृ मोक्ष अमावस्या तक नगर के लोगों को पितृ तर्पण कार्य बढ़े सेवाभाव से कराया जाता है। श्री पाठक ने बताया की धार्मिक मान्यता के अनुसार हमारे पूर्वज पितृ पक्ष में पृथ्वी लोक पर आते है और अपने परिजनों से श्राद्वकर्म की आशा रखते है। उपस्थितजनों दूध, तीर्थजल,कुस,तिल,पुष्प,जो के माध्यम से पितृ तर्पण किया। 

पारिवारिक माहौल में दिया जाएगा महिलाओं और युवतियों को 14 दिन का गरबा प्रशिक्षण, राजधानी से आएंगें प्रशिक्षक 
15 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए नि: शुल्क फार्म ब्ल्यू बर्ड स्कूल और सांईनाथ डेकोरशन से प्राप्त किए जा सकेंगे
सीहोर। पारिवारिक माहौल में शहर की महिलाओं और युवतियों को 14 दिन तक लगातार नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। नगर पालिका परिषद द्वारा इस शिविर को लेकर व्यापक तैयारियां की गई राजधानी से सुप्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक द्वारा गरबे की नई नई स्टेप सिखायी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपालसिंह अरोरा ने बताया कि शहर की सांस्कृतिक विरासत और गरबा महोत्सव की गौरव शाली परम्परा का नगर पालिका परिषद द्वारा इस बार भी 14 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण शिविर 15 सितम्बर से 28 सितम्बर तक बस स्टैंड के समीप स्थित टाउन हाल पर आयोजित किया जा रहा है, इस वर्ष प्रदेश के सुप्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक अमित राय द्वारा शहर की 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों और महिलाओं को नि: शुल्क गरबा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा श्रीमती अमीता अरोरा ने बताया कि अमित राय पिछले 25 वर्षों ेसे प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरबे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, गरबा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए महिलाओं और युवतियों को ब्ल्यू बर्ड स्कूल सिंधी कॉलोनी और सांईनाथ डेकोरेशन सिनेमा चौराहें से फार्म प्राप्त करना है इस फार्म को 15 सितम्बर तक ब्ल्यू बर्ड स्कूल सिंधी कॉलोनी में जमा कर इन्ट्री पास प्राप्त करना जरुरी है गरबा प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के दौरान मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज  

सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के संबंध में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक‍ की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान करेंगे। बैठक के पूर्व प्रात:10 बजे से 12 बजे तक मेला क्षेत्र एवं पार्किंग संबंधी स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन मंडल अधिकारी सीहोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, म.प्र.वि.म. के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री नसरुल्लागंज एवं बुधनी, अनुविभागीय अधिकारी बुधनी एवं नसरुल्लागंज, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नसरुल्लागंज एवं बुधनी, कार्यपालन यंत्री बुधनी लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री सीहोर लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू., तहसीलदार बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सीहोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर, डिप्टी कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुधनी, रेहटी एवं नसरुल्लागंज, नोडल अधिकारी पर्यटन विभाग भोपाल, जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, कमाण्डेन्ट होमगार्ड सीहोर, जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि 14 सितंबर को प्रात: 10 बजे सलकनपुर चौकी पर उपस्थित होना सुनिश्चत करें। बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 29 सितंबर 2019 से 7 अक्टूबर तक सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के दौरान मेला आयोजित होगा। मेले में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन करने आते हैं एवं नर्मदा स्नान करने भी जाते हैं।

भूमि राशि पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 16 सितंबर को

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा एनआईसी के माध्यम से 16 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन के लिए भूमि राशि पोर्टल के उपयोग के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा।

जिले में अब तक 1488.6 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 13 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 65.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1488.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 854.3  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 86, श्यामपुर में 110, आष्टा में 34, जावर में 43, इछावर में 64, नसरुल्लागंज में 64, बुधनी में 56, रेहटी में 64.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1809.2, श्यामपुर में 1396, आष्टा में 1424, जावर में 1031.9, इछावर में 1456, नसरूल्लागंज में 1730, बुधनी में 1441 तथा रेहटी में 1620.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1203.2, श्यामपुर में 901, आष्टा में 799, जावर में 665.3, इछावर में 880, नसरूल्लागंज में 565.2, बुधनी में 865 तथा रेहटी में 956 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज  

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालों में लंबित तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण, लोक अदालत में किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सिविल और आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल संबंधी प्रकरण(चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व प्रकरण, दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन(मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। आम जनता से इस नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामे से कराकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

खिलाड़ियों ने चले अपने दाव और जीता मैच

संभागीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सीहोर में संभागीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिवस विभिन्न जिले के खिलाड़ियों के बीच कश्मकश भरे मूकाबले आयोजित किये गए। आयोजित मैचों में विभिन्न जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुरक्षित किया। प्रतियोगिता में 14,17 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न जिले के खिलाडियों के बीच कशमकश भरे मुकाबले आयोजित किए गए। 19 वर्ष बालिका वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों में ऐश्वर्या डेनियल भोपाल, दीक्षा मूलचंदान भोपाल, श्रुति कर्माकर भोपाल, आस्था दुबे भोपाल, शैरोन साजी भोपाल शामिल हैं। 14 वर्ष बालक वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवाश पंथी भेपाल, अनंत जोशी सीहोर काव्यांश अग्रवाल भोपाल, अथर्व तोमर भोपाल, रीवांश वैद्य भोपाल शामिल हैं। 14 वर्ष बालिका वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में माही जैन भोपाल, सयाली देशपांडे भोपाल,  स्वाती जैन भोपाल,  अनुष्का जैन भोपाल, श्रुति राठी भोपाल, 17 वर्ष बालक राज्य स्तरीय प्रतियोतगिता में सक्षम जैन, रासयेन, समर्थ रधुवंशी भोपाल, कुशाग्र श्रीवास्तव भोपाल, अयान खान भोपाल, अर्शदी रामटेके भोपाल, 17 वर्ष बालिका वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगता में परिधि श्रीवास्तव भोपाल, सुहानी जैन भोपाल, अनुमति जेटली विदिशा,  समिधा शर्मा भोपाल, हिमाक्षी देखमुख भोपाल शामिल हैं। प्रतियोगिता आयोजन में माधव सिंह यादव, संजय सिंह जादौन आशीष शर्मा, नीलू गेहलोत, हरमिंदर कौर भोपाल, महिमा शर्मा, अंकित दांगी, अभिषेक गेहलोत, दीपक चिवंडे भोपाल,  निर्मल यादव, मंडीदीप विवेक शर्मा मंडीदीप, बद्रीप्रसाद वर्मा प्रदीप नागिया ने सहयोग किया।   

05 क्लेम प्रकरणों का बैठक में हुआ समझौता

sehore news
जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा उनके विश्राम कक्ष में बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं के साथ प्रिसिटिंग बैठक में आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा के अथक प्रयासों से तृतीय मोटरदावा दुर्घटना अघिकरण के न्यायालय में विचाराधीन 05 क्लेम प्रकरणों में समझौता करवाया गया। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करवाए जाने के सम्बंध में सहमति व्यक्त की ।                             

मनरेगा योजना में पूर्ण कार्यो की सीसी जारी नहीं जारी करने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित
01 ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस 05 ग्राम पंचायतो की जांच के आदेश
ग्रामीण विकास विभाग अंतगर्त जिले में प्रचलित योजनाओं के सुगम एव सुचारू क्रियान्वयन हेतु दृढ़संकल्पित, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा द्वारा गुरूवार को जनपद पंचायत इछावर के ग्राम पंचायत आर्या में क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में क्रियान्वयित की जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं के लक्ष्य और उनके विरूद्व अर्जित प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर, ग्राम पंचायत गादिया, खैरी, नयापुरा, रामदासी एवं जमोनिया परिहार  की जांच के आदेष दिए गये। ग्राम पंचायत गादिया में  मनरेगा अंतगर्त वर्ष 16-17 से 17-18 तक किये गये कूप निर्माण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने को गंभीर लापरवाही मानते हुए मौके पर ही ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया । इसी प्रकार ग्राम पंचायत दुदलई एवं कुंडीखाल में वर्ष 16-17 में प्रधान मंत्री आवास योजना अंतगर्त मजदूरी भुगतान में लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण प्रगति बाधित होने पर संबंधित ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस दिए गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत कर्मियों की सराहना करते हुए श्री विश्वकर्मा द्वारा पुनः मैदानी अमले को कार्य के प्रति इमानदारी बरतने अन्यथा कार्यवाही हेतु तैयार रहने की चेतावनी दी गयी। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
मैदानी अमले को व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिए आवश्यक निर्देश
sehore news
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा बुदनी क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों नोनभेंट, सोमलबाड़ा, जहांनपुर, चांचमउ का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का आंकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री विश्वकर्मा ने ग्रामीणजनों से चर्चा की तथा ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को बाढ़ की स्थिति की सतत निगरानी करने एवं आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होने बाद्राभान, जैत, शाहगंज, नांदनेर एवं बुदनी के नर्मदा घाटों पर गणेश विसर्जन व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित शासकीय अमले को विसर्जन के दौरान हादसों को रोकने हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया। श्री विश्वकर्मा के दौरे के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री धमेन्द्र यादव एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

सीएम हेल्पलाइन पर गलत निराकरण दर्ज करने पर एपीओ और पंचायत इंस्पेक्टर को नोटिस

सीएम हेल्प लाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों पर,समय पर कार्यवाही न करने एवं गलत निराकरण दर्ज करने वाले कर्मचारियों के प्रति सीईओ जिला पंचायत द्वारा सख्त रूख अपनाया गया है। ज्ञातव्य है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर षिकायतों के निराकरण हेतु 04 स्तरीय व्यवस्था है इस व्यवस्था के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतगर्त प्राप्त होने वाली षिकायतों को निराकरण हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को स्तर-1 पर प्रेषित की जाती है जहां पर जनपद पंचायत द्वारा षिकायत का निराकरण दर्ज किया जाता है। यदि शिकायतकर्ता स्तर-1 पर दर्ज निराकरण से संतुष्ट नहीं होता है तो षिकायत उच्च स्तर पर प्रेषित की जाती है। शासन की मंशा अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण प्रथम स्तर पर ही किया जाना चाहिए केवल वह षिकाएतें जिनका निराकरण प्रथम स्तर से संभव न हो उन्हें ही उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाना चाहिए। परंतु जनपद पंचायत के कतिपय कर्मचारियों द्वारा प्राप्त षिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती गई। विगत अगस्त माह में जनपद पंचायत आष्टा में प्रधान मंत्री आवास योजना में मनरेगा मजदूरी संबंधी शिकायत पर योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा षिकायत को निराकृत न करने एवं शिकायत को कार्यक्षेत्र से बाहर होने संबंधी निराकरण दर्ज कराने,  ग्राम पंचायत नवरंगपुर में सचिव द्वारा सूचना के अधिकार अंतगर्त जानकारी न दिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाये जनपद पंचायत आष्टा के पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा शिकायत को कार्य क्षेत्र से बाहर होने संबंधी जवाब पोर्टल पर दर्ज किया कराने  ,तथा जनपद पंचायत इछावर के पंचायत इंस्पेक्टर को दर्ज शिकायत का निराकरण न करने के कारण, सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गये हैं। सीएम हेल्प लाइन पर प्राप्त शिकायतों का पंचायत स्तर पर निराकरण न करने के कारण जनपद इछावर की ग्राम पंचायत बलोंडिया के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, जनपद आष्टा की ग्राम पंचायत मुरावर के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत नोगांव के सरपंच एवं सचिव को भी नोटिस जारी किये गये। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की गई भ्रष्टाचार संबधि शिकायत का संज्ञान लेते हुए हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्सीय जांच दल गठित कर 02 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गये है। श्री विश्वकर्मा द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त योजना प्रभारियों एवं सहायक कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की समझाईश  देते हुए चेताया गया है कि यदि भविष्य में भी किसी कर्मचारी द्वारा शिकायतों के निराकरण एवं पोर्टल पर जबाव देने में लापरवाही परिलक्षित हुई तो संबंधितों पर कडी़ कार्यवाही की जावेगी।

निर्माण कार्यो में लापरवाही, 04 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
10 ग्राम रोजगार सहायकों ,01 सबइंजीनियर को शो-काज नोटिस  
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सीहोर जनपद पंचायत क्षेत्रअंतगर्त चांदबढ़, बरखेड़ाहसन, हिनौती एवं चरनाल क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा ग्राम पंचायत सभाकक्ष बरखेडा हसन एवं हिनौती में की गई। क्लस्टर स्तर पर ही आयोजित इन समीक्षा बैठकों में सीइओ जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एंव क्लस्टर प्रभारी पीसीओं तथा संबधित उपयंत्री से योजनाओं के समयबद्व क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता नियंत्रण की वन टू वन समीक्षा की गई। अलग अलग क्लस्टर में आयोतिज इन मैराथन समीक्षा बैठकों में मनरेगा योजना में लेबर नियोजन, पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यों की सी सी जारी न होने जैसे तथ्य प्रकाश में आने पर सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत भानुपुरा, बरखेड़ाहसन, बमूलिया दोराहा, चरनाल, हसनपुर तिनोनिया, पडियाला, पीलूखेड़ी, दौलतपुरा, एवं हिनौति के ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटस जारी करने के निर्देष दिए गये जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त जारी होने के 45 दिन बाद भी हितग्राही को द्वितिय किस्त का जियोटेग न करने, तृतीय किस्त के बाद भी आवास निर्माण पूर्ण न होने,  मनरेगा अंतगर्त लेबर नियोजन एवं कार्यों की धीमी प्रगति तथा पंचायत अंतगर्त प्रगतिरत अन्य निर्माण कार्यो में लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत बांसिया, लोधीपुरा, पडियाला, एवं हिनौती के सचिव को मौके पर ही निलंबित किया गया जबकि ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । निर्माण कार्यो में वित्तिय अनियमितताओं की बात सामने आने पर ग्राम पंचायत लोधीपुरा, मुगावली दोराहा, मगरदा, हसनपुर तिनोनिया, पडियाला, शाहजहांपुर एवं हिनौती की जांच तीन सदस्सीय जांच दल से कराने के निर्देश दिए गये। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना में चरनाल क्लस्टर में  लक्ष्य के विरूद्व अत्यंत धीमी प्रगति तथा मनरेगा योजना अंतगर्त लापरवाही परीलक्षित होने पर क्लस्टर के उपयंत्री को भी शो काज नाटिस जारी किया गया है। समीक्षा बैठक में उपस्थित मैदानी अमले को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी का प्रयास होना चाहिए की पात्र  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर एवं बिना किसी परेशानी के मिले तथा ग्राम में होने वाले सभी निर्माण कार्य गुण्वत्ता पूर्ण तथा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हों। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि  किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आयेगी तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: