सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर

पौषण आहार के तहत हुई फेंसी ड्रेस स्पर्धा 

sehore news
सीहेार। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना  शहरी सेंक्टर मंडी में राष्ट्रीय पौषण आहार के तहत फेंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वार्ड २२ की केंद्र क्रमांक ४५ आगनंवाड़ी केंद्र पर किया रखा गया। कार्यक्रम के दैारान हितग्राहियों को सेंक्टर सुपर वाईजर सीमा शर्मा के द्वारा उचित पौषण का महत्व समझाया गया। बताया गया। कार्यक्रम में इसीर्सी कोडिनेटर प्रतिभा वंशकार सलोनी लोधी, काव्यश्री, रेखा राठौर, रचना ठाकुर, प्रीति शर्मा, दुर्गा अहिरवार, सुनीता विश्वकर्मा, ममता मेवाड़ा, अन्जू अहिरवार, पुष्पा रेकवार आदि कार्यक्रम में मौजूद थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत हुआ पात्र हितग्रहियों का चयन 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत नगर परिषद इछावर एवं नगर परिषद नसरुल्लागंज में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों द्वारा योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में से पात्र हितग्राहियों का सत्यापन किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद इछावर द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक में चतुर्थ चरण में सर्वेक्षण पश्चात किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)इछावर के सत्यापन पश्चात 787 पात्र हिग्राहियों का चयन किया गया। इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरगपरिषद नसरुल्लागंज द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक में निकाय द्वारा कुल 876 हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी नसरुलागंज के सत्यापन उपरांत 482 पात्र हितग्राहियों का चयन किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार किसी भी हितग्राही की पात्रता के संबंध में आपत्ति को निराकरण एवं गलत हितग्राही के चयन की संपूर्ण जिम्मेदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी/परिषद की होगी।

नसरुल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी  

नगर परिषद नसरुल्लागंज को प्रधानमंत्री आवास योजना के 768 नवीन हितग्राहियों की सूची प्रेषित की गई थी, जिसका सत्यापन नहीं होने के कारण हितग्राहियों को आवास योजना अन्तर्गत किस्तों की आवंटन राशि प्राप्त नहीं होने के कारण हितग्राहियों को आवास निर्माण किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पा रही है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री के.के.रावत को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री योजना अन्तर्गत 768 हितग्राहियों की सर्वे सूची तत्काल सत्यापन कर कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चत करें।  

डेंगू से बचने के लिए जिलेवासियों से कलेक्टर ने की अपील 

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने डेंगू से बचने के लिए से जिलेवासियों को सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले 10 हफ्ते तक हर रविवार को 10 बजे 10 मिनिटि तक अपने घर को चैक करें, देखें कि कहीं आपके घर और आसपास डेंगू का मच्छर तो नहीं पनप रहा है। डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में पनपता है, साफ पानी के बर्तन यदि खुले हैं और उसके पानी को बदलकर साफ न किया जाए तो डेंगू के मच्छर के लार्वा उसमें पनपते हैं एवं वे 8-9 दिनों में मच्छर में बदल जाते हैं। पानी बदलने एवं बर्तनों को साफ कर देने पर मच्छर के अंडे, लार्वा, प्युपा नष्‍ट हो जाते हैं। कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि अपने घर के साथ, गमले, कूलर, टंकियां आदि हर छोटी से छोटी जगह को चैक करें कि साफ पानी जमा तो नहीं है, अपने घर को चैक करने के बाद सुनिश्चत करें कि पड़ोसियों ने भी चैकिंग कर ली है। आप सभी के द्वारा स्वच्छता के लिए उठाया गया यह छोटा कदम हमें डेंगू, चिकुनगुनिया, जिका जैसी घातक जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखेगा।

जिले में अब तक 1585 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 19 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1585 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 855  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 2, इछावर में 3, नसरुल्लागंज में 2, बुधनी में 3, रेहटी में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि श्यामपुर, आष्टा एवं जावर में वर्षा की स्थिति शून्य दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1880, श्यामपुर में 1463, आष्टा में 1555, जावर में 1185.2, इछावर में 1576, नसरूल्लागंज में 1846, बुधनी में 1473 तथा रेहटी में 1701.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1203.2, श्यामपुर में 901, आष्टा में 804, जावर में 665.3, इछावर में 880, नसरूल्लागंज में 565.2, बुधनी में 865 तथा रेहटी में 956 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 23 सितंबर को  

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 23 सितंबर को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मरेठा द्वारा परफामेंस ग्रांट वर्ष 2019-20 में प्राप्त राशि अनुसार प्रस्तावों के अनुमोदन पर चर्चा, कृषि, विद्युत, स्वास्थ्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। समस्त समिति सदस्य बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

जिला पंचायत के परियोजना अधिकारियों ने की ग्राम पंचायतों की जांच 

sehore news
ग्राम पंचायतों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त शिकायतों पर निरंतर सक्रीयता दिखाई जाकर उनकी त्वरीत जांच कराई जा रही है।  इसी कढ़ी में सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत मुख्तार नगर के सरपंच एवं सचिव के विरूद्व सीसी रोड़ निर्माण में भ्रष्टाचार एवं गवन की शिकायत की जांच जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय ने ग्राम पंचायत मुख्तार नगर पहुंचकर की। इसी प्रकार परियोजना अधिकारी मनरेगा सुश्री किरण बारसे ने ग्राम पंचायत लोधीपुरा, मानपुरा एवं हसनपुर तिनोतिया तथा लेखाधिकारी श्रीमति संगीता कन्नौजिया ने ग्राम पंचायत पीलूखेड़ी में प्रगतिरत निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं वित्तीय दस्तावेजों की जांच की। यह सभी अधिकारी आगामी 02 दिवस में जांच रिपोर्ट सीईओं जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे।  

ब्लाक स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23 सितंबर को  

प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपालब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत निरामयम योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया था। योजना के अंतर्गत 1413 पैकेज चिन्हित हैं जिसमें से 472 का उपचार पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों में किया जा रहा है वहीं 941 पैकेज का लाभ शासकीय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालय दोनों ही तरह की संस्थाओं में लिया जा सकता है।  जिले में जिला चिकित्सालय सीहोर सिविल अस्पताल आष्टा, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सामुदायिक स्वा.केन्द्र लाड़कुई, सामु.स्वा.केन्द्र दोराहा, सामु.स्वा.केन्द्र रेहटी एवं सामु.स्वा.केन्द्र बिल्किसगंज पैकेज के लिए पंजीकृत है। जिले में 3 लाख 28 हजार 356 हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए  जा चुके हैं। ये कार्ड नजदीकी कामन सर्विस सेंटर्स से नाममात्र के निर्धारित शुल्क पर बनवाए जा सकते है। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट उपरोक्त में से कोई एक जरूरी है तथा आवश्यक दस्तावेज ना होने पर हितग्राही का जन्मप्रमाण आवश्यक है। समग्र आईडी गोल्डन कार्ड बनाने हेतु अनिवार्य है। योजना के तहत जिले के 7 हजार 431 हितग्राही लाभान्वित हुए है। जिनमें से शासकीय चिकित्सालयों में 4663 तथा निजी चिकित्सालयों में 2768 हितग्राहियों ने योजना का लाभ लिया  हैं। योजना के अंतर्गत हितग्राही कामन सर्विस सेंटर्स पर पहुंचकर गोल्डर कार्ड बनवा सकते हैं। योजना के एक वर्ष पूरे होने पर 23 सितंबर 2019 को जिला एवं ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है योजना के प्रचार-प्रसार के लिए  जिला एवं ब्लाक स्तर पर  जनजागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।  आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश की हेल्पलाइन 1800-233-2085 राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 14555 राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 अथवा 181 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: