जमशेदपुर :आर्यावर्त संवाददाता, पोटका थाना में आज पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक रूप से मनाने पर चर्चा किया गया। बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार हमे शांति और भाईचारे का संदेश देते है । सभी को मिलजुल कर त्योहार मनाना है । दुर्गा पूजा बड़ा आयोजन होता है, जिसे सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना है । पोटका थाना क्षेत्र में 11 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है । सभी कमेटी से अपील है कि वह पूजा को लेकर जो भी निर्देश है उसका पालन करें । पंडाल में सुरक्षा का पूरा ध्यान दें, इसके तहत बिजली का वैध कनेक्शन लें, सीसीटीवी कैमरा लगायें, सभी जगह में एक्टिव और साफ-सुथरा चरित्रवाले वॉलंटियर रखें, अश्लिल या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाले गाना नहीं बजायें । किसी तरह का मामला हो तो तत्काल प्रशासन का सहयोग लें और शांति बनाये रखें । थाना प्रभारी अशोक राम द्वारा सभी से शांतिपूर्वक पूजा मनाने का अपील किया गया। बैठक में मुखिया पानो सरदार, मुखिया सावित्री सरदार, एसआई अमीत कुमार, विजय रजक, पूजा कमेटी के मनोज राम, शंकर मुंडा, कार्तिक दास, चंदन मंडल, उत्तम भकत, भोल्टू झा, कृष्णा गोप, हरेमोहन गोप, रमेश महतो, बलराम सिंह, गणपति दास, हाराधन मुंडा, मधुसुदन भट्टाचार्य, रोहितोष साहु, अवनी महतो, जयदेव भकत, विकास भकत, विश्वजीत गोप, सोमेन कुमार भकत, सत्यनारायण मदिना, सुनील दास आदि उपस्थित थे
मंगलवार, 24 सितंबर 2019

Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : प्रखंड- पोटका: शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील
जमशेदपुर : प्रखंड- पोटका: शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें