विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 सितंबर

पर्यूषण पर्व के समापन पर तपस्वियों का किया सम्मान

vidisha news
विदिषा,। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व में मन, वचन, कर्म को एकाग्र कर ध्यान से मिलने से शारीरिक क्रिया निर्मल होती है। पर्यूषण पर्व में दूसरों की त्रुटियों को भूल जाना एवं क्षमा ग्रहण करना प्रमुख कर्तव्य है। क्षमा जो ग्रहण करते है उनका जीवन अमृतमय होता है। उक्त विचार जैन श्वेताम्बर समाज के पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर आयोजित क्षमावाणी पर्व एवं तपस्वियों के सम्मान समारोह में पूज्य हर्ष वंदना महाराज साहब ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि तपस्या कर शरीर को कष्ट देना शूरवीरता है। तपस्या से कर्मो की निर्झरा होती है। मानव बनने के लिए जीवन में तयाग आवष्यक है। इस अवसर पर अचल गच्छ कच्छी जैन संघ ने उषा बेन जालौरी, राखी नवीन सांवला, हर्षा नरेष सावला, भावना मनीष गड़ा, अक्षत सावला, अक्षिता सावला, सुभाष भंडारी एडवोकेट, सुंदरबाई भंडारी, झूली संदीप गांदिया, ज्योति खुषाल शाह, रश्मि गिरीष सावला आदि आठ से अधिक उपवास, सिद्वी तप, निगोद तप, करने वाले तपस्वियों का सम्मान किया गया। तपस्वियों के सम्मान एवं अनुमोदना हेतु श्रीजी के साथ चल समारोह निकाला गया, जिसमें महिलाऐं द्वारा गुजराती गरबे की प्रस्तुति दी गई। पूज्य महाप्रज्ञा साहब जी की निश्रा में श्रीजी को अतुल सावला परिवार द्वारा विराजित किया गया। प्रातः मंदिर के पट खोलने का लाभ लोकेष मुलजी नागड़ा परिवार को प्राप्त हुआ। चल समारोह में राघवजी भाई, ज्योति शाह, राजेष जालौरी, त्रिलोक सांवला, विषन सावला, अतुल शाह, विनोद शाह, हंसमुख शाह, धमेन्द्र शाह, दीपेष शाह, अमृतलाल शाह, किषोर शाह, रतीलाल भाई सहित भोपाल, गंजबासौदा, गुलाबगंज आदि स्थानों के समाजजन उपस्थित थे। संचालन अतुल शाह हाईलैंस ने किया। 

शिक्षकों का सम्मान आज

शिक्षक दिवस पांच सितम्बर को विदिशा जिला मुख्यालय पर शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम लैण्डमार्क गार्डन में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, शिक्षिकाओं के अलावा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। 

बीएलबीसी बैठकों का संशोधित कार्यक्रम

लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि विकासखण्ड स्तरों पर बैंकर्स समिति बीएलबीसी की बैठकों के आयोजन संबंधी पूर्व जारी कार्यक्रम में संशोधन किय गया है अब जारी नवीन तिथियों के अनुसार बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली उक्त बैठक नियत तिथि को संबंधित जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। सितम्बर माह की तिथियों में आयोजित होने वाली बैठकों की जानकारी इस प्रकार से है पांच को विदिशा, छह को कुरवाई में, दस को ग्यारसपुर में, 11 को लटेरी में, 13 को नटेरन में तथा 18 सितम्बर को बीएलबीसी की बैठक बासौदा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से आहूत की गई है। ज्ञातव्य हो कि सिरोंज जनपद पंचायत में उपरोक्त बैठक आज चार सितम्बर को सम्पन्न हुई है।

शुद्व के लिए युद्व  खाद्य पदार्थो का हर रोज दो-दो सेम्पल लेने के निर्देश

प्रदेशयापी शुद्व के लिए युद्व, साथ आएं मिलावट खोरो को जड़ से मिटाएं की कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने राजस्व अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्य पदार्थो में की जाने वाली मिलावट के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर हर रोज कम से कम दो-दो प्रकरण अनिवार्य रूप से सेम्पल के लिए जाएं और अब तक जिन प्रकरणों में परीक्षण के दौरान मिलावट होने के साक्ष्य पाए गए है उन संचालकों, संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

कार्यभार ग्रहण

विदिशा में प्राचार्य डाइट के पद पर श्री अतुल कुमार मोदगिल ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री मोदगिल का मोबाइल नम्बर 8770193138 है।

पांच प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पांच प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के प्रतिवेदन पर जिन पांच प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। उनमें अनावेदक विजय दांगी उर्फ सेठू पिता रामदास दांगी उम्र 25 वर्ष निवासी इकोदिया थाना गुलाबगंज, अनावेदक अंकित पुत्र बालाराम राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी बेहलोट थाना शहर बासौदा तथा अनावेदक सुरेश पुत्र इमरत प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मनेशा थाना पठारी एवं अनावेदक अर्जन सिंह पुत्र हरनाम सिंह कुशवाह निवासी हाजीपुर थाना सिरोंज एवं अनावेदक नसीम खां पुत्र जरदार खां उम्र 30 वर्ष निवासी मिर्जापथ सिरोंज थाना सिरोंज सहित पूर्व उल्लेखितों के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ है। पांचो अनावेदक विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से क्रमशः एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किये गए है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत नटेरन तहसील के ग्राम बूधौर के श्री शेर सिंह अहिरवार की फसल में पानी देने का कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती रचनाबाई को चार लाख रूपए की एवं अंत्येष्टि अनुदान चार हजार रूपए इस प्रकार कुल राशि चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पीपलखेडी निवासी श्री नीलू मालवीय की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक के पिता श्री मुन्नालाल मालवीय को  25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।

जिले में 1170.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा जिले में एक जून से लेकर अब तक 1170.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 758.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी।  जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर बुधवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि चार अगस्त की प्रातः आठ बजे रिकार्ड की गई वर्षा अनुसार 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  चार सितम्बर को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 29 मिमी, बासौदा में 4.2 मिमी, कुरवाई में 20 मिमी, सिरोंज में 132 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर और गुलाबगंज तहसील में क्रमशः दो-दो मिमी तथा नटेरन तहसील में सात मिमी वर्षा दर्ज की गई है। है। 

कोई टिप्पणी नहीं: