हर कश्मीरी पत्थरबाज या आतंकी नहीं : इल्तिजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

हर कश्मीरी पत्थरबाज या आतंकी नहीं : इल्तिजा

we-are-not-terorist-iltiza
मुंबई, 20 सितंबर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने राज्य में अपनी मां और अन्य नेताओं को एहतियातन हिरासत में रखने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इल्तिजा ने यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा कि यह धारणा बनाना गलत है कि हर कश्मीरी पत्थरबाज या आतंकवादी है। उन्होंने कहा, ‘‘हर कश्मीरी पत्थरबाज नहीं है। हम भी अन्य लोगों की तरह आकांक्षाएं रखते हैं।’’  इल्तिजा ने इस तरह के दावों का भी खंडन किया कि कश्मीर में इतने साल तक राजनीतिक वंशवाद ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार कुछ वंशों द्वारा कश्मीर को बर्बाद करने के विमर्श को शुरू कराती है क्योंकि इससे उसका मकसद हल होता है।’’  कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेशनल कान्फ्रेंस के नेताओं फारूक अब्दुल्ला तथा उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेता भी हिरासत में हैं। पिछले महीने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद उन्हें नजरबंद किया गया था। इल्तिजा ने कहा, ‘‘हम भीड़ द्वारा हत्या की बात सुनते हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि लिंचिंग की इन घटनाओं पर कितने लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।’’  उन्होंने कहा कि हरियाणा को ‘रेप कैपिटल’ कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप सभी हरियाणवी लोगों को नजरबंद करने जा रहे हैं क्योंकि वे बलात्कारी हो सकते हैं।’’

कोई टिप्पणी नहीं: