गांधी की 150वीं जयंती पर विधानसभा का 36 घंटे का सत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

गांधी की 150वीं जयंती पर विधानसभा का 36 घंटे का सत्र

36-hours-session-in-up-assembly
लखनऊ 01 अक्तूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कल 2 अक्तूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जो लगातार 36 घंटे तक चलेगा । विषेष सत्र में राज्य सरकार अपने काम गिनायेगी तो विपक्ष सरकार की कथित नाकामी को सामने रखेगा । सरकार ने सभी विभागों को अपने काम का ब्योरा तैयार कर संबंधित विभाग के मंत्री को पूरी तैयारी से आने को कहा है । इस विषेष सत्र में गरीबी,भूखमरी,स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी । दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि गांधी को आंकड़ों से नहीं समझा जा सकता । सरकार तो आंकड़ेे पेश करेगी और चर्चा भी उसी पर ही होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: