बापू की 150 वीं जयंती पर भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा शुरु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

बापू की 150 वीं जयंती पर भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा शुरु

bjp-sankalp-yatra-starts
नयी दिल्ली दो अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान के मद्देनजर लोगों से प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। श्री शाह ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के हैदरपुर रामलीला मैदान से भाजपा की ‘ गांधी संकल्प यात्रा ’ की शुरुआत करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे वातावरण और स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने लोगों से गांधी जयंती के दिन प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करने का प्रण लेने का अनुरोध किया । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने की मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया है । इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जिम्मेदारी देश की जनता और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पर है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य और वातावरण के लिए भी हानिकारक है। इससे जानवरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हम प्लास्टिक के थैले का उपयोग न करने का प्रण लें। प्रदूषण मुक्त स्वच्छ भारत के निर्माण में हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: