स्थानीय कश्मीरियों से भी बात करें यूरोपीय शिष्टमंडल: महबूबा मुफ्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

स्थानीय कश्मीरियों से भी बात करें यूरोपीय शिष्टमंडल: महबूबा मुफ्ती

deligates-must-meet-locals-mahbooba-mufti
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुलस्ड डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्य के दौरे पर आने वाले यूरोपीय संघ की संसद के सदस्यों को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलना चाहिए।यूरोपीय संसद का एक शिष्टमंडल भारत की यात्रा पर आया हुआ है और वह मंगलवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जायेगा। शिष्टमंडल के सदस्यों ने आज पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।पीडीपी नेता ने इस पर टि्ववट किया , “ आशा है कि उन्हें (शिष्टमंडल के सदस्यों को) लोगों , स्थानीय मीडिया , डाक्टरों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मिलने का भी मौका मिलेगा। ”उन्होंने कहा , “ कश्मीर और दुनिया के बीच लोहे का पर्दा उठाये जाने की जरूरत है और भारत सरकार को जम्मू कश्मीर को संकट में धकेलने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ”मोदी सरकार द्वारा गत 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राज्य के दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद किसी विदेशी शिष्टमंडल की वहां की यह पहली यात्रा है।श्री मोदी ने शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों की उनकी यात्रा सार्थक रहेगी। जम्मू कश्मीर की यात्रा से शिष्टमंडल काे लद्दाख सहित समूचे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जानकारी मिलेगी और इस बारे में उनकी समझ बढेगी। साथ ही शिष्टमंडल को क्षेत्र में विकास तथा शासन के बारे में सही तस्वीर भी देखने का मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: