मधुबनी : राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

मधुबनी : राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

dm-madhubani-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक का नियोजन पत्र एवं एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डी.आर.डी.ए. सभागार, मधुबनी में किया गया।  इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), मधुबनी, श्री प्रमोद कुमार(यूनिसेफ), श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी(केयर इंडिया) समेत सभी चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं तथा किशोरी बच्चियों में खान-पान, स्वास्थ्य, कुपोषण को दूर भगाने इत्यादि के बारे में अधिक-से-जागरूकता लाने आदि का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक का नियोजन किया गया है।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियेां को अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी एवं जवावदेही तथा तत्परता के साथ करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ एवं सभी अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता के आधार पर चयनित हुए है। प्रखंड परियोजना सहायक के पद पर चयनित तनवीर आलम, प्रभाकर आजाद, संतोष कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार झा, मो0 मैमून रासिद, शिशु सिन्हा, राम नंदन राय, स्वेता रंजना, आलोक कुमार चैधरी, प्रशांत गौरव, पूनम कुमारी, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, मास्टर प्रिंस, अराधना कुमारी, पूनम कुमारी, अश्विनी कुमार, तनु प्रिया, शिव शंकर, अर्चना कुमारी, अर्पना कुमारी को जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा चयन पत्र दिया गया। वहीं प्रखंड परियोजना सहायक के पद पर चयनित चंदन कुमार साह, मो0 मैमुन राशिद, अजय शंकर, श्यामानंद तिवारी, ललन कुमार, नसीम अहमद, मधुलिका कुमारी, भारती कुमारी, मनु कुमार पंडित, मास्टर शरीफ, भारती कुमारी, शिव शंकर, नेहा कुमारी झा, मोनिका कुमारी, अर्चना कुमारी, रेखा यादव, ज्योति कुमारी, गुंजा कुमारी, सत्यम कुमार ठाकुर, सतीश शर्मा आदि को भी जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा चयन पत्र दिया गया।  सभी अभ्यर्थी दीपावली के अवसर पर चयन पत्र मिलने से काफी खुश थे। कुछ अभ्यर्थी दोनों पदों पर चयनित हुए है, उनके द्वारा एक पद पर रहने से सम्बंधित आवेदन दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: